
***”*************************$
राजू पटेल
कुकड़ेश्वर ।कुकड़ेश्वर से 8 किलोमीटर दूर गांव कुंडला के गरीब रहवासी विशाल गोस्वामी परिवार कुंडला गणेश गिरी गोस्वामी के पोता विशाल गिरी गोस्वामी का भारतीय नौसेना के इंडियन नेवी (जल सेना) फर्स्ट ग्रेड मे मात्र 6 माह के कठिन परिश्रम से सफलता प्राप्त की पहले ही प्रयास में विशाल गोस्वामी को का चयन होने पर उनके परिवार में खुशियों भरा माहौल देखने को मिला रहा है वहीं मित्रों और परिचित रिश्तेदारों द्वारा बधाई शुभकामनाएं दी जा रही है। श्री विशाल गोस्वामी के चयन पर मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल एवं पूरे मध्यप्रदेश के पटेलों की ओर से बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं एवं इष्ट मित्र जनप्रतिनिधि सभी ने विशाल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विशाल गोस्वामी ने कहा कि इंडियन नेवी में चयन का जज्बा उन्हें अपने राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से जागा कि मुझे भी अपने देश के लिए कुछ करना चाहिए और जैसे ही इंडियन नेवी में भर्ती कि वैकेंसी निकली मैंने अपने लक्ष्य पर कार्य करते हुए आगे बढ़ा और 6 माह के प्रयास में मेरा सिलेक्शन हो गया। इस चयन में मेरे माता पिता परिवार जनों के अलावा मित्रों ने मेरा बहुत स्पोट किया। मुझे बधाई देने वाले सभी को थैंक्स कहुंगा। और युवाओं से मेरा कहना है कि जिंदगी जी कर खत्म नहीं करें जिंदगी में कुछ कर गुजरने का सपना संजोए रखे खासकर हमारा भाव देश के प्रति सेवा और समर्पण का होना चाहिए।