मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 10 मई 2023

कमलनाथजी की सरकार बनते ही 15 सौ रूपया प्रतिमाह और 500 रूपये में गैस  सिलेण्डर महिलाओ को उपलब्ध होगा-श्री जैन
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नारी सम्मान योजना का मंदसौर में हुआ शुभारंभ, पंजीयन फार्म भरवाये
मंदसौर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश के भावी मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथजी की अति महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना नारी सम्मान योजना का मंदसौर में शुभारंभ किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन, पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, जिला कांग्रेस संगठन मंत्री श्री राजेश रघुवंशी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, शहर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्री अंबालाल हिंगोरिया, श्री सलीम खान, नपा नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने पत्रकारो के समक्ष नारी सम्मान योजना के पंजीयन फार्म का विमोचन किया। इस दौरान उपस्थित मातृ  शक्ति के फार्म भरकर योजना का औपचारिक शुभारंभ किया।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने नारी सम्मान योजना के जानकारी पत्रकारो के समक्ष रखते हुये कहा कि सबसे पहले हम हनुमान भक्त श्री कमलनाथजी का आभार व्यक्त करते है कि आज उन्होनें छिंदवाडा के परासिया में उन्होनेें नारी सम्मान योजना का शुभारंभ किया। हमारी प्रदेश में सरकार बनते ही इस योजना के तहत महिलाओ को 1500 रूपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता और पांच सौ रूपये मे रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जायेगा। इस तरह से एक तरफ कांग्रेस सरकार महिलाओ को सालाना 18 हजार रूपये देगी तो दूसरी तरफ मौजुदा किमतो पर हर सिलेण्डर पर महिलाओ को 600 रूपये से अधिक की बचत होगी। यानि सालाना लगभग 25 हजार रूपये की बचत होगी।
हर आवश्वयक वस्तु एवं सेवा के दाम बढे-
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री जैन ने कहा कि आज की स्थिति देखिये तो दूध के दाम एक साल में 30 प्रतिशत, देशी घी के दाम 25 प्रतिशत, बिजली की किमते 200 प्रतिशत अधिक, डिजल के दाम 60 प्रतिशत अधिक, खाने पीने की वस्तुये 100 प्रतिशत से अधिक महंगी हो चुकी है। बच्चो की पढाई की फिस हो, भवन निर्माण सामग्री हो, कपडो की किमते हो, मोबाईल रिचार्ज की किमत हो, हर चीज की किमते आसमान छू रही है। महंगाई का सबसे ज्यादा असर महिलाओ को झेलना पडता है। कोई भी भारतीय नारी खुद भले ही भूखी सो जाये लेकिन अपने परिवार और संतान को भूखा नही सुलाती है। वह सबका कल्याण करने के बाद अपने बारे में सोचती है। इसलिये भारत में नारी को देवी की तरह पूजा जाता है। माननीय कमलनाथजी इस सारी परिस्थितियो से वाफिक है। इसलिये उन्होनें नारी सम्मान योजना शुरू की है। इस योजना के माध्यम से सस्ते सिलेण्डर के माध्यम से महिलाओ का साल में कम से कम 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से मिल जायेगी।
  घर-घर जाकर फार्म भरवायेगे-
इस योजना में कांग्रेसजन फार्म भरवाने का काम घर-घर जाकर करेगे। कांग्रेस का कार्यकर्ता इस फार्म को भरवायेगा और उसकी पावती रसीद पार्टी कार्यालय में जमा होगी। इस काम में सम्मानित महिलाओ को सामान्य जानकारी जैसे स्वयं का नाम, आधार कार्ड, बूथ संख्या, विधानसभा क्रमांक जैसी जानकारियां भरना होगी। माननीय कमलनाथजी स्पष्ट कर चुके है कि यह फार्म उनका कथन नही है, बल्कि उनका वचन है। मध्यप्रदेश की जनता जानती है कि पिछले 44 साल से राजनेतिक जीवन में कमलनाथजी ने जो भी वचन दिया है उसे पुरा किया है। आज का वचन तो परासिया में सुंदर कांड के पाठ के बाद स्वयं कमलनाथजी ने दिया है। हमे आशा ही नही बल्कि विश्वास है कि ईश्वर के आर्शिवाद से प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनेगी और नारी शक्ति को नारी सम्मान योजना के माध्यम से महंगाइ से राहत मिलेगी।
कमलनाथजी ने अपने 15 माह के कार्यकाल में मातृ शक्ति का विशेष ध्यान रखा-
जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने कहा कि हम अपनी बहनो को बताना चाहते है कि नारी सम्मान योजना तो कमलनाथजी की ओर से महिलाओ के सम्मान में दी गयी पहली भेंट है। जब कांग्रेस पार्टी का वचन पत्र आपके सामने आयेगा तो इससे भी महत्वपूर्ण नारी हितेषी योजनाये देखने को मिलेगी। आज हम इतना ही कह सकते है कि मातृ शक्ति के लिये जन्म से लेकर वृध्दावस्था तक सम्मान से जीवन यापन का इंतजाम करने के लिये कमलनाथजी कृत संकल्पित है। आपको याद होगा कि 2018 में जब कमलनाथजी सरकार बनी थी तो कन्याओं के विवाह में दी जाने वाली आर्थिक सहायता को बढाकर 51 हजार रूपये किया था, वृध्द महिलाओ को दी जाने वाली पेंशन बढा दी गयी थी, विधवा महिलाओ को पेंशन बढा दी गयी थी, मेधावी छात्राओ के लिये निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की गयी थी। आप याद करिये कि कमलनाथजी ने इंदिरा ज्योति योजना के तहत सौ रूपया में 100 यूनिट बिजली बिल आ रहे है। आपने समाचार देखे होगे कि जहां बिजली का भारी भरकम बिल न चुकाने पर महिलाओ की सिलाई मशीन, टीवी और दूसरे घरेलु सामान शिवराजसिंह सरकार ने कुर्क कर लिये थे।
उन्होनें मिडीया द्वारा श्री शिवराजसिंह चौहान सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की नकल बताने के सवाल पर कहा कि हमारी योजना प्रदेश सरकार की नकल नही है बल्कि इसी प्रकार की योजना हमारी कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश सरकार ने सत्ता मे आने के उपरांत प्रारंभ कर दी है।

