मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 1 मार्च 2023

कलेक्टर ने जनसुनवाई में लोगो की सुनी समस्या

जिले के समस्त अधिकारी ऑनलाइन वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े 

मंदसौर 28 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जनसुनवाई के दौरान लोगों की समस्याएं सुनी तथा कुछ समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। इस दौरान जिले के साथ-साथ विकासखंड स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी ऑनलाइन वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े। जन सुनवाई के दौरान दिव्यांगजन श्री संजय पिता भेरूलाल निवासी अफजलपुर द्वारा उद्योग लगाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया गया। इस पर कलेक्टर श्री यादव ने उद्योग विभाग को तत्काल निर्देश दिए कि उक्त व्यक्ति को तुरंत उद्यम क्रांति योजना में लाभ प्रदान किया जाए। दिव्यांगजन दशरथ द्वारा आवेदन दिया गया कि मेरे द्वारा आवास बनाने के लिए एसबीआई बैंक से लोन लिया था, लेकिन लकवा ग्रस्त होने के कारण मैं अब ऋण नहीं चुका पा रहा हूं। अतः ऋण माफ करने का कष्ट करें। कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान आम लोगों से भी कहा कि ऐसे प्रकरण जो न्यायालय में चल रहे हैं। उनको जनसुनवाई में लेकर न आए। उनका समाधान न्यायालय से ही होगा। फसल नुकसानी के संबंध में आम नागरिकों के द्वारा आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि 25% से अधिक नुकसान होने पर आरबीसी 6-4 में तुरंत राहत मिलेगी। ग्राम धुंधड़का में शासकीय भूमि सर्वे नंबर 722 पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। जिस पर धुंधड़का तहसीलदार को तुरंत मौका देखने के निर्देश जनसुनवाई के दौरान वीसी के माध्यम से दिए गए। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

आवेदक राधाबाई निवासी बापच्‍या तहसील सीतामऊ द्वारा आवदेन दिया गया कि उनकी पुत्री खु‍शी का नाम लाड़ली लक्ष्‍मी योजना में नहीं जोडा गया । आवदेक बसंतीलाल प्रजापत निवासी डिगाव तहसील मंदसौर के आवेदन दिया गया की उनका गरीबी रेखा में नाम नहीं जोडा गया एवं उनकों राशन नहीं दिया जा रहा है। कमलाबाई निवासी बालागुढ़ा तहसील मल्‍हारगढ के द्वारा बताया गया की जमीन के पट्टे की पावती नहीं दि जा रही है। ओमप्रकाश उपाध्‍याय सेमलियाहीरा स्‍कूल से सेवानिृत्‍त होने के बाद उनके लंबित स्‍तत्‍वों का भुगतान नहीं किया गया । बद्रीलाल निवासी फतेहगढ द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके पुत्र की रोड़ एक्‍सीडेंट में मृत्‍यु हो गयी थी । उनको आर्थिक सहायता नहीं दी गयी। आवेदक मोहम्‍मद कादरी के द्वारा आवेदन दिया गया कि उनके पिता की 2019 में मृत्‍यु हो जाने के कारण उनको अनुकम्‍पा नियुक्ति नहीं दी गयी।

