मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 1 मई 2023

असामाजिक तत्वों से परेशान आनन्द विहार कॉलोनीवासियों ने थाने पर दिया ज्ञापन
कॉलोनी में आकर बाहरी लड़के करते है गुण्डागर्दी, कार्यवाही की मांग की

मन्दसौर। आनन्द विहार कॉलोनी एवं न्यू आनन्द विहार कॉलोनी मंदसौर के रहवासियों ने थाना शहर कोतवाली पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ ज्ञापन दिया।
कॉलोनीवासियों ने दिये ज्ञापन में कहा कि आनन्द विहार कॉलोनी एवं न्यू आनन्द विहार कॉलोनी में रोज करीब रात्रि को 10 बजे अवारा लड़के कॉलोनी में आकर गुण्डागिर्दी करते है। तथा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते है। यह 25-30 लड़कों की गेंग बनी हुई हैं। इनके हाथों में बेट, डंडे, हॉकी रहती है तथा पत्थर उठाकर इधर-उधर मकानों पर फेंकते है। दारू पीना, महिलाओं को लाना, अय्याशी करना, मोटरसायकल तेज दौड़ाना तथा स्टेनिंग करना इनका रोज का काम है। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में इन्हें देखा जा सकता है। कॉलोनी वाले उन्हें समझाते है तो वो दादागिरी करने पर उतर आते है। तथा गाली गलोच व झगड़ा करते है। और कहते है कि हम राजनैतिक पहुंच वाले है हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। हम गुण्डे किस्म के लोग है ज्यादा करोगे तो तुम्हारे हाथ पैर तोड़ देंगे। यह कॉलोनी किसी के बाप की नहीं है। कॉलोनीवासियों ने कहा कि इन लड़कों की गुण्डागिर्दी से कॉलोनी वाले परेशान है, महिलाओं का घर से बाहर निकलना दुर्भर हो गया है कभी भी कोई गंभीर घटना घटित कर सकते है। कॉलोनीवासियों ने गुण्डा किस्म के लड़कों पर कार्यवाही करने तथा रात्रि में पुलिस गश्त लगाने की मांग की।
इस अवसर पर कॉलोनी के भगवानदास वासवानी, राजेश चाहूजा, प्रकाश दासानी, जगदीश सेवानी, दिलीप लालवानी, हेमन्त टेकचंदानी, लक्ष्मण दादलानी, जगदीश हरवानी, दीपक हरवानी, देवीदास हरवानी, मनोज कुमार, अशोक शर्मा, किशोर आनन्द, देवेन्द्र, पंकज, परिक्षित, प्रवीण शर्मा, विक्की, रमेश नाई, अशोक कोतक, शीतल कोतक, रोहित चौहान, विज्जु आडवानी, शैरू भाई, जय वासवानी, दिपक सेवानी सहित अनेक कॉलोनीवासी उपस्थित थे।
भगवानदास वासवानी
========================
स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 अधूरी
नई चयन परीक्षा की घोषणा से अभ्यर्थी नाराज
पुरानी शिक्षक भर्ती को अगली काउंसलिंग के साथ पूर्ण कराने के लिए अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम वित्त मंत्री एवं विधायक को सौंपा ज्ञापन

