नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 जुन 2024 शनिवार

 

 

===============

एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 14 जून 2024,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के द्वारा मक्‍का की फसल निकालते समय श्री
कैलाशचन्‍द्र पिता शंभुलाल धाकड़ निवासी सिंगोली का सीधा हाथ (पूरा पंजा) मशीन में आ जाने से
अंगहीन हो जाने पर मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजनान्‍तर्गत एक लाख रूपये की आर्थिक
सहायता स्‍वीकृत की गई है।

==============

एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 14 जून 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के द्वारा मुगंफली की फसल निकालते समय श्रीमती
ललीता पति नन्‍दकिशोर धाकड़ निवासी कांकरिया तलाई तहसील सिंगोली का पैर थ्रेशर मशीन में
आ जाने से अंगहीन(स्‍थायी अपंगता) हो जाने पर मुख्‍यमंत्री कृषक कल्‍याण योजनान्‍तर्गत एक
लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

===========

वाहन किराये पर लेने निविदा आमंत्रित

नीमच 14 जून 2024, वि‍त्‍तीय वर्ष 2024-25 हेतु कार्यालय कलेक्‍टर नीमच में अनुविभागीय
अधिकारी एवं तहसीलदार हेतु वाहन किराये पर लिये जाने हेतु टैक्‍सी कोटे में अति.क्षेत्रिय परिवहन
कार्यालय से रजिस्‍टर्ड वाहन महिन्‍द्रा बोलेरो अथवा समकक्ष(डीजल) मॉडल वर्ष 2022 का या उसके
पश्‍चात का हो। सीलबंद निविदाएं फर्मो, व्‍यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र में 28 जून 2024 को दोपहर
एक बजे तक कार्यालय कलेक्‍टर नीमच में आंमत्रित की गई है।
प्राप्‍त निविदाएं उसी दिन 28 जून 2024 को दोपहर पश्‍चात 4 बजे कार्यालय कलेक्‍टर
नीमच में उपस्थित निविदाकारों के समक्ष खोली जावेगी। विस्‍तृत जानकारी कलेक्‍टोरेट नीमच की
नाजीर शाखा से प्राप्‍त की जा सकती हैं।

===================

नगरीय क्षेत्रों में 15 जुलाई से पौधरोपण अभियान
शहरी क्षेत्रों में 1.75 लाख पौधरोपण होगा

नीमच 14 जून 2024,प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में 15 जुलाई से 15 सितम्बर तक व्यापक पौधरोपण
अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पौधरोपण को बढ़ावा देने के निर्देश दिये हैं। इस
उद्देश्य से नगरीय क्षेत्र में पूरे 2 माह पौधरोपण अभियान चलेगा। शहरी क्षेत्रों में एक करोड़ 75 लाख
पौधों को रोपा जायेगा।
राज्य शासन ने नगरीय विकास एवं आवास विभाग से सभी कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये हैं। सभी
जिला कलेक्टर के नेतृत्व में अन्य विभागों के साथ मिलकर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। वर्षाकाल
में अधिक से अधिक पौधरोपण करने के निर्देश दिये गये हैं।
नगर निगम इंदौर एवं भोपाल में 15-15 लाख, नगर निगम ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन में 10-10 लाख
और शेष 11 नगर निगम में 5-5 लाख पौधे रोपे जायेंगे। इसी प्रकार एक लाख एवं इससे अधिक
जनसंख्या की 17 नगर पालिकाओं में एक-एक लाख, एक लाख से कम जनसंख्या की 82 नगर पालिका में
15-15 हजार और 298 नगर परिषद में 10-10 हजार पौधे लगाये जायेंगे।
नगरीय निकायों द्वारा पौधरोपण का कार्य नगरीय निकाय की स्वयं की हरित क्षेत्र के लिये आरक्षित
भूमि, अन्य शासकीय भूमि तथा निजी कॉलोनियों में हरित क्षेत्र के लिये आरक्षित भूमि में किया जाएगा।
निजी कॉलोनियों में पौधरोपण जन-सहयोग से होगा। निकाय द्वारा पौधों की आपूर्ति नगरीय निकाय एवं
वन विभाग की नर्सरी तथा स्थानीय रूप से उपलब्ध पौधों से की जायेगी।
अभियान में छायादार और औषधीय प्रजाति के पौधों का चयन करने को कहा गया है। सजावटी एवं
हेज प्लांट का उपयोग नहीं होगा। निकायों द्वारा किये जाने वाले पौधरोपण की सुरक्षा का उचित प्रबंध
करने को भी कहा गया है। निश्चित अंतराल एवं आवश्यकतानुसार पानी देने की व्यवस्था के भी निर्देश
हैं। पौधों की निगरानी एवं रख-रखाव में निकाय द्वारा गैर सरकारी संस्थाओं और आम नागरिकों से
सहयोग लेने की अपेक्षा की गई है।
पौधरोपण कार्य वन, उद्यानिकी तथा नगरीय निकाय के स्वयं की उद्यानिकी शाखा के तकनीकी मार्ग
दर्शन में किया जायेगा। अभियान में स्मृति वन, नक्षत्र वन, संस्कृति वन विकसित करने को प्रोत्साहित
करने को कहा गया है। निकायों द्वारा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा सांइन्टिफिक
लैंडफिल परिसर में पौधरोपण का कार्य अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। साथ ही जन-अभियान
परिषद, स्वयंसेवी संस्थाओं, स्व-सहायता समूह, एनएसएस, एससीसी तथा स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं को
भी इस अभियान से जोड़ने के निर्देश दिये गये हैं।
वर्तमान में नगरीय निकायों में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत हरित क्षेत्रों का विकास कार्य प्रचलित है।
पौधरोपण अभियान में वित्तीय व्यवस्था अमृत 2.0 योजना अंतर्गत उपलब्ध राशि, नगरीय निकाय में
उपलब्ध स्वयं के स्त्रोत से तथा जन-सहयोग से की जायेगी। इसके अलावा भी प्रति वर्ष नगरीय निकायों
द्वारा वर्षाकाल पौधरोपण का कार्य किया जाता है।