===============================

पुरानी पेंशन एवं पदनाम को लेकर शिक्षक संघ ने दिया भोपाल में धरना
मुख्यमंत्री ने दिया डेढ़ माह में मांगे पूरी करने का आश्वासन
मंदसौर।अपने निजी वाहनों से नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में जिले के शिक्षक एवं अध्यापक मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के बैनर तले पुरानी पेंशन,पदनाम एवं क्रमोन्नति की मांग को लेकर भोपाल के शाहजहानी पार्क में प्रदर्शन करने रवाना हुए। भोपाल में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ द्वारा 3 सूत्री मांगों के लिए धरना दिया गया। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार धरने से एक दिन पूर्व ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रांत अध्यक्ष लछीराम इंगले, महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर,संगठन मंत्री किशनलाल नाकरा, महाकौशल क्षेत्र प्रमुख विजय सिंह, प्रांतीय कोषाध्यक्ष गौतम मणि अग्निहोत्री, सह संगठन मंत्री बृजमोहन आचार्य, प्रांतीय मंत्री राजीव शर्मा आदि के नेतृत्व में शिक्षक संघ को अपने निवास पर चर्चा के लिए बुला लिया गया था। शिक्षक संघ के 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से मुख्यमंत्री की वार्ता सकारात्मक रही।मुख्यमंत्री ने शिक्षक संघ को आश्वासन दिया कि डेढ़ माह के अंदर शिक्षकों की उचित मांगों का निराकरण कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ओपीएस केंद्र का मसला है अतः हरियाणा एवं मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री इस संबंध में  वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री से चर्चा कर रहे हैं। उनका कहना था कि  एनपीएस अकेले शिक्षा विभाग में नहीं बल्कि सभी 52 विभागों में लागू है। शासन इस संबंध में सभी कर्मचारियों के लिए सम्मानजनक पेंशन देने हेतु कृत संकल्पित हैं।पदनाम एवं नियुक्ति दिनांक से गुरुजी अध्यापक संवर्ग को वरिष्ठता देने पर भी सरकार द्वारा चिंतन किया जा रहा है। पदनाम की जगह रिक्त उच्च पदों पर प्रभार देने की योजना सरकार बना रही है। डेढ़ महीने के अंदर सभी मांगों पर उचित निर्णय लेकर मुख्यमंत्री ने स्वयं शिक्षक संघ के स्वर्ण जयंती समापन समारोह व सम्मेलन में पधारने हेतु अपनी सहमति दी है। यहां यह भी ज्ञातव्य है कि  वर्ष 2012 में शिक्षा विभाग ने 26026 पद पदोन्नति के लिए निकाले थे इनमें से 13013 पद सहायक अध्यापकों को एवं 13013 पद सहायक शिक्षकों को पदोन्नति के लिए दिए गए परंतु विषय वार का झमेला होने के कारण सहायक शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिला।वे अपने साथी पदोन्नत सहायक अध्यापक की तुलना में जूनियर हो गये। इसलिए इस बार शिक्षक चाहते हैं कि सरकार हमें पदनाम दे ताकि हम अपने अध्यापक साथियों के बीच में बड़े भाई की तरह ससम्मान रह सकें। धरने में आक्रोशित वक्ताओं ने कहा कि हम 1995 से पदोन्नति के लिए आंदोलन कर रहे हैं। पुरानी पेंशन चाहते हैं।मुख्यमंत्री 5 सितंबर 2017 को एवं उसके बाद नसरुल्लागंज के एक शिक्षक सम्मेलन में भी पदोन्नति की घोषणा कर चुके हैं अतः यदि इस बार मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणाओं एवं आश्वासन पर अमल नहीं किया गया तो शिक्षक संघ का अगला आंदोलन और व्यापक होगा। वक्ताओ ने यह भी कहा कि समस्याएं बताने का समय खत्म हो गया है अब हमें समाधान चाहिए। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह जैन ने कहा कि चाणक्य के वंशजों ने अब अपनी शिखा खोल दी है। हम गुरुओं की चिंता किए बिना भारत विश्व गुरु नहीं बन सकता। प्रांत अध्यक्ष लक्षीराम इंगले ने कहा कि हम एनपीएस के नाम से किए गए कटोत्रा को सटोरियों के हाथ में नहीं जाने देंगे। उन्होंने नारा भी लगवाया “पेंशन और पदनाम दो, समता और सम्मान दो”। राष्ट्र स्तरीय कवि देवकृष्ण व्यास ने कविता मय उद्बोधन में कहा “राख समझ कर छू मत लेना, कम नहीं हम अंगारों से। चाणक्यों ने शिखा खोल दी, कह दो अब सरकारों से।। क्षेत्र प्रमुख विजयसिंह ने कहा कि चाणक्यों की शिखा अब चुनावों के बाद ही बंधेगी। संगठन मंत्री किशनलाल नाकरा ने कहा कि हमने 155 दिन के आंदोलन भी किए हैं और सफलता पाई है। राजीव शर्मा ने फेंक न्यूज, फोटो ,मीडिया के माध्यम से शिक्षकों को बरगलाने वालों से दूर रहने की अपील की। महामंत्री क्षत्रवीरसिंह राठौर ने कहा कि संकल्प में बड़ी शक्ति होती है, हमारा संकल्प ही हमें मंजिल तक पहुंचायेगा। उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि जब लक्ष्मण जी को शक्ति लगी थी तो हनुमान जी ने कहा था कि यदि हमें संजीवनी बूटी नहीं मिली तो हम सूरज को अपने मुंह में रख लेंगे, तब तक नहीं निकालेगें  जब तक लक्ष्मण जी स्वस्थ नहीं हो जाते। धरने को नंद कुमार शुक्ला, ममता राठौर, मनोज गुप्ता, कुसुम शर्मा, रामबरन सिंह सिकरवार, शेषमणि द्विवेदी, शैलेश खरे,जगदीश सिंह केलवा.अमर पाटिल, ,डा. नरेशसिंह सिकरवार, चंद्रभान सिंह राजपूत, पंकज शर्मा, अनिल सिंह, विजय शुक्ला, विनोद मालवीय, श्यामवीरसिंह राठौर ,डीईओ बिसेन आदि ने भी संबोधित किया।धरने के प्रारंभ में आंदोलन की प्रस्तावना अखिलेश मेहता ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन क्षत्रवीर सिंह राठौर  एवं अखिलेश मेहता ने किया ।आभार प्रदर्शन महेंद्र जैन ने किया।अखिलेश मेहता  ने आगे बताया  कि वर्ष 2017 में हाई कोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ निर्णय दिया।जिसके कारण सरकार सुप्रीम कोर्ट में चली गई ।सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित होने से किसी विभाग के कर्मचारियों को विगत 5 वर्षों से पदोन्नति नहीं मिल पा रही है। इस समय पूरे प्रदेश में लगभग 5500 व्याख्याता, 45000 सहायक शिक्षक, 5500 हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी प्राचार्य ,130000 सहायक अध्यापक,80000 अध्यापक 33500 वरिष्ठ अध्यापक एवं 400 के लगभग संविदा शिक्षक कार्यरत हैं। 