ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंदा घटनास्थल पर ही दो युवक की मौत।
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
शुक्रवार की शाम औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के कामा बिगहा मोड़ के समीप ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनो मृतक युवक की पहचान रोहतास जिले के बताई जा रही है। उनकी पहचान अभिषेक कुमार और विवेक कुमार के रूप में की गई है। दोनों युवक रोहतास जिले से शादी का कार्ड बांटने अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। इसी दरमियान जैसे ही नगर थाना के क्षेत्र कामाबीगहा मोड़ के समीप ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा दीया ।
बाइक सवार दोनो युवको इस हादसे में दोनो युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनो युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है।
पुलिस ने मृतक की की पहचान कर उनके परिजनों को इसकी सूचना दी और उनके आने की प्रतीक्षा है ताकि शव को पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया जाए। इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है घर में शोक की लहर का माहौल बना हुआ है।