==========

जिला जेल एवं उत्‍कृष्‍ट विद्यालय में योग दिवस की पूर्व तैयारियों प्रारंम्‍भ योग कार्यक्रम सम्‍पन्‍न

नीमच 14 जून 2024, 21 जून 2024 दसवें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 की पूर्व तैयारी के
संदर्भ में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच मे महिला सशक्तिकरण की थीम एवं
सामंजस्य एवं शांति के लिए योग की थीम पर योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, जिला योग प्रभारी
श्रीमती शबनम खान, जिला किड़ा अधिकारी श्रीमती सावित्री मालवीय, प्राचार्य श्री अनिल व्यास
,सहायक परियोजना अधिकारी श्री प्रलय उपाध्याय, नोडल अधिकारी श्री ज्ञानवर्धन  श्रीवास्तव, जिला
आयुष अधिकारी डॉक्टर आशीष बोरना उपस्थित थे।
संचालन श्री अरुण सोलंकी  ने किया। इस का आयोजन में150 प्रतिभागी उपस्थित रहे। मंच पर
योगासनों का प्रदर्शन जिला योग प्रभारी श्रीमती शबनम खान ने किया ।
जिला जेल कनावटी नीमच मे भी  सामंजस्य एवं शांति के लिए योग की थीम पर योग किया
गया। जिसमें  जेल अधीक्षक श्री वाय.के.माझी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी  बादल सिंह वास्केल,
योग प्रशिक्षक श्री  आनंद शर्मा  उपस्थित थे। जेल के समस्त स्टाफ एवं बंदियों को योग करवाया
गया।

=================

15 जुन यादव महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम
नीमच (केबीसी न्यूज़)। यादव समाज में कई बहुमुखी प्रतिभाएं हैं जो की शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्र सहित सामाजिक गतिविधियों में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दे रही हैं। ऐसी ही प्रतिभाओं को सम्मानित करने की लिए आज भव्य समारोह का अयोजिन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए यादव महासभा अध्यक्ष पवन कूंगर ने बताया कि यादव महासभा के नेतृत्व में स्थानीय टाउन हॉल मे 15 जुन प्रात 10 बजे से सायं 05 बजे तक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 8वी, 10वी, 12वी, सनातक, स्नातकोत्तर कक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं साथ ही जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदशर्न करने वाले प्रतिभाओं सहित विगत 2 वर्षो में शासकीय, मल्टीनेशनल कम्पनी में अच्छे स्थान पाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

==========

ईदुल-अजहा 17 को मनाया जाएगा
नीमच ईदुल-अजहा बकरीद का त्योंहार जिलेभर में 17 जून को मनाया जाएगा। ईदगाह कमेटी के सदर सईद भाई काले,अनवर सेकेट्री ने बताया ईदगाह में सोमवार को सुबह 8:00 बजे ईदुल-अजहा की नमाज़ अदा की जाएगी। जामा मस्जिद के सदर ईकबाल सेकेट्री ने बताया की बारिश आने की स्थिति में जामा मस्जिद में नमाज अदा की जाएगी। वही शहर की अन्य मस्जिदों मैं अपने अपने समय के अनुसार नमाज अदा की जाएगी। शहर काजी अत्तारी ने सभी जिले वासियों को ईदुल-अजहा की मुबारकबाद पेश करते हुए मुस्लिम भाई समय का ध्यान रखें ।
=======