मंदसौर – स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 पिछले 4 वर्षों से बड़े ही धीमी गति से नाम मात्र के पदों पर विसंगति पूर्ण तरीके से चल रही है 11 वर्षों के बाद हुई इस भर्ती प्रक्रिया में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के महत्वपूर्ण विषयों जैसे हिंदी,उर्दू,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान,संस्कृत,कृषि,भूगोल, कॉमर्स,समाजशास्त्र आदि में नाम मात्र के पद देकर क्वालिफाइड उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ है ।
पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी तहसील से जिले एवं जिले से  राजधानी स्तर तक कई बार ज्ञापन,धरना-प्रदर्शन,निवेदन सब कुछ कर रहे हैं परंतु शासन इनकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा है जबकि प्रदेश के शासकीय स्कूलों में  प्रत्येक विषय के हजारों पद रिक्त  हैं। 5 वषों के इंतजार करने के बाद भी 2018 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नही हो पाई है  अभ्यर्थी आज तक शिक्षक बनने से वंचित हैं एवं अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सरकार ने पुरानी भर्ती को अधूरा छोड़ कर नई भर्ती  निकाल दी है पात्र अभ्यर्थियों के संगठन का शासन से कहना है कि जब पद खाली ही नहीं थे तो नई भर्ती निकालने की क्या आवश्यकता.? और यदि पद खाली हैं तब जो हजारों अभ्यर्थी 2018 में उत्तीर्ण हैं उन्हें शिक्षक क्यों नहीं बनाया जा रहा है।
पूरे प्रदेश में लगभग 40,000 ऐसे अभ्यर्थी हैं जो अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते हुए भी स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग की भेदभाव नीति के कारण शिक्षक बनने से वंचित हैं ।अभ्यार्थियों ने शासन से मांग की है की उपेक्षित विषयों में पदवृद्धि के साथ प्रथम एवं द्वितीय काउंसलिंग से रिक्त रहे सभी पदों का समायोजन करते हुए अगली चयन सूची जारी की जाए एवं तृतीय काउंसलिंग शीघ्र प्रारंभ की जाए।
इन्हीं मांगो को लेकर रविवार को उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ मंदसौर ने माननीय माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा एवं मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया के आवास पर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया एवं ज्ञापन सौंपा।
समय पर मांगें पूर्ण ना होने पर अभ्यर्थियों ने सड़क पर उतरने की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश संयोजक श्यामलाल रविदास, राजेंद्र सूर्यवंशी,वरदीचंद विश्वकर्मा,वीरेंद्र पाटीदार,जानकी लाल घनश्याम,सुनील नागर, कपिल प्रजापत,महेश सोमानिया, दिनेश,अर्पिता व्यास,शबीना शाह,साधना माली,आयुष नागर, जितेंद्र चौहान,कृष्ण कुमार राव, कपिल पाटीदार,आयुष नागर आदि उपस्थित रहे।
श्यामलाल रविदास
=====================
श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ  द्वारा चोधरी कॉलोनी में नवनिर्मित आगमोद्वारक आयम्बिल भवन एवं उपाश्रय का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित
मन्दसौर। रविवार का चौधरी कॉलोनी में श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ के द्वारा लाभार्थी परिवारों के द्वारा निर्मित आगमोद्धारक आयम्बिल भवन एवं उपाश्रय का उद्घाटन किया गया। जिनशासन प्रभाविका प.पू. साध्वी श्री मोक्षज्योति श्रीजी का उद्घाटन किया गया। जिन शासक प्रभावित प.पू. साध्वी श्री मोक्षज्योति श्री जी म.सा., साध्वी श्री आदर्श ज्योति श्री जी म.सा., श्री आशय ज्योति श्री जी म.सा., श्री आर्य ज्योति श्री जी म.सा. की पावन प्रेरणा व उनकी निश्रा में आयोजित इस उद्घाटन समारोह में श्री केशरिया आदिनाथ श्री संघ से जुड़े श्रावक श्राविकाओं एवं नगर के गणमान्य नागरिकगण भी उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षाें से रूपचांद आराधना के सामने चौधरी कॉलोनी में आयम्बिल भवन एवं उपाश्रय का  निर्माण कार्य कराया जा रहा था जो की पूर्ण हुआ है और उसी भवन का उद्घाटन कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। इस भवन के प्रथम तल पर आयम्बिल शाला व भोजनशाला बनाई गई है तथा द्वितीय तल पर उपाश्रय का निर्माण किया गया है। इस दो मंजिला भवन के बनने से नई आबादी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में आयम्बिल शाला की जो कमी थी वह पूर्ण हुइ है। उद्घाटन समारोह में श्रीमती मंजूबेन की ओर से विधिकारक वलजीभाई शाह एवं उनके परिवारजनों ने द्वार का फिता खोलकर भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर श्री केशरिया आदिनाथ श्री संघ के अध्यक्ष श्री दिलीप डांगी, सचिव संदीप धींग, कोषाध्यक्ष छोटेलाल जैन, ट्रस्टीगण प्रमोद जैन (सीएमओ नारायणगढ़), सहसचिव पारस जैन, सुवासरा वाला, सुरेन्द्र जैन योगगुरू, रिखब जैन बिल्लोरिया, समाजसेवी सुरेश जैन, मनोज जैन, विमल जैन, अजीत नाहर, विमल जैन, सुरेश नाहटा, शांतिलाल डोसी, मनोहर जैन, पारस डोसी, अशोक कुमठ पिपलियामंद्यडी, मदनलाल चपरोत, अनिल डांगी, अभय पोखरना, विजय किलोस्कर, शांतिलाल लोढ़ा, शैलेन्द्र भण्डारी, रोहित संघवी, कपिल सुराणा, हिम्मत डांगी आदि  कई धर्मालुजना उपस्थित थे।
साध्वी श्री मोक्षज्योति म.सा. ने कहा कि मनुष्य अपने जीवन में धर्म के कार्य पर धन खर्च करने की प्रवृत्ति रखे। धर्म में किया गया खर्च अगले भवन में भी सुख समृद्धि देता है। आपने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को धर्म साधना से जुड़ना चाहिये तथा अपने सामर्थ्य के अनुसार धर्म के कार्य पर धन खर्च करना चाहिये। छोटे से छोटा दान भी आपका जीवन बदल सकता है। कई ऐसे श्रावक है जो धर्म के उपकरण वैराकर धर्म लाते है। उनकी यह प्रवृत्ति धर्म संस्कृति को सुदृढ़ करती है।
साध्वी श्री आदर्श ज्योतिश्रीजी म.सा. ने कहा कि जो मनुष्य अच्छा कर्म करता है। वह सदैव याद रखा जाता है। सभी जीवों के प्रति मैत्रीभाव व समभाव का गुण रखे। यदि आप शत्रु के प्रति भी समभाव व मैत्रीभाव रखते है तो आप सही अर्थों में जैन कहलाने के योग्य है। आपने प्रभु महावीर के शासन स्थापना एवं केवल ज्ञान के वृतान्त का भी उल्लेख किया तथा सभी से अपने जीवन में श्रावक जीवन का पालन करने की प्रेरणा दी।
श्री संघ अध्यक्ष श्री दिलीप डंागी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि प.पू. साध्वी श्री मोक्षज्योति श्रीजी के आशीर्वाद से यह श्री संघ निरंतर प्रगति कर रहा है। साध्वीजी ने इस आयम्बिल भवन एवं उपाश्रय के निर्माण की कई श्रावक श्राविकाओं को प्रेरणा दी। उनकी प्रेरणा पाकर लाभार्थी परिवारों ने देव द्रव्य के लिये राशि खर्च की। आगामी समय में अष्टमी चतुदर्शी को निरंतर आयम्बिल हो तथा यहां नियमित भोजनशाला संचालित हो ऐसा श्रीसंघ का प्रयास है। कार्यक्रम में योग गुरू सुरेन्द्र जैन, प्रमोद जैन, सुरेश नाहटा ने भी अपने विचार रखे तथा साध्वी श्री मोक्ष ज्योतिश्रीजी के द्वारा इस भवन के लिये किये गये प्रयासांे का उल्लेख किया। कार्यक्रम में स्वागत गीत सपना जैन ने प्रस्तुत किया। संचालन प्रमोद जैन ने किया तथा आभार सचिव संदीप धींग ने माना।
संजय भाटी
===========================