1 अप्रैल 2022 की उच्च श्रेणी शिक्षक की अंतरिम पद क्रम सूची के अनुसार प्रदेश में उच्च श्रेणी शिक्षकों के स्वीकृत पद 24398,कार्यरत 11842 एवं प्रधान पाठक के स्वीकृत पद 9514 और कार्यरत 3851 हैं। अभी पूरे प्रदेश में उच्च श्रेणी शिक्षक के 12556 एवं प्रधान पाठक के 5663, असिस्टेंट डायरेक्टर के 450 पद रिक्त हैं। नई शिक्षा सेवा योजना के अनुसार 3200 पद एईओ के हैं। एईओ के पद प्रतिनियुक्ति से एवं बाकी पद पदोन्नति से भरे जाने हैं। अभी तीन दिन पहले अखबारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार सरकारी स्कूलों में 27816 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। जिसमें 18527 प्राथमिक शिक्षकों के एवं 9289 उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक शिक्षकों के पद हैं।  शिक्षक संघ का मानना है कि वास्तव में यदि प्रदेश में इतने पद रिक्त हैं तो जनवरी माह के अंत में पूरे प्रदेश में 20000 से ज्यादा शिक्षक अतिशेष कैसे हो गए? शिक्षक संघ को नई भर्ती से कोई परेशानी नहीं है लेकिन 9289 उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक शिक्षकों के पद पहले पदोन्नति से भरे जाने चाहिए। शेष पदों पर नई नियुक्तियां की जा सकती हैं। शिक्षक संघ ने यह भी मांग की है कि मिडिल स्कूलों में एवं प्राथमिक स्कूलों में प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पद के लिए अपेक्षित दर्ज संख्या सौ एवं डेढ़ सौ के मापदंड को घटाकर कम कर देना चाहिए क्योंकि आरटीई के कारण सरकारी स्कूलों में आने वाले बच्चों को प्राईवेट स्कूल बाले 25 प्रतिशत बीपीएल बच्चों को एडमिशन देने की अनिवार्य शर्त के कारण अपने स्कूलों में खींच ले जाते हैं।श्री मेहता ने यह भी बताया कि प्रदेश से  जुलाई माह तक हजारो  शिक्षक सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यदि सरकार वास्तव में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 63 साल करने वाली है तो उसे तुरंत इसकी घोषणा करनी चाहिए ताकि इसका फायदा तीन-चार माह में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को मिल सके।मंदसौर से आंदोलन में शंकरलाल आंजना,अनोखीलाल नलवाया,सतीश शर्मा,जितेन्द्र सिंह राणा,पंकज गेहलोत, कल्पना शर्मा,रामचन्द्र लौहार,कांतिलाल राठौर,मोतीलाल फरक्या,भरत पपोंडिया,घनश्याम पाटीदार, नरेंद्र चौधरी,कैलाश चंद्र शर्मा भोला भारती सोनी,शम्भु सिंह चुण्डावत, मनीष बैरागी,शिवनारायण मंडवारिया,शबाना खान,प्रेमचंद गुप्ता,गुमानसिंह राठौर,भगवतीलाल शर्मा,शेलेन्द्र आचार्य,गणपतलाल डांगी, सहित मंदसौर जिले से लगभग दो सौ शिक्षकों  ने भाग लिया।
==================================
नेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर  मंदसौर का नाम रोशन करने वाले शाहरूख मेव का इस्तकबाल किया
मन्दसौर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दक्षिण मण्डल अध्यक्ष सादिक हुसैन गामा के नेतृत्व में नेशनल बॉडी बिल्डिंग में मंदसौर का नाम रोशन करने वाले शाहरूख मेव का सम्राट मार्केट में पुष्पमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर इस्तकबाल किया।
सादिक हुसैन गामा ने बताया कि शाहरूख खा मेव पिता तौफिक खां मदारपुरा द्वारा अलीराजपुर में पवनपुत्र क्लासेस ओपन नेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर मंदसौर का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा दक्षिण मण्डल ने स्वागत कर इस्तकबाल किया।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री अजीजुल्लाह खान खालिद, अल्पसंख्यक मोर्चा नगर मण्डल उपाध्यक्ष नसरू खान, आरीफ भाई, लियाकत निलगर, रूपा आदि ने उपस्थित रहकर शाहरूख खान मेव को मुबारकबाद दी।
=========================
भारत विकास परिषद शाखा मन्दसौर के निर्वाचन संपन्न
अजय शर्मा (अध्यक्ष), डॉ. आशीष जी अग्रवाल (सचिव), डॉ. नवीन चौधरी (कोषाध्यक्ष) मनोनित
मन्दसौर ।  भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रांत की मन्दसौर शाखा के वर्ष 2022-23  की वार्षिक बैठक, होली मिलन समारोह एवं शाखा के निर्वाचन प्रेम रेस्टोरेंट मंदसौर में श्री सुनील सिंहल भाविप. रीजनल सेक्रेटरी सेवा, श्री घनश्याम पोरवाल प्रांतीय महासचिव एवं श्री राजेश गट्टानी विवेकानंद नीमच, निर्वाचन अधिकारी सह पर्यवेक्षक व शाखा संरक्षण डॉ. क्षितिज पुरोहित के सानिध्य में संपन्न हुई । दीप प्रज्ज्वलन, वंदेमातरम् व अतिथि सत्कार के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
स्वागत भाषण शाखा अध्यक्ष श्रीमती नीतू-संजय मेहता ने शाखा के वार्षिक प्रतिवेदन के साथ स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुनील सिंहल, नीमच ने भारत विकास परिषद की कार्यशैली को समझने व उसके अनुरूप कार्य करने को कहा, परिषद से जुड़ने का मुख्य उद्देश्य ‘सेवा’ है । क्षेत्र में समय अनुकुल जो भी आवश्यतानुसार सेवा कार्य हो, किये जा सकते है । व कहा कि पुराने सदस्यों से संपर्क कर उन्हें पुनः परिषद से जोड़ने का आग्रह किया । प्रांतीय महासचिव घनश्याम पोरवाल ने भाविप के केन्द्रीय कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान कर, परिषद के पाँच सूत्र- सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण पर प्रकाश डाला ।  निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल गट्टानी ने निर्वाचन संबंधी नियम व जानकारी प्रदान कर निर्वाचन की प्रक्रिया को पूर्ण कर अध्यक्ष पद हेतु अजय शर्मा, सचिव पद हेतु डॉ. आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ. नवीन चौधरी को नवीन सत्र 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित नवीन सदस्यों का सम्मान कर उन्हें परिषद परिवार में सम्मिलित किया गया ।
नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय शर्मा ने अपनी अभिलाषा व्यक्त कर, परिषद परिवार ने जो विश्वास व्यक्त किया उसको पूरा करने का प्रयास कर, मन्दसौर नगर में भारत विकास परिषद माध्यम से कई सेवा कार्य किये जावेंगे ।
अंत में कोषाध्यक्ष श्रीमती मितीका-निखिल का दलिया व सचिव श्रीमती प्रीति-राकेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय पदाधिकारी एडवोकेट देवेन्द्र मरच्या  द्वारा किया गया । उपस्थित सदस्यों व पदाधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कर उनका स्वागत किया गया ।

