
श्रीगंगानगर: मैनेजर ने खाते से उड़ाए 19.60 लाख, बैंक पहुंचा शख्स तो उड़े होश
जयपुर- राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक ज्वैलर्स तब हैरान रह गया , जब बैंक में बैलेंस चेक करवाने पर उसके खाते से 19 लाख 60 हजार रुपये गायब मिले , पीड़ित पंकज सोनी ने बताया कि HDFC बैंक रायसिंहनगर शाखा के रिलेशनशिप मैनेजर राकेश पुनिया ने लिमिट बनाने के नाम पर उससे 6 चेक लिए और फिर RTGS व NEFT के जरिए रकम अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी।
मामले के खुलासे पर पुलिस ने आरोपी बैंक मैनेजर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और रिमांड पर लिया है , जांच जारी है।