अपराधमध्यप्रदेशरतलाम

रतलाम पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले मंदसौर जिले के सीतामऊ नारायणगढ़ थाने के दो वाहन चोर को किया गिरफ्तार

Ratlam police two wheeler theft mandsaur district ..

============================

रतलाम। पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ बहुगुणा के आदेश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त चौहान के निर्देशन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह को पकड़ने में थाना स्टेशन रोड रतलाम पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। थाना स्टेशन रोड रतलाम की पुलिस टीम ने मुखबीर सूचना पर निर्मल पिता राधेश्याम पाटीदार उम्र 24 साल निवासी गंगाखेडी थाना सीतामऊ जिला मन्दसौर तथा बंटी पिता दशरथ पाटीदार उम्र 24 साल निवासी ग्राम टकरावद थाना नारायणगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया। इनसे चोरी के कुल चार दो पहिया वाहन जप्त हुए हैं। जिसमें दो थाना स्टेशन रोड रतलाम तथा दो नीमच जिले से चुराये गये हैं।पुलिस टीम ने जब उक्त दोनों आरोपीयों से घटना के विषय में पुछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी घर से झगडा कर भागे हुये हैं व किराये के मकान में मन्दसौर में रह रहे हैं। ये लोग ट्रेन से रतलाम शहर आये थे तथा अपने साथ तीन चार अलग अलग चाबियां रखते हैं। जहां पर अत्यधिक मोटर साईकिल खडी रहती हैं वहां पर गाडियों में अपने पास की चाबियां लगा लगाकर खोलने का प्रयास करते हैं। जिस गाडी में चाबी लग जाती हैं, उसे स्टार्ट कर सीधे मंदसौर निकल जाते हैं। आरोपी चोरी की गई मोटर साईकिले बेचने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गये।अन्य वारदातें जिनके विषय में जानकारी प्राप्त की जा रही हैं। आरोपीयों से रतलाम नीमच से चोरी गई चार मोटरसाइकिलें जप्त कि गई। पुलिस टीम निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड रतलाम, उप निरी. सचिन डावर, प्र. आर. 126 दिलीप देसाई, प्र. आर.154 शेलेन्द्र सिंह, आर. 864 राजेश बक्षी, आर. 597 विजय शेखावत, आर. 217 पवन मेहता, आरक्षक 132 धर्मेन्द्र मईडा, आरक्षक 906 मुकेश कुमावत, आरक्षक 540 राजेन्द्रसिंह चौहान, आर. 686 पारसमल धाकड, आरक्षक 1068 राजुलाल, आर. 82 ललित वर्मा, आर. 766 राहुल मारु, आरक्षक 321 टीकमसिंह, आरक्षक 282 मोहम्मद याकुल अली, आरक्षक 718 विजय निनामा ,का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}