==========================================
नान वायलेंस कम्युनिकेषन’ विषय पर कार्यषाला का आयोजन
मन्दसौर। राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 28 फरवरी 2023 से 01 मार्च 2023 को महाविद्यालय मंे नैक सेल द्वारा विष्व बैंक परियोजना, उच्च षिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के सहयोग से शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों हेतु ‘‘नान वायलेंस कम्युनिकेषन’ विषय पर एक नवीन प्रकार की कार्यषाला का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेषजी चंदवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार की कार्यषाला एक अनूठी पहल है ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय में होते रहना चाहिए।
इस कार्यषाला में प्रषिक्षक सुश्री विनीताजी सक्सेना ने एन.वी.सी. को चार             (ओ, एफ, एन, आर) शब्दों द्वारा परिभाषित किया। साथ ही द्वितीय प्रषिक्षक श्री अजातषत्रुजी द्वारा एक्टिविटी प्रषिक्षण द्वारा बताया गया कि नॉन वायलेंस कम्युनिकेषन के दौरान दूसरों की भावनाओं के साथ अपनी भावनाओं को भी ध्यान में रखते हुए व्यवहार करना चाहिए।
इस कार्यषाला की संयोजिका डॉ. उषा अग्रवाल, विभागाध्यक्ष इतिहास ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सीखना उम्र के किसी भी पड़ाव तक जारी रखा जा सकता है। प्राध्यापकों को भी कुछ नया सीखने की जरूरत है, इसी दिषा में यह आठ सत्रों में प्रषिक्षण आयोजित किया गया। जो हमारी जीवन की भाषा को बदलेगा।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सीमा जैन ने किया एवं अंत में आभार डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में इतिहास विभाग के डॉ. राजेष सकवार, डॉ. श्वेता चौहान, डॉ. षिव कुमार पाण्डेय तथा सुश्री शबनम खान का विषेष सहयोग रहा।
=============================
श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति द्वारा 
आज गणपति चौकी में होगा भंडारा प्रसादी का भव्य आयोजन
मंदसौर ।श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के तत्वावधान में आज 1 मार्च बुधवार को सायंकाल गणपति चौक में विशाल भंडारा महा प्रसादी का भव्य आयोजन होने जा रहा है सायंकाल 4:00 बजे दिमुखी गणपति मंदिर में महाआरती होगी इसके पूर्व आकर्षक व दुर्लभ पुष्पों से मंदिर को श्रृंगारित किया जाएगा महआरती के बाद कन्या पूजन व कन्या भोज के साथ भंडारा महा प्रसादी का शुभारंभ होगा जिसमे लगभग 25 हजार श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।गत दिवस इस आयोजन को सुचारू तथा वह बस भव्य स्वरूप में संपन्न करने हेतु तैयारियों संबंधी नगर के गणमान्य जनों एवं जनकुपुरा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक भी संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री नंदकिशोर अग्रवाल ने की बैठक में वरिष्ठ पत्रकार मंदसौर जिला प्रेस अध्यक्ष ब्रजेश जोशी भी उपस्थित थे।
समिति के संस्थापक , अध्यक्ष सुनील बंसल ने इस भव्य आयोजन के संदर्भ में पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की व अनुमानित आय व्यय का भी ब्योरा प्रस्तुत किया।
 श्री रिद्धि सिद्धि उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष सुनील बंसल व अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व समिति के समस्त कार्यकर्ताओं ने नगर व अंचल वासियों से भंडारा महाप्रसादी में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार इष्ट मित्रों ,पड़ोसियों तथा मेहमानों सहित सम्मिलित होने का आग्रह किया है। भंडारा शाम 4 बजे आरम्भ हो कर प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।
बैठक में सम्मिलित महानुभावों ने इस परंपरागत आयोजन को ओर पूरी भव्यता व व्यापकता देने का आह्वान किया। बैठक का संचालन राजकुमार सिंहल ने लिया।
बैठक में सर्वश्री संजय सिंहल, , राजेश डोसी, छगनलाल पारीख, गोपाल मण्डोवरा, पं. अरूण शर्मा, , डॉ. कुशल शर्मा, राजकुमार सिंहल, गुड्डू भाई पानवाला, अजीत मारू, विपिन बारीक, अजीत जैन, रितेश गर्ग, दिलीप अग्रवाल, अरविन्द कागला, सलभ बंसल शुभम अग्रवाल लोकेश अग्रवाल अंशुल पण्डिया, अर्जुन जाट, प्रकाश बाकलीवाल, कल्लुभाई पानवाला, शशीकांत अजय मित्तल, नीरज जोशी, सचिन पाटनी, संजय वर्मा, राकेश दुग्गड़, सुमित दुग्गड़, पंकज पोरवाल, ब्रजेश गोयल, शुभम गर्ग, लविश सिंहल, राजू ओझा, बंटी सोमानी, मनीष सोनी, प्रहलाद सोनी, संजय वर्मा (पान), संजय अमृत, ओम टांडी, विश्वमोहन अग्रवाल, भरत सोनी, संजय चौरड़िया, जीतु भाई घड़ीवाला, प्रकाश अग्रवाल, नितिन शिन्दे, मधु मुलानी, गोपाल मुंदड़ा, अनिल गोयल, विपिन गोधा, बंटी माहेश्वरी, राकेश डोसी, सत्यनारायण डिस्पोजलवाले, कैलाश मित्तल, प्रवेश विजयवर्गीय, सज्जन खमेसरा, महेन्द्रसिंह चौहान, ऋषभ मित्तल, सौरभ डोसी, रवि जाट, राजू हलवाई, रतनभाई हलवाई, सुनील सिखवाल, निर्मल बेरागी, राजवीरसिंह चौहान, मुकेश नागर, ठाकुर साहब, मोनु कबाड़ी, संजय शर्मा, ओम कबाड़ी, दिनेश गुप्ता, मनोज वर्मा, कमलेश पोरवाल, पंकज अग्रवाल, प्रमोद सोनी, जीतू जाट, अशोक मित्तल, ललित बाहेती, सुनिल चायवाला, विपिन चपरोत, बंटी शुक्ला, सुरेन्द्र घड़ीवाला, मंगलम डोसी, रमेश तापड़िया, वैभव बाकलीवाल, निलेश पामेचा, मुकेश गर्ग, सुखदेव, अल्पेश भण्डरी, सुनील पालीवाल, रवि मंत्री, नानु सेठ, पप्पू ठाकुर, अम्बू, राजू पण्डित, बाबुदास बैरागी, कालू सोनी, मंगल ठाकुर  उपस्थित थे।
======================================
पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत की कार्यकारिणी घोषित
अध्यक्ष वासुदेव सेवानी एवं महासचिव प्रितम खेमानी

