पार्क में लगे भारत माता की प्रतिमा को लेकर भगवा राज ग्रुप द्वारा सौंपा गया ज्ञापन
================
सुवासरा। पार्क में लगे भारत माता की प्रतिमा को लेकर भगवा राज ग्रुप द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। भगवा राज ग्रुप द्वारा हॉस्पिटल रोड स्थित नवीन पार्क के नामकरण और भारत माता की प्रतिमा को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन जिसमें नवीन पार्क का नाम शिवाजी पार्क एवं पार्क के अंदर भारत माता की भव्य प्रतिमा लगे और पार्क में वंदे मातरम सुवासरा या मेरा प्यारा सुवासरा का लाइटिंग वोट लगाया जाए जहां बंधु और भगिनी कार्यकर्ता के द्वारा भारत माता की आरती की जा सके
जिस भारत की भूमि पर हमने जन्म लिया और हमारा पालन-पोषण हो रहा है ऐसे भारत माता के दर्शन सुवासरा नगर के समस्त नागरिक कर सकें ज्ञापन में भगवा राज ग्रुप के संरक्षक श्री संग्राम सिंह जी बोरखेड़ी ,श्री हंसपाल जी सिंह सुवासरा, जितेंद्र राठौर, राहुल माली ,राहुल प्रजापत, शिवम वाल्मीकि, लोकेंद्र मेहर, सागर मेहर, दीपक पांडे , संदीप कुमावत, दीपक ग्वाला, अतुल भारतुनिया, सूरज चौहान ,देवराज सिंह, गणेश साकी, राम परिहार, दीपक चौधरी , दीपक मेहर, उपस्थित रहे।