आज मैं जीवित हूं तो सिर्फ आयुष्मान कार्ड की वजह से : जवान सिंह शक्तावत
मंदसौर 30 अप्रैल 23/ मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम नेनोरा के रहने वाले जवान सिंह शक्तावत के जीवन में आयुष्मान कार्ड वरदान बनकर सामने आया है। आयुष्मान कार्ड ने उन्हें एक नया जीवन प्रदान किया है। अगर आयुष्मान कार्ड नहीं होता तो ये शायद आज जीवित नहीं रहते। जवान सिंह एक गरीब परिवार से आते हैं और अपना इलाज यह पैसों से नहीं करा सकते थे। इन्हें हार्ड की बीमारी थी। जवान सिंह कहते हैं कि हार्ड की बीमारी होने के कारण मेरा बचना मुश्किल था। मैंने पहले इसका इलाज करवाया जिस पर मुझे 40 हजार खर्च हुए, लेकिन मैं ठीक नहीं हुआ। उसके पश्चात मेरे घर में कुछ भी पैसे नहीं थे। लेकिन मुझे फिर जानकारी मिली की आयुष्मान कार्ड अगर हो तो मेरा इलाज संभव हो सकता है। लेकिन मेरे पास आयुष्मान कार्ड तो था लेकिन उसकी शक्ति मुझे पता नहीं थी। फिर मैने 15 हजार उधार लेकर मेरे दोनों बालक मुझे अरविंदो अस्पताल इंदौर ले गए और वहां पर मेरा हार्ड का ऑपरेशन हुआ। जिस पर मेरा 3 लाख खर्च हुआ और वह 3 लाख आयुष्मान कार्ड से भुगतान हुआ। मेरे घर वालों ने और सभी
ने हार मान ली थी की अब मेरा बचना मुश्किल है, क्योंकि इतने पैसे आएंगे कहां से। लेकिन मेरे जीवन को सुखमय इस कार्ड ने बना दिया। मैंने आयुष्मान कार्ड का लाभ उठाया और मैंने अपना इलाज करवाया। मैंने शुरू में जो अस्पताल में 15 हजार की फीस जमा कराई थी। वह भी मेरे घर आये ही वापिस मेरे खाते में तुरंत आ गई।

