Uncategorized
भगवान बिरसा मुण्डा के जन्म दिवस पर जिले में आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष कार्यक्रम आयोजित किए गए

================
जनप्रतिनिधियों ने 58 नवीन तालाब एवं 212 परकोलेशन टेंक कार्यो का भूमि पूजन किया

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मंदसौर जिले की 270 ग्राम पंचायतों में ग्रामवासियों द्वारा जल संरक्षण एवं विश्व टायलेट दिवस पर स्वच्छता तथा खुले में शौच से मुक्ति की शपथ लेते हुए 58 नवीन तालाब एवं 212 परकोलेशन टेंक के कार्यो का भूमि पूजन विभिन्न किया। इससे गरीब ग्रामीणों को कुल 613708 मानव दिवस का रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच, समारोह में बड़ी संख्या में जनजातीय समुदाय के भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।