उत्कृष्ट प्रतिभागियों को नवांकुर संस्था भानपुरा एवं सीएम राइस स्कूल की ओर से पुरस्कार व सम्मान
==========================
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की श्रजन योजना के तहत
भानपुरा। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विभिन्न योजनाओं के तहत नवांकुर संगठन कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति एवं सी एम राइस स्कूल भानपुरा द्वारा मेरिट कम मींस एवं ओलंपियाड जिला स्तरीय तथा विज्ञान प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया जाकर सम्मान किया गया इस अवसर पर कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति द्वारा जिला स्तरीय प्रतिभागियों जिन्होंने जिले में प्रथम स्थान अर्जित किया उनको 500 ,500 रुपए के चेक देकर सम्मानित किया जिसमें आयुष प्रफुल्ल कुमार गांधी सागर ओलंपियाड बलवंत कुमार बाबुल्दा भानपुरा ओलंपियाड कान्हा सांवलिया भानपुरा ओलंपियाड शिवसागर सुनील अंतरालिया भानपुरा ओलंपियाड यह सभी प्रथक प्रथक क्षेत्र में जिले में प्रथम स्थान पर रहे हैं पुरस्कार वितरण प्राचार्य सुनील तिवारी माध्यमिक शाला प्रभारी श्रीमती अंजना उपाध्याय प्राथमिक शाला प्रभारी श्रीमती शीला भाना तथा कुमरावत प्रतिभा सम्मान समिति अध्यक्ष अरुण भाना द्वारा दिया गया। प्राचार्य सुनील तिवारी द्वारा बताया कि संस्था के बच्चों ने जिला स्तर पर संस्था का नाम रोशन किया है आगे चलकर राष्ट्रीय स्तर पर भी यह बच्चे अपनी प्रतिभा दिखाएंगे ऐसी अपेक्षा है विद्यालय में भारतीय वैज्ञानिक श्री सीवी रमन के उल्लेखनीय कार्यों पर एक डॉक्यूमेंट्री विद्यार्थियों द्वारा दिखाई गई तथा सभी विज्ञान छात्रों ने रुचिकर मॉडल भी बनाए तथा विज्ञान प्रश्न मंच का आयोजन किया गया भानपुरा शिक्षा विकास खंड अधिकारी कमलेश सिंह चंदेल द्वारा सभी प्रतिभागियों के कार्यों की सराहना की गई तथा उत्कृष्ट प्रतिभागियों को गुमराह प्रतिभा सम्मान समिति तथा सीएम राइस विद्यालय द्वारा पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में नवांकुर संगठन के अध्यक्ष अरुण भाना ने बताया कि किसी भी कार्य की सफलता प्राप्त करने हेतु हमें ध्यान की आवश्यकता होती है लक्ष्य के प्रति हम कितने सजग रहते हैं उसी सजगता को ध्यान कहते हैं और इसी में हम हमारे निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं कार्यक्रम व्यवस्था में श्री सचिन शर्मा श्रीमती किरण भूटानी श्रीमती रेनू जोशी ने सहयोग दिया कार्यक्रम संचालन श्री मनीष भारद्वाज तथा भीमसेन वधवा द्वारा किया गया अंत में आभार श्रीमती अंजना उपाध्याय द्वारा किया गया।