मन्दसौर। पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी ने समाज के वरिष्ठजनों से राय व सहमति से पूज्य सिंधी भाई बंध पंचातय की कार्यकारिणी घोषित की है जिसमें आशीर्वाददातागण श्री दृष्टानन्द नैनवानी, श्री नरेश कुमार भावनानी, संयोजकगण श्री पुरूषोत्तम शिवानी, श्री वासुदेव खेमानी, परामर्शदातागण श्री पी.आर. ज्ञानी, श्री बृजलाल नैनवानी, अध्यक्ष श्री वासुदेव सेवानी, संरक्षकगण श्री पुरूषोत्तम आडवानी (नन्दू भाई), श्री मोहनलाल रामचन्दानी, श्री राम कोटवानी, श्री जयकुमार सेवानी, श्री गिरधारीलाल जजवानी (काउसेठ), श्री रूपचन्द होतवानी (पिपलिया), श्री मोहनलाल मेघनानी, श्री ठाकुरदास खेराजानी, श्री दयाराम लवाणी, श्री वासुदेव होतवानी, श्री मनोहर नैनवानी, महासचिव श्री प्रितम खेमानी, कोषाध्यक्ष श्री दयाराम जैसवानी, उपाध्यक्षगण श्री नरेश जजवानी (पिपलिया), श्री ताराचंद जैसवानी, श्री गिरीश भगतानी, श्री प्रमोद ककनानी, श्री रमेश लवाणी, श्री रमेश सतीदासानी, श्री शंकरलाल हरजानी (पिपलिया), श्री सुरेश बाबानी सचिवद्वय श्री राजेश चाहुजा, श्री लक्ष्मण मेघनानी, सहसचिवगण श्री गिरधारीलाल पुर्सवानी, श्री पुरूषोत्तम कल्याणी, श्री मुकेश होतवानी, श्री कमलेश ज्ञानी (पप्पन), श्री गिरधारी पुरस्वानी, संगठन मंत्रीद्वय श्री राजेश ज्ञानानी, श्री शंकर ककनानी (शौंकी), प्रवक्ताश्री त्रिलोक रूपलानी, मीडिया प्रभारी द्वय श्री ईश्वर रामचन्दानी, श्री भगवानदास ज्ञानानी (बिन्नी भाई) बनाये गये।
साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री करण जैसवानी, श्री करण जैसवानी, श्री प्रेम सतीदासानी, श्री होतचन्द हरजानी (पिपलिया), श्री सुरेश कुमार हरजानी (पिपलिया), श्री हरिश कल्याणी, श्री मनोज खेराजानी, श्री हरिश मलकानी, श्री नितिन देवानी, श्री राजू खेमानी, श्री अनिल पमनानी, श्री नरेश फतनानी, श्री देवीदास प्रधनानी, श्री राजकुमार बाबानी, श्री जगदीश पारवानी, श्री भगवानदास वासवानी, श्री सुनील बाबानी, श्री दिपक लिमानी, श्री सतीश सेवलदासानी, श्री बादशाह बालवानी, श्री सतीश बुधवानी, श्री दिनेश चन्दानी, श्री मनोहर मूलचंदानी, श्री कालू पमनानी, श्री भगवान सेवानी, श्री राजकुमार हरजानी (पिपलिया), श्री गोपाल पारवानी को लिया गया।
साथ ही अध्यक्ष श्री सेवानी ने विभिन्न समितियां भी बनाई है। न्याय समिति संयोजक दृष्टानंद नैनवानी को संयोजक, स्वास्थ्य समिति में दृष्टानंद नैनवानी, सुरेश पमनानी, डॉ. डी.डी. संगतानी, डॉ. कमलेश पमनानी को लिया वहीं शिक्षा समिति में दृष्टानंद नैनवानी, सी.पी. आडवानी, पंकज नैनवानी, संतोष बुधवानी को लिया गया।
========================================