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किश्‍त का वितरण 18 जून को

पी.एम. किसान उत्सव दिवस मनाया जाएगा

 नीमच 14 जून 2024, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल रुपये 6000/-
की राशि  तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की
17वीं किश्‍त वितरण का कार्यक्रम माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा  18 जून 2024 को
वाराणसी, उत्तरप्रदेश राज्य से किया जा रहा है। 17 वीं किस्त वितरण दिवस क पीएम किसान उत्सव
दिवस के रूप में मनाया जावेगा ।
पीएम किसान उत्‍सव दिवस के कार्यक्रम में माननीय विधायक, माननीय सांसद सहित अन्य
स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ब्लॉक स्तर पर विधिवत आमंत्रित किया जायेगा। ब्लॉक स्तर पर
प्रोजेक्टर/बडी स्क्रीन के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। जिलों की ग्राम पंचायतों में
कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था कर कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा।  योजनांतर्गत पटवारियों
को नियत ग्राम हेतु ग्राम नोडल अधिकारी नामांकित किया गया है। ग्राम नोड़ल अधिकारियों  को
कार्यक्रम में वर्चुअली सम्मिलित किया जाएगा । नोड़ल अधिकारी  संबंधित कृषकों को भी कार्यक्रम में
वर्चुअली सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करेंगे एवं हितग्राहियों को किस्त प्राप्त करने हेतु ई-
केवायसी, आधार एव बैंक खाता लिंकिंग एवं पीएमकिसान पोर्टल पर स्टेटस अवलोकन करने संबंधी
जानकारी प्रदान करेंगे।  अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन MyGOV प्लेटफार्म के माध्यम से
कराया जाकर कार्यक्रम से लाईव जुडने के लिए प्रेरित किया जायेगा। कार्यक्रम से जुडने हेतु वीडियो
कॉन्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in   का उपयोग किया जा सकता है।
इस कार्यक्रम अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संबंधित अनुविभागीय अधिकारी
(राजस्व) एवं सहायक नोडल अधिकारी संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत होंगे।
एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी  गामड़ ने  सभी एसडीएम एवं जनपद सीईओं  को उक्‍त कार्यकम के सफल
आयोजन की व्यव्‍स्‍था सुनिश्‍चित कर अवगत कराने के निर्देश दिए है।

=============

बूथ पर शत-प्रतिशत बच्‍चों को पोलियों खुराक पिलवाने वाली
टीम को पांच हजार रूपये का पुरस्‍कार मिलेगा– श्री जैन

पल्‍सपोलियों, अभियान के संबंध में जिला स्‍तरीय टास्‍क फोर्स सह मीडिया कार्यशाला सम्‍पन्‍न
नीमच 14 जून 2024, जिले में 23से 25 जून तक पल्‍स पोलियों टीकाकरण अभियान आयोजित किया
जा रहा है। प्रथम दिन 23 जून को पोलियों बूथ पर 0 से 5 वर्ष तक के 106349 बच्‍चों को
पोलियोंरोधी खुराक पिलाई जावेगी। इस अभियान के प्रथम दिन अपने बूथ पर शत-प्रतिश्त बच्‍चों को
पोलियों की खुराक पिलाई जाएगी। प्रथम दिन शेष रहे बच्‍चों को व्दितीय एवं तृतीय दिवस को घर-घर
जाकर दवाई पिलाई जाएगी। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने पल्‍स पोलियों अभियान की तैयारियों के संबंध
में आयोजित जिला स्‍तरीय टास्‍क फोर्स सह मीडिया कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए घोषणा की,
कि जो टीम पहले दिवस बूथ पर समस्‍त बच्‍चों को खुराक पिलाएगी, उसके सभी सदस्‍यों को एक-एक
हजार रूपयें कुल पांच हजार रूपये का नगद पुरस्‍कार दिया जावेगा। यह पुरस्‍कार प्रत्‍येक
विकासखण्‍ड की पांच-पांच टीमों को दिया जावेगा।
कलेक्‍टर श्री जैन ने बताया, कि जिले में अभियान से संबंधित समस्‍त तैयारी पूर्ण कर ली गई है।
अभियान के सफल आयोजन के लिए 802 दलों को गठन किया जाकर, मॉनिटरिंग के लिए 107
पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है। अभियान के लिए 17 ग्रामीण एवं 4 शहरी सहित 21 ट्रांजिट दलों
तथा 18 मोबाईल दलों को तैनात किया जाएगा, जिससे कोई भी बच्‍चा छूट ना पाये। कलेक्‍टर श्री जैन
ने स्‍कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रवेशोत्‍सव के दौरान भ्रमण करने वाले नोडल अधिकारी के
माध्‍यम से भी पल्‍स पोलियों अभियान के मॉनिटरिंग एवं प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जाए। अभियान
में आवश्‍यक सहयोग के लिए कलेक्‍टर ने महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग,
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, बिजली विभाग को निर्देशित किया। साथ ही मीडिया से भी अभियान
की सफलता में सहयोग प्रदान करने का आगृह किया। बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिये कि
व्‍यापक प्रचार-प्रसार के लिए रेल्‍वे स्‍टेशन, नीमच शहर में पल्‍स पोलियों अभियान के संबंध में
लाउडस्‍पीकर से अलाउन्‍स कर लोगों को जागरूक किया जावें। वाहनों पर अभियान सम्‍बंधी स्‍टीकर
चिपकाय जाये। दीवार लेखन करवाए।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद ,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह
सिसौदिया, मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.डी.प्रसाद, विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के
डॉ.ऋषभ बजाज, जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.आर.के.खाद्योत, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रसिंह धार्वे
एवं डॉ.बी.एल सिसौदिया, सभी बी.एम.ओं एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

