मालवी प्रजापति समाज का तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन श्री दुधाखेड़ी माताजी में संपन्न,30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
*****************
भानपुरा/ दुधाखेड़ी माता जी। मालवी प्रजापति समाज द्वारा प्रतिवर्ष विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाता है/ इस वर्ष 4 मई 2023 को श्री दुधाखेड़ी माताजी प्रजापति धर्मशाला में विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया सर्वप्रथम मां दुधाखेड़ी की पूजा अर्चना एवं नौ कन्या पूजन कर सम्मेलन प्रारंभ किया गया इसके पश्चात कलश यात्रा के साथ वर वधु निकासी निकाली गई आगे आगे महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी निकासी में महिलाएं बच्चों एवं नव युवकों में अपार उत्साह था नृत्य करती महिलाओं के पीछे ट्राली में सवार वर वधू के जोड़े चल रहे थे सम्मेलन प्रांगण से निकासी मां दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पहुंची माता का आशीर्वाद प्राप्त कर वापसी निकासी सम्मेलन प्रांगण पहुंची एवं गायत्री परिवार के मोहन लाल जोशी द्वारा सनातन धर्म पूरी विधि विधान से गायत्री मंत्र के अनुसार विवाह संपन्न कराया विवाह मंडप में 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे समिति द्वारा एक अनूठा निर्णय सम्मेलन में लिया गया जिसमें किसी भी दूल्हे को दाढ़ी रखकर विवाह मंडप में आना वर्जित था सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज जनों ने भाग लिया विवाह सम्मेलन में समिति द्वारा 7 बालिकाएं जिनके पिता नहीं थे उनका निशुल्क विवाह एवं एक बालिका जिसके माता-पिता दोनों ही नहीं थे उस बालिका का घर से विवाह मंडप तक संपूर्ण खर्च वहन कर सम्मेलन में विवाह निशुल्क किया गया।
विवाह सम्मेलन में गरोठ भानपुरा विधायक देवीलाल धाकड़, पूर्व मंत्री सुभाष कुमार सोजतिया, जनपद अध्यक्ष विजय पाटीदार पूर्व विधायक चंद्रसिंह सिसोदिया, भानपुरा नगर परिषद अध्यक्ष शिव भानपिया, विनीत यादव, रामनारायण जी महाराज मिश्रौली, कवि दादू प्रजापति, मनासा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह हाड़ा ,थाना प्रभारी सीतामऊ दिनेश प्रजापति सीए मनोज प्रजापति अध्यक्ष दिलीप प्रजापति सचिव राजमल प्रजापति कोषाध्यक्ष विनोद प्रजापति संगठन मंत्री सुरेश प्रजापति एवं प्रजापति धर्मशाला अध्यक्ष रघुनाथ प्रजापति मांगीलाल राणा विनोद गरोठ- उपस्थित रहे।