नान वायलेंस कम्युनिकेशन विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मंदसौर 28 फरवरी 23/ राजीव गाँधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 01 मार्च 2023 तक महाविद्यालय में नैक सेल द्वारा विश्‍व बैंक परियोजना, उच्च शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के सहयोग से शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक कर्मचारियों हेतु ‘‘नान वायलेंस कम्युनिकेशन’ विषय पर एक नवीन प्रकार की कार्यशाला का आयोजन किया गया है।  कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय में इस प्रकार की कार्यशाला एक अनूठी पहल है ऐसे कार्यक्रम महाविद्यालय में होते रहना चाहिए। 

कार्यशाला की संयोजिका डॉ. उषा अग्रवाल विभागाध्यक्ष इतिहास ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सीखना उम्र के किसी भी पड़ाव तक जारी रखा जा सकता है। प्राध्यापकों को भी कुछ नया सीखने की जरूरत है। इसी दिशा में यह आठ सत्रों में प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जो हमारी जीवन की भाषा को बदलेगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सीमा जैन ने किया एवं आभार डॉ. प्रीति श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

==================================

रासेयो शिविर के चतुर्थ दिवस पर स्वयंसेवकों ने गौशाला दलौदा में किया श्रमदान

मंदसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ.एल.एन. शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित संस्था सह जिला स्तरीय रासेयो शिविर के चतुर्थ दिवस दिनांक 28 फरवरी 2023 को डॉ.के.आर. सूर्यवंशी, प्रो. अनिल कुमार आर्य, डॉ. गोरा मुवेल, डॉ. शेखर जैन के नेतृत्व में परियोजना कार्य के रूप में स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने ग्राम धुंधड़का में निर्मित श्री अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला दलौदा में श्रमदान किया। विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम गौशाला में पौधों एवं वृक्षों के लिए ईंटों से क्यारियों का निर्माण किया।  पौधों एवं वृक्षों में जल सिंचन किया। विद्यार्थियों ने चूने से क्यारियों के चारों ओर लगे पत्थरों पर पुताई भी की।
तत्पश्चात प्रथम बौद्धिक सत्र में विशिष्ट वक्तव्य प्रदान करने हेतु पधारें जिला सत्र न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह जी बेहरावत ने  स्वयंसेवकों विद्यार्थियों  को बाल अपराध एवं तत्संबंधी कानून के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। प्रो. एस. एल. इरावर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से अपने सर्वांगीण विकास में सहयोग मिलता है क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी सीखने की ललक से यहां आता है और अंतिम दिन उसकी वक्तृत्व कला में निखार आ जाता है। प्रो. दशरथ आर्य ने स्वयं के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में किए गए कार्यों के अनुभवों को सांझा किया। लॉ कॉलेज मंदसौर के डॉ. राजेश कौशिक ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वाह करना चाहिए।

द्वितीय बौद्धिक सत्र में आजाद एकेडमी के संचालक डॉ. भरत जी पाटीदार ने छात्रों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान की। उन्होंने छात्रों के साथ संवाद स्थापित किया और प्रश्न पूछे एवं सटीक उत्तर देने पर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी राकेश सुरावत एवं भूमिका ने किया एवं आभार प्रदर्शन स्वयंसेवक अर्पित परमार ने किया।
इसके पश्चात जिला सत्र न्यायाधीश श्री हर्ष सिंह जी बहरावत एवं स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने विज्ञान दिवस के अवसर पर श्री अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गोशाला दलौदा के प्रथम परिसर में नीम, जामुन एवं गुलर के वृक्षों को लगाया एवं क्यारियां बनाकर जल सिंचन किया।
इससे पूर्व प्रातः 06.00 बजे प्रभात फेरी में स्वयंसेवकों ने मतदाता  जागरूकता एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस जन जागरूकता रैली का आयोजन ग्राम दलौदा में किया।   बनाकर जल सिंचन किया।
तत्पश्चात रात्रि में आयोजित  सांस्कृतिक कार्यक्रम में विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया एवं तत्पश्चात छात्रों ने नुक्कड़, नाटक, राष्ट्रीय, भक्ति व सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य, कविता आदि प्रस्तुत किए।

===========================

हर मंगलवार को होगी सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा : कलेक्टर

निराकरण योग्य शिकायतों का समाधान नहीं करने पर होगी कार्यवाही

मंदसौर 28 फरवरी 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सुशासन भवन स्थित सभागृह में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निराकरण योग्य शिकायतों का समाधान नहीं करने पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही अगर शिकायतों को नहीं देखने पर भी कार्यवाही होगी। शिकायतों का जवाब भी सोच समझकर एवं जांच के पश्चात सबमिट करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रसूति सहायता तुरंत प्रदान की जाए। शिकायतों का निराकरण कर प्रगति लाए इसके लिए अगले मंगलवार को  पुनः समीक्षा होगी। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।