============

कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में स्टेनोग्राफर स्टेनोटाईपिस्ट व सहायक ग्रेड-03 के पद पर नियुक्‍ति के लिए

दस्‍तावेजों का सत्‍यापन 27 जून को

नीमच 14 जून 2024, प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा आयोजित समूह 4 संयुक्‍त भर्ती परीक्षा-
2023 के अंतर्गत स्टेनोग्राफर स्टेनोटाईपिस्ट एवं सहायक ग्रेड-03 पदों के लिए प्राप्‍त मेरिट चयन सूची
अनुसार कलेक्टर कार्यालय, जिला नीमच के अन्‍तर्गत स्टेनोग्राफर,स्टेनोटाईपिस्ट,सहायक ग्रेड-03 के रिक्‍त
पदों पर नियुक्‍ति हेतु चयनित अभर्थियों के नियुक्ति से पूर्व शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों का परीक्षण/जांच
की जाना है। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच द्वारा संबंधित चयनित अभ्‍यर्थियों का मूल दस्तावेजों के साथ
राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित दो प्रति सहित 27 जून 2024 को दोपहर 11 बजे कलेक्टोरेट नीमच के
सभाकक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए सूचित किया है। अभ्‍यर्थियों का पीईबी परीक्षा का एडमिट
कार्ड एवं परीक्षा परिणाम की प्रति, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री उत्तीर्ण अंकसूची एवं अन्य उच्च शैक्षणिक
योग्यता संबंधी अंकसूची (यदि हो तो), स्टेनोग्राफर का प्रमाण पत्र। ( स्टेनोग्राफर के लिए) ,स्टेनो टाईपिस्ट
का प्रमाण पत्र। (स्टेनो टाईपिस्ट के लिए), कम्प्यूटर दक्षता प्रमाण-पत्र (सीपीसीटी स्कोरकार्ड),शासन द्वारा
मान्यता प्राप्‍त वि.वि./संस्था से एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा परीक्षा अंकसूची/प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र।
(आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी का),मूल निवासी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण-पत्र,
जिला मेडिकल बोर्ड का फिटनेस प्रमाण-पत्र, चरित्र सत्यापन हेतु भरा हुआ फोटो सहित आवेदन पत्र, आई डी.
प्रुफ हेतु दस्तावेज (आधारकार्ड/ वोटर आईडी/ड्रायविंग लायसेंस) की छायाप्रति,अभ्यार्थी के दो पासपोर्ट साईज
फोटो अभ्यार्थी की वैवाहिक स्थिति-विवाह का दिनांक एवं जीवित बच्चों की संख्या एवं उनकी जन्म दिनांक
की जानकारी (सादे कागज पर) , मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र अन्य प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) के साथ उपस्थित
होने के लिये पंजीकृत डाक से सूचित किया गया है। नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित न होने की
स्थिति में यह मानते हुए कि वे इस नियुक्ति हेतु इच्छुक नहीं है। पीईबी से प्राप्त प्रतिक्षा सूची से अन्य
अभ्यार्थी की नियुक्ति की कार्यवाही की जावेगी।
================

कलेक्‍टर ने किया जिले के जैविक किसानों की डायरेक्‍ट्री का विमोचन

नीमच 14 जून 2024, उप संचालक कृषि कार्यालय नीमच व्‍दारा कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में
जिला मुख्‍यालय नीमच पर जैविक खेती को बढावा देने के लिए जैविक हाट का आयो‍जन किया जा रहा है।
इसी क्रम में कृषि विभाग व्‍दारा नीमच जिले के जैविक किसानों की एक डायरेक्‍ट्री का प्रकाशन भी किया
गया है। कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व्‍दारा शुक्रवार को कलेक्‍टोरेट
सभाकक्ष नीमच में जैविक किसानों की डायरेक्‍ट्री का विमोचन किया गया। इस मौके पर उपं संचालक कृषि
श्री भगवानसिह अर्गल एवं जिला अधिकारी तथा पत्रकारगण उपस्थित थे।
इस जैविक किसानों की डायरेक्‍ट्री में नीमच जिले के जैविक खेती करने वाले किसानों के नाम, फोटो, पता
मो.न., जैविक खेती का क्षेत्रफल, जैविक उत्‍पाद का विवरण आदि जानकारी प्रकाशित की गई है।

