पंच प्यारे समूह द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में 185 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण तथा 41 ऑपरेशन हेतु चयनित
=========================
मल्हारगढ़।पंच प्यारे समूह द्वारा भारतीय मजदूर मिस्त्री संघ के अध्यक्ष स्वर्गीय श्री शिवलाल फणसे की स्मृति में आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ समाजसेवी ओमप्रकाश बटवाल डॉ जितेंद्र पाटीदार डॉक्टर शांतिलाल मकवाना डॉक्टर दीपक दमामी डॉक्टर दीपा वीरवाल एवं विष्णु जी भारतीय ने दीप प्रज्वलन कर किया यह शिविर लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के सहयोग से आयोजित किया गया शिविर में 185 व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण कर 41 का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन किया गया जिनको मंदसौर ले जाकर लाभ मुनि चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा कार्यक्रम में सेवाभावी 6 नव युवकों द्वारा रक्तदान भी किया गया प्रारंभ में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओमप्रकाश बटवाल ने कहा कि परोपकार के कार्यों से जीवन सार्थक होता है परोपकार जैसा पुण्य नहीं और पर पीड़ा जैसा पाप नहीं डॉक्टर मकवाना ने कहा कि अच्छे सृष्टि के लिए अच्छे दृष्टि आवश्यक है पंच प्यारे समूह के प्रधान मांगीलाल भा ना ने समूह की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रेष्ठ समाज की रचना के लिए सज्जन शक्ति का सक्रिय होना आवश्यक है समारोह को शिक्षाविद महेश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया शिविर को सफल बनाने में शासकीय चिकित्सालय के नेत्र सहायक पारस अजमेर का विशेष योगदान रहा अतिथियों का स्वागत विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजय वर्गी बजरंग अखाड़े के उस्ताद रामेश्वर गोरी पूर्व सरपंच शिव लाल पाटीदार मुकेश फणसे अमृत फ्रेंड से एवं मनोहर भाटी ने किया कार्यक्रम का संचालन पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत ने तथा आभार रमेश चंद्र विजय वर्गी ने माना।