=========================

जिला चिकित्सालय का एनक्यूएएस टीम का निरीक्षण- हाथी के दांत खाने के और, दिखाने के और-सरदार कुणाल श्रीवास्तव
टीम से अच्छे अंक पाने की बजाय मरीजों से अच्छे अंक पाने की कोशिश करें जिला चिकित्सालय का स्टॉफ

मन्दसौर। श्रीराम युवा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सरदार कुणाल श्रीवास्तव ने कहा कि सोमवार को जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को देखने हेतु नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम आई लेकिन टीम द्वारा निरीक्षण की सूचना पूर्व में ही दे दी थी जिसके कारण जिला चिकित्सालय का स्टॉफ सतर्क हो गया तथा आनन फानन में जिला चिकित्सालय की व्याप्त अव्यवस्थाओं को  सुधार दिया गया और टीम को खुश करने का प्रयास किया गया। टीम ने भी अधिकारियों से चर्चा की जिसके आधार पर रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी लेकिन टीम को चाहिए था कि वह मरीजों से बात करती, मीडिया कर्मियों से जानकारी लेती तथा आने के पूर्व सूचना नहीं देती तब जाकर वास्तविकता का पता चलता और जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं की पोल खुलकर सामने आ जाती है। जिला चिकित्सालय स्टॉफ को बाहर की टीम से अच्छे अंक पाने की बजाय मरीजों की सेवा कर उनसे अच्छे अंक प्राप्त करना चाहिये।
श्रीवास्तव ने कहा कि बाहर से जब भी कोई नई टीम या कोई बढ़ा अधिकारी आते है तो जिला चिकित्सालय मंदसौर अपने आप को ऐसा बताने में लग जाता है जैसे खुद आपने आप में दिल्ली का ’एम्स अस्पताल’ हो। लेकिन अगर यही सुविधा रोज हो तो आम आदमी को कितनी सुविधा मिलने लगे। पर ऐसा रोज नही हो सकता क्योंकि दुनिया में कहावत है हाथी के दात खाने के और है और दिखाने के और है। अगर जिला चिकित्सालय का हाल देखना है जो बाहर बैठी जनता से पूछो कि जिला चिकित्सालय किस हद तक सही है या गलत क्या क्या सुविधा जनता को मिल रही है तब जाकर आपको सही अंक देने में सही जानकारी मिलेगी
श्रीवास्तव ने कहा कि जिला चिकित्सालय रेफर अस्पताल के नाम से बदनाम है। डॉक्टरों की कमी है। मशीने है तो उस पर कार्य करने वाले कर्मचारी नहीं है। किसी मरीज को रैफर किया जाता है तो अवैध एम्बुलेंस वाले उनको ठगने के लिये तैयार खड़े रहते है। यहां के चिकित्सक जिला चिकित्सालय में मरीज को देखने के बजाय निजी क्लीनिकों पर उन्हें बुलाते है। सायकल स्टैंड का जब भी ठेका होता है तो वहां के कर्मचारी मरीजों के गरीब परिजनों को लूटने को तैयार रहते है। चारों ओर गंदगी व्याप्त रहती है। रात को मच्छर मरीजों को खून पीने को दोड़ते है। इन सब व्यवस्थाओं को सुधारना तो दूर बाहर से आये टीम का रांगोली बनाकर स्वागत कर उन्हें खुश करने का प्रयास किया गया।
श्रीवास्तव ने कहा कि वह जल्द ही स्वास्थ्य मंत्रालय एवं स्वास्थ्य विभाग को जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं से सचित्र अवगत करायेंगे जिससे वास्तविकता सबके सामने आये।
सरदार कुणाल श्रीवास्तव
=======================
आम आदमी पार्टी कर रही है हर विधानसभा में सदस्यता एवं बैठक कार्यक्रम*