==================

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत संजीवनी तालाब पर किया श्रमदान

नीमच 14 जून 2024, जिले में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल स्रोतों के संरक्षण
एवं पुनर्जीवन के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन और जन
अभियान परिषद के निर्देशन में नीमच नगर की सामाजिक संस्थाएं सर्वहित सामाजिक सेवा समिति, उत्साह
फाउंडेशन, द फर्स्ट गोल सोशल वेलफेयर फाउंडेशन और नवांकुर संस्था सुरेश लोक शिक्षण समिति नीमच
आदि संस्थाओं ने गुरुवार को नीमच नगर में संजीवनी तालाब पर स्वच्छता के लिए श्रमदान कर, तालाब के
आसपास से कचरा एकत्रित किया और तालाब पर जाने वाले रास्ते को स्वच्छ किया। तालाब के आसपास
पॉलिथीन, कटीली झाड़ियों आदि को काटकर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया कार्यक्रम में उक्‍त सामाजिक
समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे। जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बीएसडब्ल्यू और
एमएसडब्लू के विद्यार्थियों ने भी सहयोग किया किया।
स.क्र./1018/69/मालवीय/फोटो/

==============

शिशु एवं बच्‍चों की मृत्‍यु को रोकने के लिए वरदान साबित होगा दस्‍तक अभियान- श्री जैन

दस्‍तक अभियान का प्रथम चरण 25 जून से 27 अगस्‍त तक

नीमच 14 जून 2024, शिशु एवं बच्‍चों की मृत्‍यु को रोकने के लिए वरदान साबित होगा दस्‍तक
अभियान। उक्‍त विचार कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने दस्‍तक अभियान की जिला स्‍तरीय अंर्तविभागीय
उन्‍मुखीकरण कार्यशाला सह मीडिया कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए व्‍यक्‍त किए। कलेक्‍टर श्री जैन
ने दस्‍तक अभियान की जिला स्‍तरीय अंर्तविभागीय उन्‍मुखीकरण कार्यशाला को सम्‍बोधित करते हुए
निर्देशित किया कि फिल्‍ड स्‍तर पर सीएचओ के नेतृत्‍व में आंगनवाडी कार्यकर्ता , एएनएम एवं आशा
कार्यकर्ता घर-घर जाकर, निर्धारित 11 प्रकार की सेवाएं प्रदाय करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं करें।
श्री जैन ने निर्देशित किया कि स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता निर्धारित समय में फिल्‍ड में उपस्थित रहे तथा 0 से 5
वर्ष तक के बच्‍चों की एनीमिया एवं निमोनिया की जांच आवश्‍यक रूप से करें। दस्‍त रोग से ग्रसित
बच्‍चों का चिन्‍हाकंन कर, उन्‍हे ओआरएस का पैकेट वितरित करें। बच्‍चों में जन्‍मजात विकृत्ति की
पहचान कर, उच्‍च संस्‍था पर रैफर करें। साथ ही 5 वर्ष तक के बच्‍चों को आहार पूर्ति के संबंध में परामर्श
प्रदान करें।
प्रशिक्षण उपरांत कलेक्‍टर श्री जैन ने मीडिया को जानकारी प्रदाय करते हुए बताया कि यह अभियान
25 जून से प्रारंभ होकर, 27 अगस्‍त 2024 तक संचालित होगा। अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष तक के
95429 बच्‍चों की स्‍क्रीनिंग की जावेगी। इसके लिए क्षेत्रिय कार्यकर्ता को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है
तथा ओआरएस एवं अन्‍य दवाईयां फिल्‍ड स्‍तर तक उपलब्‍ध कराई जा चुकी है।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद ,अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसौदिया,
मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.डी.प्रसाद, जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.आर.के.खाद्योत,
डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रसिंह धार्वे एवं डॉ.बी.एल सिसौदिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एविडेंस एक्‍शन के श्री
कपिल यति, सभी बी.एम.ओं एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

==============

डिप्टी कलेक्टर श्री धार्वे ने फिर दिखाई सेवा भावना- सफाई कार्य में निभाई सहभागिता

पर्यावरण प्रेमियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर किया श्रमदान