==========================

संपूर्ण जिले में पीएम की 100 वीं मन की बात कार्यक्रम को उत्साह के साथ सुना गया

जेल में भी कैदियों ने टीवी के माध्यम से मन की बात को सुना

मंदसौर 30 अप्रैल 23/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को प्रातः 11 बजे अपनी मन की बात जनता के साथ करते हैं। इसका प्रसारण रेडियो के साथ-साथ टीवी चैनलों पर किया जाता है। आज 30 अप्रैल को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री ने अपनी 100 वी मन की बात लोगों से साझा की। इस मन की बात कार्यक्रम का जिले की ग्राम पंचायतों, नगर परिषद में भारी उत्साह और उमंग के साथ देखा और सुना गया। इसके साथ ही लोगों ने घरों में भी इस कार्यक्रम को सुना। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने सेल्फी विद डॉटर्स कैंपेन, जम्मू-कश्मीर में स्लेट पेंसिल पर चर्चा, मिलेट्स बनाने का काम, मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत अभियान, पर्यटन, पर्यावरण सुरक्षा, शिक्षा एवं सांस्कृतिक संरक्षण पर बात की। जिन लोगों ने कार्यक्रम सुना उन लोगों का कहना है कि, मन की बात कार्यक्रम बहुत अच्छा कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम हम बड़ी उत्साह और उमंग के साथ सुनते हैं। आज तक हमने एक भी कार्यक्रम नहीं
छोड़ा है। हम हर कार्यक्रम सुनते हैं। हर कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हमेशा नई-नई बात करते हैं। उससे हम सभी को प्रेरणा भी मिलती हैं और जीवन में नया सीखने को मिलता है। मन की बात कार्यक्रम से ऊर्जा का नवीन संचार होता है। यह मन की बात कार्यक्रम हमारे लिए
प्रेरणादाई भी है और शक्तिवर्धक भी है। मन की बात कार्यक्रम को सुनने को लेकर एक विशेष बात यह भी रही कि ऐसे लोग जो किसी
न किसी अपराध के कारण जेलों में बंद है। जेलों में बंद कैदियों ने भी बैरक के अंदर टीवी के माध्यम से मन की बात को सुना। कैदियों के अंदर मन की बात सुनने को लेकर काफी उत्साह देखा गया।

===========================

जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जनू 2023 तक प्रतिबंध

मंदसौर 30 अप्रैल 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए मंदसौर जिले की संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जून 2023 तक प्रतिबंध लगाया जाता है l मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा
वह मध्य प्रदेश पेयजल परीक्षण अधिनियम की धारा 9 एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दाण्डिक कार्यवाही का भागी होगा तथा बिना अनुज्ञा के जो जल संरचना हेड पंप, नलकूप खनन, बोरवेल आदि का निर्माण होगा । वह राज्य शासन में वैष्ठित हो जाएगा अति आवश्यक होने पर नलकूप खनन की अनुमति धारा 6 में लक्षित प्रक्रिया के अनुसार पेयजल हेतु संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी के न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकेगा l

===========================

देवस्‍थान भूमि को खरीफ फसल के लिए लीज पर लेने के लिए नीलामी 3 मई को
मंदसौर 30 अप्रैल 23/ तहसीलदार तहसील मंदसौर नगर द्वारा बताया गया कि मंदसौर स्थित देवस्‍थान श्री राम मंदिर रामटेकरी मंदसौर की कस्‍बा मंदसौर में भूमि वर्ष 2023-24 के लिए खरीफ फसल के लिए नीलामी 3 मई 2023 को की जाएगी। इच्‍छुक व्‍यक्ति नीलामी में हिस्‍सा लेने के लिए रूपये 2500 नीलामी पूर्व नगद जाम करवाकर बोली में हिस्‍सा ले सकते है।

