गरोठमंदसौर जिला

अ.भा. सोंधिया राजपूत समाज युवा संगठन की बैठक सम्पन्न, प्रदेश युवा पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

///////////////

गरोठ। अखिल भारतीय सोंधिया राजपूत समाज युवा संगठन कार्यकाल के सफलतम 3 वर्ष पूर्ण होने पर समाज संगठन के वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री तारा सिंह जी के सानिध्य में 3 वर्ष के लेखा जोखा के साथ में बैठक हुई संपन्न। जिसमें मध्य प्रदेश युवा संगठन के नेतृत्व में गरोठ, मंदसौर, राजगढ़, नीमच,रतलाम,आगर मालवा,उज्जैन के जिला अध्यक्ष के द्वारा समाज मैं किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया गया ।
संगठन के नेतृत्व में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजन हुवे जिसमे 3 वर्षो मे 22 सामूहिक विवाह सम्मेलन ,1200 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, मप्र के प्रदेश मैरिट रहे 4 बालक बालिका सम्मानित हु‌ए ।नगद पुरुस्कार ल पिछले साल में बालिकाओं को स्कूटी पुरस्कार मे दि गई, इसके अलावा 36 बालक बालिका जो 10वी 12वी मे प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे उन्हें प्रशस्ति पत्र,शील्ड, व इनाम देकर सम्मानित किया वही 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त प्रदेश मे
करीबन 2470 बच्चों का समान जिला स्तर पर उनका करियर मार्गदर्शन भी किया गया, साथ ही सामाजिक परिसर हेतु आगर मे बैजनाथ मे कार्य चल रहा हे ,उज्जैन के झारडा मे 4 बिगा जमीन क्रय गई, नीमच के भादवा माता सामाजिक परिसर बनाया गया,
गरोठ के दुधाखेड़ी मे सामाजिक परिसर का कार्य शुरू हो गया,
सुवासरा छात्रावास के लिए जमीन अलॉट की गई जिसमे विधायक हरदिप सिंह डंग ने निर्माण हेतु 10 लाख की घोषणा बैठक मे अतिथि रूप आये तब की, राजगढ़ के बामलाबे जोड़ पर 40 बिघा जमीन, मोतीपूरा पर 10 बिघा जमीन के परिसर के साथ जीरापुर ,खिलचीपुर निर्माण पूर्ण हो चुके हे, इसके अलावा समाज के युवा खेती बाड़ी के अलावा व्यवसाय आगे आए इसे लेकर बिजनेस समिट आयोजित किया गया जिससे प्रोत्साहित होकर 275 युवाओं ने बिजनेस शुरू करे , कोरोना काल मे मुख्य मंत्री सहायता कोस में 5 लाख रु दिए, अस्पताल व भादवा माता, दुधा खेड़ी, सहित जहा मरीजों आवश्यकता लगी वहां व्हील चेयर भेंट की गई , कोरोना काल मे भोजन पैकेंट वितरित, कोरोना योद्धा का सम्मान, मरीजों ऑक्सीजन की व्यवस्था संगठन के कार्यकर्ता द्वारा की गई , सगठन के द्वारा प्रदेश मे कई जगह प्रदेश सगठन के नेतृत्व मे डॉक्टरों की टिम बना कर मरीजों की सहायता की , प्रदेश में व्याप्त कुप्रथा जो विधवा बहनों का विवाह नहीं हो रहा था जिसमे सगठन के नेतृत्व मे उन परिवारजनो को समझाइस देकर 150 के करीबन विधवा बहनो पुनः विवाह करवाया, युवाओं को खेल के प्रतियोगिता करवाना, दिपावली मिलन समारोह, होली मिलन सम्मारोह, गुड़ी पड़वा पर चेतना दिवस मनाना, सहित राष्ट्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन मे कई समाज उत्थान कार्य किये।
बैठक के समापन पर 3 वर्षो मे किये गए उपरोक्त कार्य से मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रदेश सगठन मंत्री तारा सिंह व सुवासरा विधायक हरदीप सिंह डंग, गरोठ जनपद अध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान व अतिथियों ने प्रदेश सगठन व सभी जिला अध्यक्ष का सम्मान भी किया।

सम्मानित युवा पदाधिकारी –
प्रदेश युवा अध्यक्ष ई. ईश्वर सिंह चौहान, महासचिव दरबार सिंह पंवार, हिम्मत सिंह जामली, संगठन मंत्री कमलसिंह परोनिया, दिलीप सिंह उपाध्यक्ष,वीरेंद्र सिंह नीमच सचिव, प्रदेश मिडिया प्रभारी गोविन्द सिंह परिहार , श्याम सिंह कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ जिला अध्यक्ष गोवर्धन सिंह गरोठ, मनोहर सिंह नीमच जिला अध्यक्ष, युवा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह आगर, विक्रम सिंह उज्जैन जिला अध्यक्ष, लक्ष्मणसिह रतलाम जिला अध्यक्ष, हरपाल सिंह मंदसौर जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार गरोठ जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजगढ़ जिला अध्यक्ष का सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}