नीमच 13 जून 2024, मध्यप्रदेश शासन द्वारा 5 जून से 16 जून तक जलस्त्रोंतों के संरक्षण एवं
पुनर्जीवन हेतु संचालित जलगंगा संवर्धन अभियान के तहत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष
श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में जनसहयोग से गुरूवार को गुप्ता हास्पिटल पुलिया नीमच के
यहां सफाई कार्य संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, स्वच्छ भारत विकास संस्था सहित अन्य स्वयंसेवी
संस्थाओं के सदस्यों तथा शहर के पर्यावरणप्रेमी नागरिकों के सहयोग से किया गया। इस अभियान में
एक बार पुन: नगरपालिका सीएमओ का प्रभार देख रहे डिप्टी कलेक्टर एवं पीओ डूडा श्री चंद्रसिंह धार्वे ने
जनसेवक की भूमिका अदा करते हुए संकल्प पर्यावरण संस्था के पर्यावरणप्रेमी श्रमदानियों के साथ कंधे
से कंधा मिलाकर श्रमदान करते हुए जनसेवा का संदेश दिया।
पर्यावरण प्रेमी श्रमदानियों व नपा कर्मचारियों ने भी अपने बीच अपने अधिकारी को श्रम करते
हुए देख दुगने उत्साह से कार्य किया व देखते ही देखते 10 ट्राली से अधिक कचरा एकत्रित कर जेसीबी व
ट्रेक्टरों के माध्याम से ट्रेचिंग ग्राउण्ड पहुंचाया। श्री धार्वें ने श्रमदान पश्चात् एकता कॉलोनी पुलिया, शम्भू
व्यायामशाला घाट तथा चमड़ा कारखाना रोड वाली पुलिया का निरीक्षण भी न.पा.टीम के साथ किया और
गुरूवार को अभियान के तहत गुप्ता हास्पिटल पुलिया के यहां नगरपालिका ने साफ-सफाई कार्य की
शुरूआत की। इस दौरान स्‍वच्‍छ भारत संस्था के डॉ. एच.एन. गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था
के श्री किशोर बागड़ी, श्री नवीन कुमार अग्रवाल, श्री अजय भटनागर, डॉ. राकेश वर्मा, श्री जुजरभाई बोहरा,
श्री दुलीचंद कनेरिया, श्री रमेश मोरे, श्री बालचंद वर्मा, श्री मनीष जैन, श्री दीपक वर्मा के साथ स्वयं डिप्टी
कलेक्टर श्री धार्वे ने भी कटीली झाडि़यों को हटवाने, पोलिथिन व डिस्पोजल सहित अन्य कचरा संग्रहित
करवाने में सहभागिता निभाई तथा मौके पर खड़े रहकर जेसीबी व सफाई अमले की मदद से पुलिया के
नीचे भी सफाई करवाकर पानी निकासी का मार्ग प्रशस्त किया।

=============

जल गंगा संवर्धन अभियान- रामपुरा में विधायक श्री मारू ने किया पौधारोपण

नीमच 13 जून 2024, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रामपुरा नगर के वार्ड क्रमांक 1 बडा
तालाब में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में पौधारोपण किया गया। विधायक मनासा श्री
अनिरूद्ध मारू, न.प.अध्‍यक्ष प्रतिनिधि, पार्षदगणों, जनप्रतिनिधियों एवं न.प.स्‍टाप ने श्रमदान
कर पौधारोपण किया।

=====================
नीमच जिले की अभिनव पहल

ड्रोन दीदीयां पायलट बनकर जिले को दिलाएगी नई पहचान

नीमच 13 जून 2024, भारत सरकार व राज्य सरकार की योजनाओ को जिले में अमली जामा
पहनाया जा रहा है। इसका एक उदाहरण गत 10 जून 2024 को देखने को मिला नीमच में,
अवसर था आजीविका मिशन के तहत तैयार 20 स्व-सहायता समूह की महिलाओं को 10
दिवसीय ड्रोन पायलेट प्रशिक्षण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री
गुरुप्रसाद द्वारा उत्साहवर्द्धन कर सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने की शुभकामनाएं देते हुए
प्रशिक्षण के लिए रवाना किया गया। इन ड्रोन दीदीयों ने 11 जून 2024 से कौशल विकास केंद्र
भोपाल में प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया है। प्रशिक्षण में ड्रोन के बारे में जानकारी दी जाकर,
पायलेटिंग सिखाई जा रही है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी 20 स्व-सहायता
समूह सदस्य लायसेंस प्राप्त कर ड्रोन दीदी के रुप में अपनी नई पहचान बनाएगी और जिले को
भी नई पहचान प्रदान करेगी।

==============

कलेक्टर जैन ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत तालाब गहरीकरण कार्य का लिया जायजा
नीमच 13 जून 2024, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने
कुकड़ेश्वर में श्री सहस्‍त्रमुखेश्‍वर महादेव मन्दिर के समीप स्थित तालाब में चल रहे गहरीकरण
के कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्‍होने अतिक्रमण हटाकर पानमाता कच्ची सड़क
निर्माण कार्य का भी पैदल, निरीक्षण किया व आमद रोड़ स्थित सार्वजनिक मुक्तिधाम पर चल
रहे ग्रीन स्पेस पार्क निर्माण व पुलिस कॉलोनी के पीछे कच्चे रास्ते का मौका मुआयना किया।
कलेक्‍टर श्री जैन ने तालाब गहरीकरण से निकली मिट्टी को सडक निर्माण में उपयोग करने
की सराहना भी की।
निरीक्षण के दौरान मनासा एस.डी.एम.श्री पवन बारिया, कुकड़ेश्वर नायब तहसीलदार श्री नवीन
छलोत्रे, नगर परिषद अधिकारी श्री कमलसिंह परमार, नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र
पटवा, उपाध्यक्षा श्रीमती सोनाली पटवा, थाना प्रभारी श्री राधेश्याम दांगी, विधायक प्रतिनिधि श्री
कैलाश मालवीय श्री महेंद्र पटवा, श्री उज्ज्वल पटवा , पार्षदगण एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।