 मंदसौर। प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार मंदसौर जिले में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के द्वारा क्षेत्र में बैठकों का दौर जारी है। इसके अंतर्गत मल्हारगढ़ विधानसभा के लदुसा में जिला उपाध्यक्ष विकास सोलंकी, जिला प्रवक्ता संजय भेसावल ,जिला यूथ विंग अध्यक्ष अरुण परमार, जिला कोषाध्यक्ष दिनेश धाकड़, जिला सह सचिव यशवंत धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल धाकड़, किसान नेता महेश व्यास लदुसा ने सेक्टर मजबूती के लिए बैठक आयोजित कर नए सदस्य जोड़ें एवं सुवासरा विधानसभा के तितरोद ग्राम में लोकसभा उपाध्यक्ष सत्यनारायण रेबारी, लोकसभा सचिव दीपक वैद, ब्लॉक अध्यक्ष किशोर पाटीदार एवं अन्य साथियों ने बैठके आयोजित कर क्षेत्र में नए सदस्य जोड़ें, इसके साथ ही मंदसौर विधानसभा के सेक्टर नंबर एक में जिला उपाध्यक्ष चैनसिंह सोनगरा एवं ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश राठौड़ के द्वारा नांदवेल, दलौदा, बानीखेड़ी,पाडलिया ,सेमलिया हीरा, मजेसरी , बेहपुर आदि ग्रामों में नए सदस्य जोड़ें।
      डॉ. प्रकाश दोसावत
     जिला मीडिया प्रभारी
 आम आदमी पार्टी मंदसौर
=============================
13 मई को मेनपुरिया से रिच्छाबच्चा पहुंचेगी भगवान बालमुकुंद जी की बारात
12 मई की शाम को होगा महाप्रसादी का आयोजन

मन्दसौर। धनगर गायरी समाज द्वारा मेनपुरिया स्थित श्री राम मंदिर से 13 मई 2023 को भगवानजी की बारात ग्राम रिच्छा बच्चा जाएगी। जहां भगवानजी का विवाह समारोह आयोजित होगा। इस उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व 12 मई को सायं 5 बजे से ग्राम मेनपुरिया श्री राम मंदिर में महाप्रसादी का आयोजन भी होगा।
धनगर गायरी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल धनगर ने बताया कि दिनांक 13 मई को रिच्छाबच्चा में भगवान बालमुकुंदजी का विवाह माता तुलसी से आयोजित किया जा रहा है। जिसके निमित्त मेनपुरिया स्थित श्री राम मंदिर से सुबह 8 बजे बारात रिच्छा बच्चा हेतु निकलेगी। यह बारात बैण्ड बाजों  व ढोल ढमाकों के साथ रिच्छा बच्चा पहुंचेगी जहां विवाह समारोह आयोजित होगा।
धनगर गायरी समाज के सभी महानुभावों से अधिक से अधिक संख्या में 12 मई की शाम को 5 बजे महाप्रसादी एवं 13 मई को प्रातः 8 बजे भगवानजी की बारात में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।