============================

पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ 24 घंटे काम करेगा

मंदसौर 30 अप्रैल 23/कार्यपालन यंत्री लोक स्‍वास्‍थ यांत्रिकी ने आदेश जारी किया कि मंदसौर जिले की पेयजल व्‍यवस्‍था सूचारू रूप से संपादित करने एवं संभावित सूखे एवं अतिवृष्टि से निपटने हेतु आगामी आदेश तक खंड कार्यालय में पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ का गठन किया गया है। जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्‍बर 07422-256284 है। पेयजल समस्‍या निवारण प्रकोष्‍ठ पर प्रात: 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्री चन्‍द्रशेखर, दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक श्री फुलचन्‍द परिहार एवं रात्रि 9 बजे से प्रात: 7 बजे तक श्री ओमप्रकाश यादव की ड्युटी दूरभाष पर लगाई गयी है।
प्रकोष्‍ठ के प्रभारी श्री राजेश शर्मा का मोबाईल नम्‍बर (9826622325) रहेगे एवं इनके सहायक श्री रामसिंह डोडियार रहेगें।

============================

पानी में डूबने से मृत्‍यु होने पर मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 30 अप्रैल 23/ पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र 6(4) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। निवासी नापाखेड़ा तहसील मल्‍हारगढ़ केbशि‍वसिंह डांगी की पानी में डूबने से मृत्‍यु होने से मृतक निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

============================

तेली राठौर साहू महासंगठन प्रदेश स्तरीय रथयात्रा संयोजक रविकरण साहू मंदसौर व नीमच प्रवास पर
मन्दसौर। तेली राठौर साहू महासंगठन प्रदेश स्तरीय रथयात्रा संयोजक रविकरण साहू 1 व 2 मई को मंदसौर व नीमच प्रवास पर रहेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए ओमेश राठौर ने बताया कि आगामी समय में तृतीय चरण की तैयारी को लेकर ‘विधानसभा चुनाव’ में जननायक 2023, अभी नहीं तो कभी नहीं अभियान को गति प्रदान करने के सम्बन्ध, विधानसभा सम्मेलन किए जाने की रूपरेखा बनाए जाने हेतु श्री रविकरण साहू द्वारा प्रवास किया जा रहा है। ।
श्री  साहू आज 1 मई को दोप. 2 बजे नागदा, सायं 5 बजे जावरा होते हुए सायं 7 बजे मंदसौर पधारेंगे। मंदसौर में बैठक लेंगे तथा रात्रि विश्राम मंदसौर ही करेंगे। 2 मई को श्री साहू नीमच जिले हेतु प्रस्थान करेंगे जहां 12 बजे भादवा माता में सामाजिक महाकुंीा विवाह सम्मेलन में सम्मिलित होंगे।
ओमेष राठौर ने बताया कि नीमच में 2 मई,मंगलवार को भादवा माता मंे श्री घाणावार तेली समाज के आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में सामाजिक महाकुंभ भराए जा रहा है, जिसके आमंत्रण में श्री रवि करण साहू पहुंच रहे हैं। 2 अप्रैल जंबूरी मैदान महाकुंभ में पहुंचे हुए सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त करने हेतु साहू /राठौर तेली समाज के बीच में श्री साहू पहुंचेगे।

===========================

सकल स्वर्णकार समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए  भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी
हम लोग संगठित होंगे तभी हमारा उद्धार संभव – केबीनेट मंत्री श्री सोनी
स्वर्णकला बोर्ड गठन करने पर मंदसौर स्वर्णकार समाज ने माना मुख्यमंत्री का आभार

