चंदवासा में सांसद खेल महोत्सव 24 विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र छात्राओं ने कि सहभागिता
************””******
चंदवासा । माध्यमिक विद्यालय स्कूल ग्राउंड में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में चंदवासा संकुल के 24 विद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र छात्राओं ने सांसद खेल महोत्सव में सहभागिता की बच्चों ने परीक्षाएं समाप्त होने के बाद खेल महोत्सव का आयोजन का इस प्रकार आनंद लिया मानो परीक्षा की थकान मिटा रहे हो, आनंद लिया और पूरी तन्मयता के साथ मस्ती के साथ भारतीय खेल खेलें। अतिथियों द्वारा सीएमराइज स्कूल चंदवासा से हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ से कार्यक्रम की शुरुआत की गयी उसके बाद कबड्डी, खो-खो ,रस्साकशी और सितोलिया की अलग-अलग विद्यालयों की टीमों के बीच में मैच हुआ विजेता एवं उपविजेता टीमों को क्रमश गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल से पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सांसद खेल महोत्सव के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर विधानसभा प्रभारी एवं जनपद उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह कोटडा , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका गोस्वामी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रणजीत सिंह चौहान, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री सुनील पटेल , भाजपा जिला मंत्री श्रीमती शांता वेद, जिला सह-कार्यालय मंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया, मंडल अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक धीरज संघवी, सरपंच प्रतिनिधि गोविंद सिंह पंवार, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला मंत्री व संकुल प्रभारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, ओम प्रकाश सोनी ,जितेंद्र सिंह युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति, एवं समस्त स्थानीय संगठन के कार्यकर्ता गण एवं जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता, पूर्व विधायक चंदर सिंह सिसौदिया , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ विजय पाटीदार, नगर परिषद गरोठ के पूर्व अध्यक्ष राजेश चौधरी, नगर परिषद गरोठ अध्यक्ष व जिला उपाध्यक्ष राजेश सेठिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीएस चौहान, तहसीलदार, स्थानीय कार्यकर्ता एवं सभी स्कूलों के शिक्षक गण उपस्थित थे। मैराथन दौड़ के पश्चात सभी बच्चों को अल्पाहार एवं दोपहर में सभी शिक्षकों व बच्चों का सहभोज खेल स्थल पर ही आयोजन समिति द्वारा रखा गया था।
कार्यक्रम के अंत में सांसद खेल महोत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा सांसद खेल महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन करवाने पर सभी खेल शिक्षकों एवं संकुल प्रभारी का आभार मानते हुए माला पहनाकर स्वागत किया।