अनिल धनगर

========================
श्री चैतन्य आश्रम मेनपुरिया में आज 10 मई को मनाया जावेगा ब्रह्मलीन स्वामी श्री चैतन्यदेवजी का पुण्यतिथि महोत्सव

मन्दसौर। आशुतोष भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी श्री प्रत्यक्ष देव भगवान के सद्गुरुदेव ब्रह्मलीन स्वामी श्री चैतन्यदेव भगवान की  61वीं पुण्यतिथि (निर्वाण महोत्सव) वैशाख कृष्ण पंचमी दिनांक 10 मई बुधवार 2023 की श्री चैतन्य आश्रम मैनपुरिया मंदसौर में संतों के सानिध्य में मनाई जाएगी।
10 मई को प्रातः 7बजे रुद्राभिषेक, प्रातः 9 बजे हवन, प्रातः 10 बजे समाधि पूजन/सत्संग तथा प्रातः 11 बजे महाप्रसादी का आयोजन होगा। सत्संग में श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास संरक्षक परम पूज्य स्वामीजी 1008 श्री धीरेशानंद जी महाराज, युवाचार्य महंत स्वामी मणिमहेश चैतन्य जी महाराज, स्वामी शिव चैतन्य जी महाराज, स्वामी कृष्णानंद जी महाराज सहित कई संत विप्रगण एवं प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
श्री चैतन्य आश्रम लोक न्यास ट्रस्ट अध्यक्ष प्रहलाद काबरा, उपाध्यक्ष डॉ. घनश्याम बटवाल, दयाराम दग्धी, सचिव रूपनारायण जोशी, कोषाध्यक्ष जगदीशचंद्र सेठिया, ट्रस्टीगण कारूलाल सोनी, ओमनारायण शर्मा, ब्रजेश जोशी, बंसीलाल टॉक, विनोद गर्ग, भेरुलाल कुमावत,  राधेश्याम गर्ग, मांगीलाल धाकड़, रामचंद्र कुमावत, ओंकारलाल माली, उदयलाल कुमावत, रणछोड़लाल कुमावत, गोविंद सिंह राणावत, कामताप्रसाद शर्मा, अजय सिखवाल, प्रद्युम्न शर्मा, महेश गर्ग, नारायण कुमावत, रमेशचंद शर्मा आदि ने सभी भक्तों से कार्यक्रम में पधार कर सदगुरुदेव चैतन्यदेव भगवान की कृपा प्राप्त करने का निवेदन किया है।
बंशीलाल टांक
======================
लायंस क्लब ने स्व. नानालाल सुराणा की स्मृति में बालिकाओं को स्नेह भोज कराया
मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर के तत्वावधान में लायन विजय सुराणा परिवार द्वारा उनके पिता श्री नानालाल सुराणा की स्मृति में अपना घर की बालिकाओं को स्नेहभोज कराया।
लायन मयूर सुराणा एवं आदित्य सुराणा सहित परिवारजनों ने अपने हाथों से मिठाई, नमकीन के साथ भोजन परोसा। बालिकाओं ने परम्परागत मंत्रोच्चार के बाद सबसे आशीर्वाद लेकर भोजन प्रारंभ किया।
इस अवसर पर लायस अध्यक्ष सुनील विजयवर्गीय, प्रथम उपाध्यक्ष लायन डॉ. मजहर हुसैन, लायर डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, लायन सुभाष बग्गा, लायन रत्नेश कुदार ने भी सेवाएं देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
डॉ. देवेन्द्र पुराणिक
===========================
समर कैम्प में बच्चों ने दिखाई अपनी विलक्षण प्रतिभा
जैएसजी गोल्ड संगिनी के सात दिवसीय समर कैंप का हुआ समापन

मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड संगिनी की ओर से 3 मई से आयोजित 7 दिवसीय समर कैम्प का समापन 9 मई को जैन श्वेताम्बर मंदिर नयापुरा रोड़ पर किया गया। समर कैंप में 40 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने समर कैम्प में अपनी विलक्षण प्रतिभा दिखाई । बच्चों ने 7 दिनों में सिखी गई कला से अपने हाथों से आकर्षक सामग्रियां बनाई गई जिसकी एग्जीबिशन भी समापन दिवस पर लगाई। संगिनी ने सभी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। समर कैम्प की पैरेंट्स ने सराहना की। अंत में स्वल्पाहार ज्योति अशोक मेहता द्वारा करवाया।
संगिनी गोल्ड अध्यक्ष अनिता मिण्डा ने बताया कि समर कैम्प में 3 वर्ष से 12 वर्ष तक के बच्चों को जुम्बा व डांस निकिता कियावत, ड्राइंग पूजा जैन, कैलीग्राफी संगीता खाबिया, स्पोकन इंग्लिश रुचिका जैन, आर्ट एंड क्राफ्ट नेहा मिंडा द्वारा सिखाया गया। साथ ही महिलाओं को साड़ी ट्रेपिंग व हेयर स्टाईल का प्रशिक्षण निकिता कियावत ने दिया।
इस अवसर पर संगिनी  सचिव रश्मि जैन, सदस्या ज्योति मेहता, रेणुका गांधी, रूचिका जैन, रंजना जैन, संगीता खाबिया, माया गांधी, नेहा जैन, कीर्ति मिंडा, लता मिण्डा, रमिला जैन सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी। अंत में आभार संगिनी सहसचिव शेलू जैन माना। उक्त जानकारी संगिनी संस्थापक अध्यक्ष राखी गांधी ने दी।
अनिता मिण्डा
========================

33 वर्ष का कार्य सराहनीय रहा श्रीमती दुर्गाबाई सोनी

जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय मंदसौर

श्रीमती दुर्गाबाई सोनी आयुष विभाग से सेवानिवृत्त हुए

श्रीमती दुर्गाबाई सोनी 33 वर्ष की नौकरी करने के पश्चात अपने पद मैस सर्वेंट से सेवानिवृत्त हुए। जिला आयुष अधिकारी डॉ.कमलेश धनोतिया एवं, डॉ केलाशचन्द मालवीय डॉ. रश्मि मौर्य, डॉ. प्रतिभा भाबोर, डॉ.मनोहर शर्मा  वही जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय का पूरे स्टाफ द्व्रारा शाल श्रीफल व भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा देकर विदाई दी।

आप को बता दे की श्रीमती दुर्गाबाई सोनी अपने कार्यकाल में 4+33 वर्ष स्थाई रूप से शासकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में मेस सर्वेंट के पद पर कार्य किया 33 वर्ष के कार्यकाल  रहा जिसमें इनका कार्य सराहनीय रहा। श्रीमती सोनी ने 1990 में अपना सेवाकाल शुरू किया था एवं अप्रैल 2023 में मैं अपने सेवाकाल से सेवानिवृत्त हुए इसी दौरान कोरोना काल में भी इनकी सेवाओं का अमूल्य योगदान रहा। शाल श्रीफल व भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा देकर आज विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया

=========================

नई आबादी मंडलम में नारी सम्मान योजना की शुरुआत
मंडलम अध्यक्ष कमलेश सोनी लाला के नेतृत्व में भरे गए योजना के फार्म
मंदसौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी द्वारा प्रारंभ की गई नारी सम्मान योजना का नई आबादी मंडलम में शुभारंभ हुआ। मंडलम अध्यक्ष श्री कमलेश सोनी लाला के नेतृत्व में मंडलम में बहनों के फार्म भरे गए।
यह जानकारी देते हुए मंडलम अध्यक्ष श्री सोनी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी द्वारा गैस टंकी मात्र 500 रुपए और नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वचन दिया गया है। यह योजना बहनों और आम जन के लिए लाभकारी होगी।
मंगलवार को इस योजना का शुभारंभ प्रदेश भर में एक साथ किया गया।
मंदसौर के नई आबादी मंडलम में इस योजना के फार्म बड़ी संख्या में उपस्थित आमजन के बीच भरे गए। प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही इन दोनों योजनाओं को तुरंत लागू किया जाएगा।
श्री सोनी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगा पाने में असफल है। ऐसे में कांग्रेस की सरकार आमजन के लिए राहत वाली सरकार साबित होगी। घोषणाओं के पुलंदे ना बांधते हुए सरकार वचन देगी और इसका पालन सुनिश्चित करेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्री पुष्पा भारतीय,  श्रीमती रूपल संचेती, अंजू तिवारी, पार्षद पिंकी सोनी, अनिता भदौरिया, सुरेंद्र कुमावत, मंजीत सिंह टुटेजा, सलीम खान, कमलेश सोनी लाला, अजय मारू, पार्षद तरुण शर्मा, प्रमोद भावलकर, आदित्य पाटिल, मुकेश शर्मा, अभिषेक पाटीदार, राजेश फरक्या, निर्मल बसेर, अनवर हुसैन, इष्टा भाचावत आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
=========================
लॉयन्स गोल्ड के राजकुमार नागर अध्यक्ष, संदीप जैन सचिव व सिद्धार्थ अग्रवाल कोषाध्यक्ष मनोनीत