मंदसौर। भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माननीय श्री कृष्णमोहन जी सोनी (केबीनेट मंत्री) मप्र शासन सकल स्वर्णकार समाज मंदसौर के निमंत्रण पर शनिवार 29 अप्रैल को मंदसौर पधारें। मंदसौर पहुंच श्री सोनी से सबसे पहले भगवान पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान की पूचा अर्चना की एवं महादेव से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके पश्चात् तय कार्यक्रम के अनुसार सायंकाल 7 बजे गंगा गार्डन रामघाट पर सकल स्वर्णकार समाज मंदसौर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों ने स्वर्णकार समाज के आराध्यदेव भगवान श्री अजमीढ जी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर स्वर्णकार महापंचायत के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दुर्गेश सोनी रेहरी, देवीलाल सोनी आगर, आयोजन समिति के कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राष्ट्रीय स्वर्णकार समाज रजि. नई दिल्ली, संरक्षक मप्र स्वर्णकार महापंचायत, पृथ्वीराज सोनी प्रदेश उपाध्यक्ष मप्र स्वर्णकार समाज, अजय सोनी कॉलोनाईजर  जिलाध्यक्ष मंदसौर, अर्जुन डागर नगर अध्यक्ष मंदसौर, राधेश्याम सोनी मनासा जिलाध्यक्ष नीमच, मांगीलाल सोनी अकोदडावाला, श्रीमती मधु मनोहर सोनी, श्रीमती लीला सोनी, श्रीमती गायत्री सोनी मंचासिन थे। अतिथियों का स्वागत मंदसौर स्वर्णकार समाज के सदस्यों ने शॉल, मालवा की पगडी, मोतियों की माला पहनाकर एवं भगवान पशुपतिनाथ महादेव की तस्वीर भेंट कर किया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अजय सोनी ने देते हुए सभी अतिथियों को समाजजनों का कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन मंडल के कारूलाल सोनी ने कहा कि कई वर्षो से चली आ रही हमारी स्वर्णकला बोर्ड के गठन की मांग को मुख्यमंत्रीजी ने स्वीकारा और बोर्ड का गठन किया गया। इसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार। सभा को संबोधित करते हुए श्री सोनी ने कहा कि कृष्णमोहन जी सोनी को भोपाल विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया जिससे सकल स्वर्णकार समाज में हर्ष व्याप्त है। आपने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरूआत पूरे प्रदेश में सबसे पहले मंदसौर से की गई थी सबसे पहले वर्ष 1984 में सामुहिक विवाह करवाया गया जिसके पश्चात् लगातार यह परम्परा जारी है और समाज की तीनों धडें एक जाजम पर बैठकर यह आयोजन करती है। कारूलाल सोनी ने अजमीढ धाम और अजमीढ चौराहा मंदसौर में मनाने की मांग भी केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री सोनी के समक्ष रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केबीनेट मंत्री दर्जा प्राप्त कृष्णमोहन सोनी ने कहा कि हम कई धडों में बंटे है हमारे कई राष्ट्रीय अध्यक्ष है कई प्रदेशाध्यक्ष है इसलिए हम पीछे है हमारी दुर्गति हो रही है। लाभ प्राप्त करना है और अपना उद्धार करना है तो हमें संगठित होना पडेगा। हम कोई भी धड से आते हो लेकिन हमे यह सोचना चाहिए की हम सबसे पहले स्वर्णकार है। सुनारी हमारा हुनर है लेकिन संगठित होने के अभाव में हम दुकान के बाहर बैठे है और 100, 50 रूपये की मजदूरी में कार्य कर रहे है। यदि अपना भला करना है तो अभी भी समय है संगठित हो जाओं। श्री सोनी ने कहा कि मैंने मेरा काम कर दिया मुझे स्वर्णकाल बोर्ड के गठन में रूचि थी ताकि स्वर्णकला से जुडै लोगों का भला हो सके और इस हुनर को उसका असली हक मिल सकें। मैंने मेरा काम कर दिया अब इसमें अध्यक्ष कौन बनेगा सदस्य कौन बनेगा इसमें मेरी कोई रूचि नहीं है। यह का आप लोगों का काम है आप लोग संगठित होकर कोई चार नाम तय करके मुख्यमंत्री को देंदे कि हम इन नामों में सहमत है। आपने कहा कि सुनारो की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है आगे और स्थिति खराब न हो इसलिए अभी से सुधर जाओं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आभार पत्र का वाचन आरती अभिषेक सोनी अफजलपुरवाला ने किया एवं अतिथियों के आभार पत्र का वाचन पूजा विकास सोनी रतलाम ज्वेलर्स ने किया।
इस अवसर पर गोपाल सोनी धुंधडका वाला, मनोहर सोनी रतलाम ज्वेलर्स, नागेश्वर सोनी, मांगीलाल सोनी, राजेश सोनी, भूपेन्द्र सोनी, कमलेश सोनी, हेमन्त सोनी आनंद, जयप्रकाश सोनी, विजय सोनी,  रवि सोनी, राजा सोनी, कवि अजय सोनी, अभिषेक सोनी, विकास सोनी सहित बडी संख्या में सकल स्वर्णकार समाज के समाजजन उपस्थित थे और सभी ने कार्यक्रम की सराहना कर भूरी – भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी मेलखेडा ने किया अंत में आभार राधेश्याम सोनी ने माना।

