योजनागरोठमंदसौर जिला

गरोठ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 18 जोड़े का विवाह हुआ संपन्न

**************************
गरोठ । मुख्यमंत्री कन्या विवाह निशुल्क योजना अंतर्गत 10 मई बुधवार को जनपद पंचायत परिसर गरोठ में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 18 नवविवाहित जोड़ो का विधि विधान के साथ गायत्री परिवार द्वारा मंत्रो के साथ विवाह संपन्न कराया गया ।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री देवी लाल धाकड़ के द्वारा शुभारंभ किया गया ।
मंच पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंतर कुंवर चौहान भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र जेन मुकेश काला नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री उमराव सिंह चौहान जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनुप्रिया विनीत यादव जिला पंचायत सदस्य प्रितिनिधि श्याम सिंह चौहान पूर्व जनपद अध्यक्ष तूफान सिंह सिसोदिया मंडल महामंत्री विनोद ग्वाला सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी जनपद सदस्य मनीष पाटीदार श्रीमती हेमलता गोड़ राहुल पाटीदार आदि उपस्थित थे ।
अतिथियों के द्वारा नवविवाहित वर वधु को बधाई देकर उनके जीवन में खुशियां बनी रहे ऐसा उन्हें आशीर्वचन दिया गया ।
नव विवाहित वर वधुओ को प्रत्येक पात्र कन्या को 49000 हजार रुपए के स्वीकृति आदेश दिए गए साथ ही उन्हें उपहार दिए गए । स्नेह भोज हुआ ।
दूल्हा दुल्हनों की बैंड बाजों के साथ जनपद पंचायत कार्यालय से महाराणा प्रताप चौराहे तक बेंड बाजो के साथ बिंदोली निकाली गई जिसका नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया एवं पार्षदों के द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर जनपद सदस्य गण सरपंच एवं ग्रामीण जन सचिव आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जयंत उपाध्याय के द्वारा किया गया आभार जनपद सीईओ धर्मेंद्र यादव के द्वारा माना गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}