मन्दसौर। लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के वर्ष 2023-24 लायनवादी वर्ष के नवीन अध्यक्ष राजकुमार नागर एवं सचिव संदीप जैन का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया।
इस अवसर पर प्रथम उपाध्यक्ष के रूप में रितेश गर्ग, द्वितीय उपाध्यक्ष दीपेश पारीक, कोषाध्यक्ष सीए सिद्धार्थ अग्रवाल, सहसचिव मनोज सेवानी को नियुक्त किया गया। शेष कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड एडमिनिस्ट्रेटर सुरेश सोमानी, पूर्व अध्यक्ष विजय पलोड़, अध्यक्ष दिनेश बाबानी, सचिव संजय पारीख ने बधाई प्रेषित करते हुए कहा की लॉयन्स क्लब मंदसोर गोल्ड सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर अंतरराष्ट्रीय एवं डिस्ट्रिक्ट में नई ऊँचाई प्राप्त करेगा।
विजय पलोड़
=========================
अक्टूबर से दिसम्बर 2022 स्वच्छता त्रैमासिक रैंकिंग में नपा को प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
मंदसौर। नपा अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि वर्तमान नपा परिषद के सतत प्रयासों के फलस्वरूप मंदसौर नपा परिषद स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर पूरे प्रदेश में अव्वल बनी हुई है मंदसौर नपा परिषद को त्रैमासिक रैंकिंग में पूरे प्रदेश में अपनी श्रेणी में पहला स्थान मिला है नगरीय प्रशासन विभाग ने स्वच्छता त्रैमासिक रैंकिंग में प्रथम स्थान मिलने पर 15 लाख रुपए की राशि मंदसौर नपा परिषद को प्रदान की है।   मप्र. राज्य के समस्त नगरीय निकायों में त्रैमासिक रैंकिंग मई से जुलाई 2022 एवं अक्टूबर से दिसंबर 2022 तक आयोजित की गई थी जिसमें कुल 4 घटकों में 1000 अंक निर्धारित किए गए थे जिसका उद्देश्य निकायों में आपसी स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण निर्मित करते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंच को सुनिश्चित करना था मंदसौर नपा परिषद ने उक्त गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की गई एवं उसके परिणाम स्वरुप मध्यप्रदेश में मंदसौर नगर पालिका को नगरीय स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप यह राशि प्राप्त हुई है यह राशि नगरीय निकाय के स्वच्छता कार्यों के लिए प्रदान की गई इस राशि का उपयोग निकाय स्तर पर स्वच्छता जन अभियान, सूचना, शिक्षा सम्प्रेषण गतिविधियों के साथ सफाई मित्रों जिम्मेदार नागरिकों और जनभागीदारों के प्रोत्साहन हेतु किया जा सकेगा यह उल्लेखनीय है कि मंदसौर नपा को यह पुरस्कार 50 हजार से अधिक जनसंख्‍या वाले वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय के अंतर्गत मिला है। नगर पालिका उपाध्‍यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला,
स्‍वास्‍थ्‍य समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्‍वर मकवाना, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह ने मंदसौर नपा को मिली इस उपलब्धि पर सभी को बधाई दी है ।
=============================

मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण 10 मई से होगा प्रारंभ : कलेक्टर