=========================

अत्याधुनिक कृषि-उद्यानिकी की ओर बढ़ता किसान

वाड़ी परियोजना के द्वारा किसानों को कराया भम्रण 

मंदसौर 28 फरवरी 23/ वाड़ी परियोजना के प्रोजेक्ट लीडर श्री जे.एल. पाटीदार द्वारा बताया गया कि 1200 किसानों को इस परियोजना से जोडने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें से 730 वाड़ी स्थापित की जा चुकी है तथा शेष 470 वाड़ियों के गड्डो की खुदाई का कार्य रबी फसल की कटाई उपरांत प्रारम्भ किया जायेगा। जिससे कि आने वाले जुलाई 2023 में पौधो का रोपण संभव हो सके। जो 730 वाड़ी स्थापित की गई है उनमें प्रतिभागियों की रुचि एवं पानी की उपलब्धतानुसार तकनीकी रुप से अन्तरवर्तीय फसले कराये जाने हेतु प्रक्रिया अमल है। उन्होने इस वाड़ी परियोजना से अधिक से अधिक किसानों को जुडने हेतु आह्वान किया गया। 

एचडीएफसी बैंक परिवर्तन एवं बाएफ लाईवलीहुड्स मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में क्षेत्र के 730 किसानों को कृषि-उद्यानिकी-वानिकी (वाड़ी) गया। ग्राम हतई विकास खण्ड गरोठ के प्रगतिशील एवं परियोजना प्रतिभागी श्री सुखदेव पिता श्री राधेश्याम पाटीदार द्वारा अपनी वाड़ी में संतरे के पौधों को अण्डर ग्राउण्ड ड्रीप इरीगेशन सिस्टम के माध्यम से पानी एवं आवश्‍यक पौषक तत्व दिये जाने हेतु अत्याधुनिक तरीका अपनाया जा रहा है। इन्टर क्रापिंग के रुप में लगायी गयी लहसुन की फसल को मिनी स्प्रीकलर के द्वारा आवश्यकतानुसार पानी देते हुए अधिक एवं फसल उत्पादन प्राप्त करने तथा तकनीकी रुप से संतरे की वाड़ी का विकास एक मॉडल के रुप में किया जा रहा है यहि कारण है कि इनकी वाड़ी को देखने एवं नवीन तकनीक सिखने के लिये दूर-दूर से कृषक आने लगे है। गत दिनों उज्जैन जिले के नागदा क्षेत्र में ग्रेसिम जन सेवा ट्रस्ट एवं बाएफ लाईवलीहुड्स की आरएसएडीपी परियोजना से जुडे कृषकों ने भ्रमण कराया तथा एफडीपी वाड़ी परियोजना मंदसौर के ग्राम सगोरिया, खाखरी, साठखेड़ा एवं धामनिया झाली के 25 वाडी प्रतिभागियों ने भ्रमण किया। संतरे की वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तृत रुप से समझाया और संतरे के प्रमुख किट एवं बीमारियों के लक्षण एवं प्रबंधन पर चर्चा की। श्री पाटीदार ने संतरे की खेती के अपने अनुभव को किसानों के साथ साझा किया और उन्हें उचित गड्ढे खोदने और ड्रीप सिंचाई के महत्व को समझाया। साथ ही बोर्डा मिश्रण सहित संतरों में ट्रेनिंग (हार्ड कटिंग) एवं प्रुनिंग (छंटाई) पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए जानकारी दी। भ्रमण के दौरान वाडी प्रतिभागियों को संतरे की खेती के नए एवं उन्नत तरीके सीखने को मिले, भ्रमण के दौरान प्रतिभागी ड्रीप सिस्टम देखकर, ड्रीप सिस्टम अपनाने के लिए प्रेरित हुए। भ्रणम के दौरान श्री धर्मेंद्र पुराबिया, श्री सुरेश मेवाडा, श्री एस.के. सूर्यवंशी एवं हतई के सभी वाड़ी प्रतिभागी उपस्थित रहे। 

===========================

केयर कम्पैनियन प्रोग्राम के अंतर्गत दिया एकदिवसीय  प्रशिक्षण

मंदसौर 28 फरवरी 23/ स्वास्थ विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा चलाये जा रहे बहु प्रभावी कार्यक्रम केयर कम्पैनियन प्रोग्राम के तहत जिला अस्पताल मंदसौर के प्रसूति विभाग में नर्सिंग ऑफिसर्स के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । प्रशिक्षण का उद्देश्य गर्भवती महिलाओ व उनके परिवारों को सेहत संबंधी जागरूकता मुहिम में शामिल करना है। मातृ एंव शिशु स्वास्थ को बेहतर करने एंव मातृ एंव शिशु मृत्यु दर में कमी लाना था । प्रशिक्षण का आयोजन अंतराष्ट्रीय स्वयं सेवी सगठन नूरा हेल्थ के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण की शुरुवात नूरा हेल्थ के प्रशिक्षक ने केयर कम्पैनियन प्रोग्राम के अंतर्गत प्रसव पश्चात महिलाओ एवं नवजात शुशिओ कि देखभाल अस्पताल में एवं अस्पताल से छुट्टी के बाद कैसे करना है। प्रशिक्षक डाँ. जूही जैन ने PNC एवं SNCU  विषय पर सत्र लेते हुये बच्चें में खतरे के लक्षणों की पहचान , स्तनपान की भ्रांतियां, बुखार और शरीर का ठंठा पडना, नाल संक्रमण एंव देखभाल, दस्त और शरीर में पानी की कमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी । इस प्रशिक्षण की विशेषता यह भी है यहां हम सिर्फ मरीज को जानकारी न देकर उसकी देखभाल करना और परिवार के सदस्यों को भी जानकारियाँ देते है ।

