गरोठमंदसौर जिला
गरोठ में पांच दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन 13 दिसम्बर से

आर्य जगत की ख्याति प्राप्त अंजली आर्या के मुखारविन्द से होगी कथा
मन्दसौर। महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष्य में गरोठ के छत्री चौक, पीपलवाली गली (रामपुरा दरवाजा) पर दिनांक 13 से 17 दिसम्बर 2023 तक प्रतिदिन रात्रि 7 से 10 बजे तक आर्य जगत की ख्याति प्राप्त सुश्री अंजली आर्या (करनाल हरियाणा) के मुखारविन्द से संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज मंदसौर के अध्यक्ष मधुसुदन आर्य ने बताया कि संस्कृति, सनातन धर्म एवं राष्ट्र रक्ष्ज्ञा के लिये संस्कारों के निर्माण हेतु पांच दिवसीय कथा की ज्ञान गंगा गरोठ में बहेगी। इस कथा में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था गरोठ में की गई है। आपने सभी धर्मालुजनों से कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की है।
उक्त जानकारी देते हुए आर्य समाज मंदसौर के अध्यक्ष मधुसुदन आर्य ने बताया कि संस्कृति, सनातन धर्म एवं राष्ट्र रक्ष्ज्ञा के लिये संस्कारों के निर्माण हेतु पांच दिवसीय कथा की ज्ञान गंगा गरोठ में बहेगी। इस कथा में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिये ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था गरोठ में की गई है। आपने सभी धर्मालुजनों से कथा श्रवण का लाभ लेने की अपील की है।