नागरिकों को मिलेगा 15 विभागों की 67 सेवाओं का लाभ

प्रेस वार्ता के माध्यम से कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी

मंदसौर 9 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दूसरे चरण के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया को उपलब्ध कराई। अभियान के संबंध में मीडिया के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया। उन्होंने कहा कि शासकीय विभागों से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं और उनकी समस्याओं के शत-प्रतिशत निराकरण के लिए जिले में 10 से 25 मई तक मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान का दूसरा चरण चलाया जायेगा। मुख्य रूप से अभियान के 2 प्रमुख घटक होंगे। प्रथम घटक में ऐसे सभी विभागों, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, के कार्यालयों में लंबित आवेदनों का यथा-संभव शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। साथ ही सी.एम.हेल्प लाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण होगा। दूसरे घटक में सी.एम. हेल्पलाइन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज और वर्तमान में लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जायेगा। निराकरण की सूचना संबंधित शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से दी जायेगी। 

विभाग एवं सेवाएँ

राजस्व विभाग की सेवाएँ – चालू खसरा/खतौनी और चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय, अविवादित नामांतरण और अविवादित बँटवारा करना।

सामान्य प्रशासन विभाग की सेवाएँ – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय। विमुक्त, घुमक्कड़ समुदाय के लिये जाति प्रमाण-पत्र प्रदाय। जाति प्रमाण-पत्र में जन्म-तिथि, आधार, समग्र नंबर में सुधार और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को आय एवं संपत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना।

नगरीय विकास एवं आवास विभाग की सेवाएँ – जहाँ तकनीकी रूप से साध्य हो वहाँ नवीन कनेक्शन के लिए मांग-पत्र का प्रदाय करना। मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने पर नवीन नल कनेक्शन देना। नगरीय क्षेत्रों के हेण्डपंप एवं ट्यूबवेल का सुधार, भवन अनुज्ञा प्रमाण-पत्र, फायर एनओसी (1) अस्थाई (2) नवीनीकरण, ट्रेड लाइसेंस और विकास अनुज्ञा की समय-सीमा का विस्तार। अविवादित संपत्ति का नामांतरण (मृत्यु प्रकरण)। अविवादित संपत्ति का हस्तांतरण क्रेता-विक्रेता के मध्य आपसी विक्रय विलेख के बाद। भवन निर्माण (आवासीय) के लिये स्वीकृति आदेश जारी करना। नो डयूज प्रमाण-पत्र जारी करना। जहाँ तकनीकी रूप से साध्य हो वहाँ नवीन सीवर कनेक्शन दिया जाना और भवन अनुज्ञा का कार्य पूर्णता प्रमाण-पत्र।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की सेवाएँ – ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिये अनुज्ञा-पत्र जारी करना।

योजना, आर्थिक एवं ग्रामीण विकास विभाग की सेवाएँ – जन्म के एक वर्ष के बाद पंजीयन के लिए अनुमति, मृत्यु के एक वर्ष के बाद पंजीयन के लिए अनुमति। जन्म प्रमाण-पत्र। मृत्यु प्रमाण-पत्र। विवाह पंजीयन और जन्म प्रमाण में बच्चे का नाम जुड़वाना।

लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की सेवाएँ – नि:शक्तता प्रमाण-पत्र दिया जाना। आवेदक की आयु का चिकित्सीय सत्यापन और मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के प्रकरण स्वीकृत करना।

ऊर्जा विभाग की सेवाएँ – शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के व्यक्तिगत स्थाई नवीन कनेक्शन के लिए मांग-पत्र प्रदान करना, जहाँ ऐसा कनेक्शन वर्तमान नेटवर्क से संभव है। मांग-पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद वर्तमान नेटवर्क में निम्न दाब स्थाई नवीन कनेक्शन देना। मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग के लिए मांग-पत्र जारी करना और उसके अनुसार राशि जमा करने के बाद मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग करना।

श्रम विभाग की सेवाएँ – प्रसूति सहायता योजना, विवाह सहायता योजना, मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना का लाभ प्रदान करना। निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में अपंगता होने पर सहायता,  निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि योजना 2014 और राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता पर पुरस्कार योजना का लाभ दिया जाना।

आदिम जाति कल्याण विभाग की सेवाएँ – म.प्र. अनुसूचित जाति/जनजाति आकस्मिकता योजना नियम 1995 में राहत प्राप्त न होने संबंधी आवेदन-पत्र का समाधान करना।