नूरा हेल्थ से श्री गिरीश पाटिल ने प्रशिक्षण की तकनिक को समझाते हुये कैसे व्हाट्सअप नंबर पर माँ एवं बच्चे के स्वास्थ संबंधी संदेशो को कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसकी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान दी। प्रशिक्षण के समापन में समस्त प्रतभागियो को प्रमाण पत्र वितरीत किये गये। सभी अधिकारियो एवं प्रतिभागियों का नुरा हेल्थ की और से प्रशिक्षण में उत्साह पूर्वक भाग लेने पर आभार व्यक्त किया गया।

================================

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत 24 मार्च तक करें आवेदन

मंदसौर 28 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को वाहन के लिए ऋण उपलब्ध कराकर प्रदाय केंद्रों से उचित मूल्य दुकानों तक राशन सामग्री का परिवहन करने के लिये। योजना के संबंध में जानकारी विभाग के पोर्टल https://food.mp.gov.in  एवं https://samast.mponline.gov.in   पर देख सकते हैं। आवेदन से संबंधित समस्त आवश्यक संशोधन उक्त वेबसाइट एवं पोर्टल पर ही जारी किए जाएंगे। योजना के संबंध में जानकारी कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा एवं राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0755-2551471 पर प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना अंतर्गत आवेदन 24 मार्च 2023 तो कर सकते हैं। 

आवेदन करते समय मूल दस्तावेज

संबंधित सेक्टर की जनपद पंचायत का मूल निवासी, उम्र 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण, परिवार की अधिकतम वार्षिक आय 12 लाख रूपये, हेवी मोटर व्हीकल संचालन हेतु स्थाई वैध लाइसेंस धारक, बैंक से ऋण प्राप्त करने की पात्रता ( डिफाल्टर न हो), शासकीय सेवक और पेंशनर न हो ( सेवानिवृत्त सैनिक को पात्रता), आवेदक अन्य स्वरोजगार योजना में लाभान्वित न हो एवं अपराधिक प्रवृत्ति एवं पृष्ठभूमि का न हो। 

ऋण की स्वीकृति

हितग्राही को वाहन मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत उपलब्ध कराया जाएगा,  जिसमें निम्नानुसार छूट दी जाएगी। ऋण अवधि 7 वर्ष, ब्याज अनुदान 3 प्रतिशत वार्षिक, ऋण गारंटी शुल्क की वापसी, विभाग द्वारा अधिकतम 1.25 लाख प्रति वाहन मार्जिन मनी अनुदान एवं हितग्राही द्वारा 1.25 लाख प्रति वाहन मार्जिन मनी जमा कराना होगी। 

योजना के मुख्य प्रावधान

बैंक के माध्यम से अधिकतम राशि 25 लाख रुपए की कीमत के वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। हितग्राही को 7.5 मेट्रिक टन क्षमता का वाहन क्रय करना होगा। खाद्यान्न मात्रा एवं दूरी अनुसार 45 से 65 प्रति क्विंटल परिवहन एवं हैंडलिंग व्यय देय, अन्न योजना के खाद्यान्न, शक्कर एवं नमक के परिवहन पर विभाग द्वारा निर्धारित परिवहन व्यय का भुगतान, सेक्टरवार परिवहन एवं हैंडलिंग दरें पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी, विभाग द्वारा सूचीबद्ध वाहनों में से हितग्राही द्वारा वाहन का चयन कर सकेंगे,  राशन सामग्री के परिवहन हेतु हितग्राही से 7 वर्ष के लिए अनुबंध किया जाएगा एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु वाहनों पर प्रदर्शन किया जाएगा।

===============================

नई बुनियादी सुविधाओं से आम जनता हो रही लाभान्वित : मुख्यमंत्री श्री चौहान

विकास यात्रा में 38 हजार से अधिक विकास कार्य लोकार्पित

मंदसौर 28 फरवरी 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में सम्पन्न विकास यात्राएँ जन-कल्याण का यज्ञ बनी हैं। प्रदेश में 5 से 26 फरवरी की अवधि में हुई विकास यात्राओं में 38 हजार 506 विकास कार्यों के लोकार्पण हुए हैं। लोकार्पित कार्यों की लागत 10 हजार करोड़ रूपए है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि विकास यात्राओं में 29 हजार 155 विकास कार्यों के भूमि-पूजन भी किए गए। सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राएँ निकली। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यात्रा में सहभागी सभी जन-प्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। विकास यात्रा में 09 लाख 12 हजार 819 आवेदन-पत्र जनता की ओर से प्राप्त हुए, जिनमें से 85 प्रतिशत से अधिक 7 लाख 81 हजार 414 आवेदनों का निराकरण भी हो गया। विकास यात्रा के दौरान बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए प्रशासनिक अमले और जन-प्रतिनिधियों ने रूचि का प्रदर्शन किया। प्रत्येक पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के सराहनीय प्रयास हुए।

=================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}