मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र से पंकज बैरागी को लोकसभा प्रत्याशी बनाने की मांग

//////////////////////////////////
सुवासरा -सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 के युवा तुर्क वह 25 से 30 सालों से कांग्रेस की सेवाएं कांग्रेस पार्टी को देते आ रहे हैं वही चाहे गर्मी हो चाहे बारिश हो चाहे सर्दी हो निरंतर पार्टी की सेवा करने के लिए हर समय सक्रिय रहते हैं वही जब मार्केट में मोबाइल और आनलाइन जमाना नहीं था तब से लेकर वह कांग्रेस पार्टी चाहे जन्म जयंती हो या पुण्यतिथि हो चाहे धरना आंदोलन हो ऐसी समय में वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास कांग्रेस पार्टी का एजेंडा लेकर घर-घर पहुंचते थे वहीं कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए हर समय कार्य करते थे ऐसे भाई पंकज बैरागी का जिक्र बार-बार लोकसभा प्रत्याशी बनाने का चल रहा है वही निश्चित तौर पर अगर हाई कमान उन पर विचार करें तो निश्चित तौर पर मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र पर पंकज बैरागी की पकड़ जड़ों से बनी हुई है और पूरे संसदीय क्षेत्र में छोटे से बड़ा नेता एकऐसी स्थिति में भाई पंकज बैरागी को लोकसभा प्रत्याशी बनाया जाने की इच्छा रखता है तो निश्चित तौर पर कांग्रेस की यह सेट आसानी से झोली में डाल सकते हैं वही वह समाजसेवी के रूप में भी हर समय कार्य कर रहे हैं वही और भी कई धार्मिक कार्यों में वह बढ़ चढ़कर कार्य करते हैं वहीं हर समय हर व्यक्ति के साथ खड़े रहते हैं चाहे रात को उनके दरवाजे पर 2:00 बजे भी कोई जाता है तो निश्चित तौर पर वह हर समयखड़े रहते हैं ऐसे व्यक्ति को अगर पार्टी चुनाव लड़ाती है तो निश्चित तौर पर विपक्ष के प्रत्याशी को टक्कर दे सकते हैं