उच्च शिक्षा विभाग की सेवाएँ – नामांकन/माइग्रेशन प्रमाण-पत्र प्रदान करना। प्रोविजनल उपाधि/डुप्लीकेट अंक-सूची प्रदान करना। अंक-सूची में सुधार/नाम/उपनाम (सरनेम) सुधार करना। स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (समस्त महाविद्यालय) और चरित्र प्रमाण -पत्र उपलब्ध कराना।

म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड की सेवाएँ – हम्माल (मंडी क्रत्यकारी), तुलावटी (मंडी क्रत्यकारी), व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी), पक्का आढ़तिया (मंडी क्रत्यकारी), प्र-संस्करणकर्ता/विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) और फल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना।

सहकारिता विभाग की सेवाएँ – किसान क्रेडिट कार्ड योजना में किसान साख-पत्र जारी करना और इसी योजना में किसान साख-पत्र का नवीनीकरण करना।

तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की सेवाएँ – उपाधि प्रमाण-पत्र, डुप्लीकेट उपाधि प्रमाण-पत्र/अंक-सूची, अस्थायी उपाधि प्रमाण-पत्र और माइग्रेशन प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने के साथ अंक-सूची एवं अन्य प्रमाण-पत्रों में नाम सुधार करना।

उद्यानिकी विभाग की सेवाएँ – फल-पौधा रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करना एवं उसका नवीनीकरण करना।

परिवहन विभाग की सेवाएँ – लर्निंग लायसेंस, ड्रायविंग लायसेंस और वाहन पंजीयन का नवीनीकरण करना।

============================== 

जनसुनवाईं में आज 52 आवेदन आयें

मंदसौर 9 मई 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 52 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये      

==============================

सभी नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति को दिए जाएगा पट्टा

मंदसौर 9 मई 23/ म.प्र. शासन, नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया की नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना) अधिनियम 1984 के अंतर्गत जिले के शहरी क्षेत्रों में शासकीय/ स्थानीय निकाय/ विकास प्राधिकरण की भूमि पर ऐसे भूमिहीन (आवासहीन) नगरीय गरीब व्यक्तियों को जो 31 दिसम्बर 2020 की स्थिति में ऐसी भूमि पर कब्जा रखते हो, पट्टाधृति अधिकार प्राप्त करने की पात्रता होगी । वास्तविक रूप से निवास करने वाले ऐसे आवासहीन व्यक्तियों जिनके पास कोई मकान या भूमि या तो अपने स्वयं के नाम पर या अपने कुटुम्ब के किसी सदस्य के नाम से स्वामित्व में नहीं रखता हो, ऐसे आवासहीन गरीबों को आवासीय भूमि के स्थाई/ अस्थाई पट्टे दिये जाने के संबंध में नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध कार्यक्रम के तहत किया जाना है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मंदसौर शहर, मल्हारगढ़, सीतामऊ एवं गरोठ अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नगरीय निकाय में सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न कराने के लिए पूर्णरूपेण उत्तरदायी रहेगे तथा सर्वेक्षण दल गठित कर शासन द्वारा निर्धारित समयबद्ध कार्यक्रम अनुसार सर्वेक्षण तथा पटटा वितरण की कार्यवाही सम्पादित करावेंगे।

==============================

गेहूँ उपार्जन की अवधि 20 मई तक बढ़ी : खाद्य मंत्री श्री सिंह

मंदसौर 9 मई 23/ प्रदेश में वर्ष 2023-24 में गेंहूँ उपार्जन की अवधि में 20 मई 2023 तक वृद्धि की गई है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि प्रदेश में असमायिक वर्षा के कारण कई किसान अपनी उपज का समर्थन मूल्य पर विक्रय नहीं कर पाये हैं। राज्य शासन द्वारा किसान हित में निर्णय लेते हुए गेहूँ उपार्जन की अवधि में वृद्धि की है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैल संभाग में उपार्जन 12 मई 2023 एवं शेष संभागों में 15 मई 2023 तककिया जाना था। उन्होंने बताया कि उपार्जन अवधि में वृद्धि किये जाने से किसानों को राहत मिल सकेगी।

==============================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}