
रिपोर्टर जितेन्द्र सिह चद्रांवत जड़वासा
जावरा। पाटीदार समाज की एक बच्ची के पिता का साया बचपन से ही उठ गया था जो रोजाना गांव रावले परिवार से ठाकुर बलवंत सिंह सोलंकी ने उस बच्ची को गोद लिया उस बच्ची की परवरिश बचपन से ही की और उसे पढ़ा लिखा कर पाल पोसकर बड़ा किया जब बच्ची प्रतिभा पाटीदार विवाह योग्य हुई तब उसकी शादी करवा दी अब इस पहल की पूरे गांव में चर्चा हुई और इसकी सहारानिका भी कर रहे हैं जब पाटीदार समाज की बच्ची 6 साल की थी तब से उसके पिता का साया सर से उठ गया था प्रतिमा पाटीदार की माता जी की भी मानसिक स्थिति खराब थी घर में खाने कमाने वाला कोई नहीं था तो गांव के रावले परिवार ने उस बच्ची का पालन पोषण किया जावरा के पास गांव रोजाना रावले परिवार से बलवंत सिंह सोलंकी एवं उनके परिवार वालों ने झालवा के शंकर लाल पाटीदार के यहां रिश्ता तय कर प्रतिमा पाटीदार के समाज में शादी करवाई एवं कन्यादान कर पूरी रीती रिवाज के साथ विदा किया उल्लेखनीय बात यह है कि उस बच्ची के परिवार में खाने-पीने की भी लांदे हो गए थे