—————————–
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
गौशालाओं एवं हमारे क्षेत्र के मवेशियों को किसी भी प्रकार से उनके भोजन में कमी न हो इस कारण जिला प्रशासन द्वारा गेहुं,अलसी,मेथी आदि काटने के बाद उनसे निकलने वाले भूसे पर रतलाम जिले से अन्यत्र परिवहन करने पर प्रतिबंध लगा रखा है किंतु उसके बाद भी प्रतिदिन सैकडों की संख्या में क्षेत्र से उक्त भूसा आदि का खुलेआम पुलिस थानो एवं शासकीय कार्यालयेां के सामने से छोटे बड़े वाहनों में ओव्हरलोडिंग होकर परिवहन हो रहा है। जिससे कहीं न कहीं जानकारी में आ रहा है कि स्थानीय गोशालाओं के गोदाम खाली पडे होकर उक्त भूसे आदि की आवश्यकता पहले गोशालाओं आदि को है किंतु सूत्रो के अनुसार उक्त भूसा बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों में इंधन के रूप मे काम में आ रहा है। जिस कारण जिला कलैक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को संज्ञान लेते हुए इस ओर कार्यवाही करना चाहिये और यह देखना चाहिये कि यह सब वैध है या अवैध परिवन होकर दुर्घटनाओं को भी जन्म दे रहा है। इन ओव्हर लोडिंग वाहनों से सदैव दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है?
आशा है शासन प्रशासन संज्ञान लेते हुवे मुक प्राणियों के मुंह का निवाला बचाकर रखने में महती भूमिका निभाई जाएगी ?
——————————