मंदसौरमध्यप्रदेशराजनीति

राज्य की भाजपा सरकार का बजट किसान,मजदूर नोजवानों सहित आम जनविरोधी बजट -श्री गुर्जर

===================

मंदसौर। मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तुत किये गए बजट से आमजनों सहित किसानों, मजदूरों और नोजवानों में भारी जनाक्रोश है।

श्री गुर्जर ने कहा कि इस बजट मे बढ़ती महँगाई पर कोई लगाम राज्य सरकार ने नही लगाई है।डीजल, पेट्रोल,रसोई गैस सहित दैनिक जीवन में उपयोग आने वाली आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों में किसी भी प्रकार के राज्य स्तरीय टैक्स की कटौती नही करने से मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत नही मिलने से भारी जनाक्रोश है।

श्री गुर्जर ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने इस बजट में जल संवर्धन, सिंचाई योजनाओं सहित किसानों की कर्ज माफी पर कोई विशेष राहत नहीं देने से किसानों में आक्रोश व्याप्त हुआ है । किसानों की आय को दुगुना करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार की केवल चुनावी घोषणा बनकर रह गई है।

श्री गुर्जर ने कहा कि मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों की तकदीर और तस्वीर बदलने के साथ साथ ही मजदूरों के लिए एक वरदान साबित हुई है।बजट मे मनरेगा योजना में कोई अतिरिक्त प्रावधन नही होने से मजदूरों को भारी नुकसान हुआ है।

मनरेगा योजना का देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सबसे बड़ा योगदान रहता है।श्री गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण भारत की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम ग्राम पंचायते करती हैं लेकिन इस बजट में इनके लिए कोई राहत नही दिखती हैं।

यह बजट किसानों, मजदूरों नोजवानों,महिलाओं के साथ साथ जनविरोधी साबित हुआ है।शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार ने कोई गंभीर प्रयास नही किये हैं।श्री गुर्जर ने कहा कि जिला स्तरीय चिकित्सालय ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सको की कमी के चलते स्वास्थ सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो रही हैं।

राज्य सरकार का स्वास्थ के बेहतर सुधार में इस बजट में कोई प्रावधान नहीं होने से घोर निराशा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}