भारतीय जनता पार्टी मण्डल स्तरीय कामकाजी बैठक हांडीया बाग गौशाला में संपन्न
====================
सीतामऊ।भारतीय जनता पार्टी मण्डल की आज कामकाजी बैठक गौशाला में अध्यक्ष लालसिह देवड़ा के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें मण्डल प्रभारी शिवराज सिंह राणा जिला उपाध्यक्ष ओर राज कुमार गुप्ता सह प्रभारी जिला योजना समिति के सदस्य अनिल कुमार पांडे ने ली ।
बैठक में मण्डल में शक्ति केंद्र के विस्तार और बूथ को कैसे मजबूत करे । कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र बामनिया ने किया सर्वप्रथम महा पुरषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया । उसके पश्चात स्वागत भाषण लालसिह देवड़ा ने दिया । महामंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने मण्डल अध्यक्ष श्री देवड़ा का स्वागत किया। मण्डल अध्यक्ष जी ने मण्डल प्रभारी शिवराज सिंह राणा ओर राजकुमार गुप्ता ,पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार पांडे का स्वागत किया।अनिल कुमार पांडे ने अपने भाषण में पार्टी को कैसे मजबूत करे संघटन की एक जुटता के बारे में बताया।
राज कुमार गुप्ता ने संगठन की बूथ विस्तारक के बारे में जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया के निर्देशानुसार अनुसार कैसे कार्य करे उस पर बताया।
शिवराज सिंह राणा ने शोशल मीडिया और शक्ति केंद्र की टीम के मजबूती के बारे में जानकारी दी। युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील बरोदिया, अजा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष छोटू परमार, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नहार सिंह सिसोदिया,उपाध्यक्ष सुमित रावत,कांजी राठौर,घनश्याम राठौर मुकेश चोरडिया,श्यामू बाई, प्रकाश कुशवाह, मंगीलाल गुर्जर,बंशी लाल भील,राजेन्द्र देतरिया,राजेन्द्र राठौड़ ,रोहित सोनी, सुरेश गुप्ता, अजय पाटीदार, रवि जैन, नारायण सिंह भाटी, पूरण दास बैरागी, मीडिया प्रभारी रोहित गुप्ता , घनश्याम प्रजापत, रणजीत सिंह, श्याम सिंह, भगीरथ कुमावत,आदि उपस्थित हुये।कायक्रम का आभार सुनील बरोदिया ने किया।