महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे और चुनाव आयोग का पुतला दहन
=========================
सीतामऊ। नगर के महाराणा प्रताप चौराहा पर उद्धव ठाकरे शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एकनाथ शिंदे और चुनाव आयोग का पुतला दहन किया गया महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 40 विधायको के साथ पार्टी के साथ बगावत की जिसके पश्चात बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई चुनाव आयोग द्वारा एकनाथ शिंदे को पार्टी नाम और चुनाव चिन्ह तिर कमान दिए जाने के बाद देश भर में उद्धव ठाकरे के शिवसेनिक भड़क गए हे और राज्यों के साथ तहसील जिला कार्यालय पर भारी विरोध हो रहा है ।
इसी बीच सीतामऊ नगर में शिवसेनिको द्वारा पहले एक नाथ शिंदे और चुनाव आयोग के खिलाफ नारे बाजी की गई उसके पश्चात पुतला फूका गया पुतला दहन में उज्जैन संभाग आईटी सेल प्रमुख शैलेंद्र विश्वकर्मा,विनोद देवड़ा जिला महा मंत्री, सुनील बैरागी लदुना, बद्री डांगी, अशोक शर्मा, खुमान सिंह, लाल सिंह, मधुसुदन जाट, दिनेश विश्वकर्मा, कैलाश राठौर, प्रहलाद जी विश्वकर्मा आदि शिवसेनिक मौजूद थे।