कारूलाल सोनी

===========================

सांप्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करने के लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करें -दिग्विजयसिंह
शिक्षक कांग्रेस के सेवानिवृत्ति पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित

मन्दसौर।  मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस संभाग उज्जैन के सेवानिवृत्ति पदाधिकारियों का सम्मान समारोह मंदसौर में आयोजित किया गया जिसमें मंदसौर ,नीमच, रतलाम ,उज्जैन, शाजापुर, आगर सहित सभी जिलों के सेवानिवृत्त शिक्षक कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। जिसमें लगभग 150 पदाधिकारी का सम्मान हुआ। मंदसौर जिले के सभी विकासखंड भानपुरा ,गरोठ,सीतामऊ , मंदसौर,मल्हारगढ़ में सेवानिवृत्त पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री सांसद दिग्विजयसिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक कांग्रेस के संस्थापक संरक्षक पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने की। विशेष अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्रीद्वय सुभाष कुमार सोजतिया, नरेंद्र नाहटा उपस्थित रहे। इनके साथ ही शिक्षक कांग्रेस की जिला संरक्षक श्रीमती संध्या देवी जायसवाल और जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन अतिथि के रूप में मंचासीन थे।
अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व सांसद श्री रामेश्वर नीखरा ने संगठन के उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिक्षक कांग्रेसी के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों से आवाहन किया कि वे कांग्रेस में रहकर सांप्रदायिक शक्तियों का मुकाबला करने के लिए अपनी ऊर्जा का उपयोग करें ।कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रभारी एनडी वैष्णव ने किया।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया सरस्वती वंदना श्रीमती गीता गीता मनासा द्वारा पेश की गई। अतिथियों का स्वागत सुरेश शर्मा ,बाबूलाल भिरमा,राजेश कुमार पंड्या, हरीश नामदेव , मोहम्मद उमर शेख ,रोशन बाबूनिलगर ,आदित्य पाटील ,गोपाल आंजना ,कमल राठौर, कस्तूरचंद भट्ट, सुखदेव बोरीवाल, सलमा शाह, शैलेंद्र सिंह पवार ,अशासकीय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अल्विन सी अब्राहम ,जितेंद्र वर्मा ,नंदलाल सोलंकी, कैलाश चंद राठौर ,मोहनलाल सिंधी आदि ने किया।

इनका हुआ सम्मान-स्वरूप नारायण चतुर्वेदी कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष खाचरोद ,भगत राम कुमावत संभागीय अध्यक्ष बड़ोद, शहजाद हुसैन खान इकबाल शेख,भूपेंद्र राजगुरु सीतामऊ ,कैलाश मेरोठा बोलिया, ओम प्रकाश पाटीदार, तुलसीराम भारती ,भगवान सिंह आंजना, सुरेश शर्मा ,बाबूलाल भीरमा, गोविंद राम चौहान , अब्दुल हकीम कुरेशी, रफीक मोहम्मद कुरैशी ,देवेंद्र सिंह राठौड़, संपत बंबोरिया, आजाद हुसैन खान, मदन लाल गुप्ता ,महावीर सिंह रघुवंशी ,बाबूलाल जोशी, भंवर लाल रावत, रामबाबू चौहान नीमच ,प्रभु लाल रेगर कचरू लाल राठौर, नंदलाल पाटीदार, चेतराम, दिनेश कुमार शर्मा ,श्याम सालवी, श्याम पाठक, विष्णु मेडतवाल ,रतनलाल मेहता ,गोरी लाल बंजारा, लक्ष्मण गुप्ता, रमेश शर्मा ,अंबा लाल पाटीदार, प्रदीप जोशी ,श्याम चुंडावत ,रामलाल आर्य ,दर्शन सिंह पंजाबी, कमलाकांत उपाध्याय ,दयाराम शर्मा किशन लाल चौहान आदि का सम्मान किया गया।
एन.डी. वैष्णव

===========================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}