========

विद्यालयों में 18 जून से कक्षाएं प्रारंभ होगी

नीमच 13 जून 2024, शासकीय हाई स्कूल डुंगलावदा में सभी विद्यार्थियों के लिए 18 जून
2024 से नियमित कक्षाएं आरंभ हो जाएगी ।विद्यालय में प्रवेश अभियान जारी है। क्षेत्र केसभी
प्रवेशी एवं अप्रवेशी विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं ।क्षैत्र के पालक भी अपने बालक बालिकाओं को
नियमित विद्यालय भेजें तथा अपने आसपास के अप्रवेशी बालक बालिकाओं को विद्यालय में
प्रवेश लेने हेतु प्रेरित करें ।दिनांक 18 से 20 जून 2024 तक "स्कूल चले हम अभियान" के प्रथम
चरण की गतिविधियां की जाएगी। अतःक्षेत्र के पूर्व विद्यार्थीअपने कनिष्ठ विद्यार्थी भाई बहनों
को एवं पड़ोस के विद्यार्थियो को भी शाला मे भेजने हेतु  प्रेरित करें।

=================

स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव 18 से 20 जून तक

नीमच 13 जून 2024 स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 18, 19, 20 जून
को आयोजित किया जाएगा। इसके आयोजन की रूपरेखा तय कर दी गई है। कलेक्टर श्री दिनेश
जैन ने बताया कि 18 जून को सांसद या विधायक किसी एक शाला में सहभागिता करेंगे। शाला
स्तर पर आयोजित स्कूल चले हम अभियान कार्यक्रम में शाला के पूर्व विद्यार्थियों तथा
जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा। ग्राम बसाहट के शाला से बाहर रहे
चिन्हित बच्चों का शाला में नामांकन एवं उनके अभिभावकों का शाला स्तर पर स्वागत किया
जाएगा।
समस्त पात्र शालाओं में विशेष भोजन का वितरण किया जाएगा।  19 जून को सभी शालाओं
में अभिभावकों के साथ शालेय गतिविधियों पर चर्चा होगी। जिसमें प्रमुखता कक्षावार विषय
खंड, शैक्षणिक कैलेंडर, अध्ययन-अध्यापन प्रक्रिया, अभिभावक, शिक्षक बैठक, सहशैक्षणिक
गतिविधियां, शाला में उपलब्ध सुविधाओं आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार राज्य
शासन की ओर से अभिभावकों को संबोधित पत्र का वितरण किया जाएगा। कक्षावार उपयोगी
स्टेशनरी, सामग्री की अभिभावकों को जानकारी प्रदाय की जाएगी, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का
वितरण किया जाएगा।
इसी प्रकार 20 जून को निर्धारित भविष्य से भेंट कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें
जनप्रतिनिधियों, समाज के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध प्रभावशाली प्रबुद्ध एवं सम्मानित व्यक्तियों
को एक प्रेरक की भूमिका में विद्यार्थियों से भेंट हेतु आमंत्रित किया जाएगा। शालाओं में
विद्यार्थियों से भेंट हेतु अन्य इच्छुक व्यक्तियों के लिए शाला चयन की ऑनलाइन सुविधा लिंक
के द्वारा उपलब्ध रहेगी। इच्छुक व्यक्ति किसी एक शाला का चयन कर विद्यार्थियों से भेंट हेतु
जाएंगे। स्थानीय स्तर पर विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाड़ी, साहित्यकार, कलाकार,
संस्कृति धर्मी, समाजसेवी, उद्योगपति उन्नत एवं सफल किसान, व्यवसायी, मीडिया और संचार
मित्र, सैन्य और पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ शासकीय अधिकारी आदि के मध्य उक्त कार्यक्रमों का
व्यापक प्रचार प्रसार होगा। आमंत्रित व्यक्ति इस दौरान शाला उपयोगी वस्तुएं भेंट कर सकते हैं।
जिले के प्रथम तथा द्वितीय श्रेणी अधिकारियों को भी किसी एक शाला में जाकर एक पीरियड
अध्यापन कराने हेतु शालाओं का आवंटन किया जाएगा।

