संगीत, चित्रकला एवं फैशन शो प्रतियोगिता हुई सम्पन्न, संगीत में जयमाला, चित्रकला में जयश्री,फैशन शो में यश्वी- मयुरी कि जोडी़ प्रथम रही
=============================
सीतामऊ। विवेकानंद सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीतामऊ में संगीत एवं फैशन शो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें 15 वर्ष तक के बच्चो ने संगीत की मधुर धुनों के रुप में अपनी प्रस्तुतियां दी । साथ ही फैशन शो प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी मां के साथ अच्छा उत्साह दिखाया । चित्रकला प्रतियोगिता में सीतामऊ क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों के विधार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संचालक श्री अशोक जैन, प्राचार्या श्रीमती मधु जैन, एवम चयन समिति के सदस्य व कार्यक्रम के अतिथि डाक्टर जी एस पाटीदार व संगीतज्ञ श्री अफ़ज़ल ख़ान ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। प्रत्येक प्रतियोगिता के प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया व अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
संगीत प्रतियोगिता में जयमाला राठौर ने प्रथम, प्रीती हिलौरिया ने द्वितीय तथा मोहम्मद अर्श ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में जयश्री शर्मा ने प्रथम , आंचल ने द्वितीय तथा अनुष्का और गौरी सेठिया ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया । फैशन शो प्रतियोगिता में यश्वी- मयूरी वाडेल की जोड़ी ने प्रथम , आयात – शबनम खान की जोड़ी ने द्वितीय तथा कृतिका – ममता की जोड़ी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
अंत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मधु जैन ने अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभागियों को अपनी प्रस्तुति के लिए बधाई दी और विद्यालय के संचालक श्री अशोक जैन ने सभी बाहर से पधारे अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।