29 अगस्त को ग्राम पटेलो की बैठक नीमच में

राजू पटेल
कुकड़ेश्वर- मध्य प्रदेश आदर्श ग्रामीण राजस्व खानदानी वसूली पटेल संघ की बैठक संपन्न होगी दिनांक 29 अगस्त गुरुवार को नीमच में स्थान चोरडिया अस्पताल के पास हाल में समय 11:00 बजे नीमच जिले के समस्त खानदानी ग्राम वसूली पटेलो को सूचित किया जाता है कि आवश्यक बैठक नीमच जिले मे रखी गई है जिसमें नीमच जिले के समस्त ग्राम खानदानी पटेल बैठक में पहुंचे बैठक में मुख्य रूप से मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश चुमली कार्यकारिअध्यक्ष प्रीतम सिंह जी प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष राजेश पाटीदार सभी लोग मौजूद रहेंगे पटेल संग प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश चुमली जी के आदेशाअनुसार नीमच जिले के सभी पटेलो से अपील की है कि अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर बैठक में पहुंचे जहां आपकी आवश्यक फॉर्म भी भरे जाएंगे अपनी मांगे मोदी गारंटी योजना के अंदर ले ली गई है इसको लेकर बड़े रूप से प्लान बनाना है अतः आवश्यक रूप से सभी पटेल पहुंचे