=============

कलेक्‍टर श्री जैन ने मनासा क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया
नीमच 13 जून 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच जिले के उपखण्‍ड मनासा
में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किए जा रहे तालाब गहरीकरण, तालाबों की पाल की
पीचिंग के कार्य, बावडियों के गहरीकरण व नदियों व स्‍टाप डेम के गहरीकरण कार्यो का मौके
पर निरीक्षण कर जायजा लिया।
कलेक्‍टर श्री जैन ने मनासा में न.पा. व्‍दारा वृन्‍दावन गार्डन के समीप तालाब के
गहरीकरण कार्य का अवलोकन किया। उन्‍होने इस तालाब की पीचिंग कार्य को भी देखा।
कलेक्‍टर ने न.प.मनासा व्‍दारा निर्माणाधीन स्‍वीमिंग पुल के कार्य का अवलोकन किया तथा
वृन्‍दावन गार्डन के सामने स्थित दोनो पहाडियों पर पौधा रोपण करवाने और वृहद स्‍तर पर
पौधारोपण की तैयारी करने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने शमशान रोड मनासा में नाला सफाई
कार्य का भी जायजा लिया। इस मौके पर न.प.अध्‍यक्ष प्रतिनिधि श्री अजय तिवारी, एसडीएम
श्री पवन बारिया व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्राम ढंढेरी में दो प्राचीन बावडियों के पंचायत व्‍दारा किए जा रहे
गहरीकरण कार्य का अवलोकन किया और क्षतिग्रस्‍त बावडियों की मरम्‍मत करवाने के निर्देश
दिए। उन्‍होने ढंढेरी नदी में क्षतिग्रस्‍त स्‍टाप डेम का निरीक्षण कर स्‍टाप डेम की वर्षा पूर्व
मरम्‍मत करवाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने ढंढेरी में स्‍टाप डेम के समीप नदी के गहरीकरण
कार्य का अवलोकन किया और नदी के समीप ढंढेरी में पंचायत व्‍दारा की जा रही पौधा रोपण
की तैयारियों को भी देखा।
कलेक्‍टर श्री जैन ने कुकडेश्‍वर में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत न.प.व्‍दारा तालाब
गहरीकरण के कार्य का अवलोकन किया और तालाब गहरीकरण से निकली मिट्टी का उपयोग
सडक निर्माण कार्य में करने की सराहना की।
कलेक्‍टर श्री जैन ने ग्राम फुलपुरा में ग्राम पंचायत व्‍दारा किए जा रहे तालाब गहरीकरण
कार्य का मौके पर निरीक्षण भी किया।
किसान डी.ए.पी. के विकल्‍प के तौर पर एन.पी.के. का उपयोग करे:-कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने
ग्राम फूलपुरा एवं ढंढेरी में ग्रामीणों और किसानों से चर्चा करते हुए कहा, कि जिले में आगामी
सीजन के लिए पर्याप्‍त मात्रा में उर्वरक उपलब्‍ध है। उन्‍होने किसानों से कहा कि वे डी.ए.पी.
के विकल्‍प के तौर पर एन.पी.के. का भी उपयोग कृषि में कर सकते है। कलेक्‍टर ने कहा कि
किसान भाई कम से कम 75 प्रतिशत डीएपी व 25 प्रतिशत एनपीके का उपयोग करें। कलेक्‍टर
ने किसानों से नैनो, यूरिया का उपयोग करने की भी अपील की है।

=============

कलेक्‍टर श्री जैन व्‍दारा कुकडेश्‍वर में टप्‍पा कार्यालय भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण
नीमच 13 जून 2024, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को मनासा क्षेत्र के भ्रमण दौरान
कुकडेश्‍वर में शासकीय अस्‍पताल के पास निर्माणाधीन नवीन टप्‍पा कार्यालय भवन का
निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति व गुणवत्‍ता का जायजा लिया। कलेक्‍टर श्री जैन ने
कार्यालय भवन परिसर में पौधारोपण की तैयारी कर, व्‍यापक स्‍तर पर पौधा रोपण करवाने के
निर्देश भी नायब तहसीलदार को दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री पवन बारिया व अन्‍य
अधिकारी भी उपस्थित थे।

==========

कार्यालय के लिए भवन किराये पर देने के लिए सम्‍पर्क करें

नीमच 13 जून 2024,कार्यालय महाप्रबंधक म.प्र.ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण पीआईयू
नीमच के कार्यालय एवं लेब स्‍थापित करने हेतु 1800 वर्ग फीट क्षेत्रफल का शासकीय कार्य हेतु
नीमच शहर में निजी भवन की आवश्‍यकता है। जिसमें कम से कम 5 से 6 कमरें निर्मित हो,
मासिक किराये पर लिया जाना है। जिस किसी के पास भवन रिक्‍त हो, कार्यालयीन समय में
कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी दे सकते है तथा कोई अन्‍य जानकारी म.प्र.ग्रामीण
सडक विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई, नीमच से कार्यालयीन समय में प्राप्‍त
की जा सकती है।

===========

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}