नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्यप्रदेश 24 फरवरी 2023 गुरुवार

 

 

==================

वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन प्रक्रिया जारी 

भोपाल । रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन हेतु किसान पंजीयन  06 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक पंजीयन की प्रक्रिया जारी है] इस बार उपार्जन प्रक्रिया में कुछ बदलाव भी किए हैं जिसमें किसान स्‍वयं एम.पी. ऑनलाईन कियोस्‍क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्‍क, लोक सेवा केन्‍द्र पर एवं निजी व्‍यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्‍क रजिस्‍ट्रेशन भी करवा सकते हैं, सशुल्‍क पंजीयन के लिए किसान को 50 रूपये प्रति पंजीयन देना होंगे। सहकारि संस्‍थाओ के जिले में गत वर्ष अनुसार 41 पंजीयन केन्‍द्र निर्धारित किए गए है जिसपर निशूल्‍क पंजीयन किया जा रहा है जिला कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल के निर्देश अनुसार जिला उपार्जन समिति की समीक्षा बैठक दिनांक 23/02/2023 को आयोजित की गई जिसमें अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना समीक्षा की जाकर संबधित विभागों को निर्देशित किया गया कि किसानों की सुविधा हेतु जिले में खरीदी एजेन्‍सी नागरिक आपूर्ति निगम पर्याप्‍त आवेदन फॉर्म एवं बेनर पोस्‍टर पंजीयन केन्‍द्रो पर उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए गए है तथा खरीदी केन्‍द्रो के प्रबंधक/ऑपरेटर जिले में किसान बंधुओं से सतत सम्‍पर्क कर एवं पर्याप्‍त प्रचार प्रसार करते हुए उनकी उपज को समर्थन मूल्‍य पर बेचने हेतु समय पर अधिक से अधिक पंजीयन कराए।

किसान पंजीयन हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज किसान के पास जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, जिस बैंक अकाउंट में आधार लिंक हैं उस अकांउट की पासबुक होना चाहिए, आधार कार्ड लिंक नहीं होने से भुगतान में समस्‍या आ सकती हैं। पंजीयन के लिए भू- अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी हैं, गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा।

अत: किसान बन्‍धुओं से निवेदन हैं कि अपना पंजीयन नजदीकी पंजीयन केन्‍द्र पर करवाये।

==============

विकास यात्रा से गाँव-गाँव खुल रहे विकास के द्वार- विधायक श्री परिहार

विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

नीमच 23 फरवरी 2023, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार नीमच में विधायक श्री परिहार के नेतृत्व में संत रविदास जयंती से शुरू हुई विकास यात्रा निरंतर जारी है। गाँव-गाँव, शहर-शहर विकास यात्रा में लगातार विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जा रहा है। विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार ने विकास यात्रा में कहा कि, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी विकास यात्रा में विकास के द्वार खुल रहे है। गुरुवार को विकास यात्रा के दौरान विधायक श्री परिहार ने हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित कर, ग्रामीणों से संवाद किया और शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ग्रामवासियों को मिली करोडों को सौगात-विकास यात्रा गुरुवार को ग्राम दलावदा से प्रारंभ हुई। यहां विधायक श्री परिहार ने 206.44 लाख की लागत से ग्राम दलावदा से ग्राम जमुनियाकला सडक का भूमिपूजन किया। इसके पश्चात विकास यात्रा ग्राम कोटडी इस्तमुरार, बांसखेडी, बांसखेडा होते हुए गांव तालखेडा पहुंची। यहां 15 लाख की लागत से नाला निर्माण व 2.95 लाख की लागत के सीसी रोड तथा 5.26 लाख की लागत के शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विकास यात्रा गांव चल्दू, मात्याखेडी, अरनिया बोराना, पिराना, सोकडी, महूडिया होते हुए आसपुरा पहुंची, यहां जनसभा एवं रात्रि विश्राम हुआ।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान, एसडीएम डॉ.ममता खेड़े, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा धनगर, श्री सुखलाल पंवार ,श्री मधुसूदन राजौरा, श्री मेहरसिंह जाट,श्री रोशन वर्मा, श्री शुभम शर्मा , श्री किशन अहिरवार, श्री लक्षमण सिंह भाटी, सरपँच श्री पाल, श्री गोविंद पाटीदार, श्री ईश्वर सिंह एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

====================

विकास यात्रा –

रावतपुरा में 34 लाख के कार्यो का लोकार्पण एवं 19.30 लाख के कार्यो का भूमिपूजन सम्‍पन्‍न

नीमच 23 फरवरी 2023, विधानसभा क्षेत्र मनासा में विकास यात्रा के 18वें दिन रावतपुरा ग्राम पंचायत से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। यहां विधायक श्री अनिरुद्ध माधव मारू ने 34.73 लाख के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व 19.30 लाख के कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री श्याम वसिठा, श्री कैलाश पुरोहित, श्री पिंटू वीरवाल, पड़दा सरपंच श्री सुभाष श्रीमाल, श्री दिलीप धनगर, श्री सुरेश भट्ट, सरपच श्री सुरेश रावत, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मंचासीन अथितियों ने कन्या पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सरपंच श्री सुरेश रावत ने स्वागत भाषण देकर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। विधायक श्री अनिरुद्ध (माधव) मारू ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी।

भेरपुरा में 25.47 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण: नवगठित ग्राम पंचायत भेरपुरा में विकास यात्रा में 25.47 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण व 1.80 लाख की लागत से बनने वाले सामुायिक सोक पीट निर्माण का भूमिपूजन किया। विधायक श्री मारू ने कहा, कि केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में गांव विकास को गति मिली है। भैरूपुरा, सुंडी, कुनिखम्मा ग्राम वासियों को पंचायत से संबधित काम काज के लिए पंचायत मुख्यालय दूर पड़ता था। आमजन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यहां नवीन पंचायत बन गई। इससे ग्रामीणों को सुविधा होगी। पंचायत के बनते ही उक्त गांव में विकास की गति भी बढ़ गई है।

भाटखेड़ी में श्री मारू ने विकास यात्रा में 20.64 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण किया। इस अवसर पर सरपंच श्री मनोज पुरोहित, सहित बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

इसी तरह बालागंज में 23.15 लाख के कार्यो का लोकार्पण व 5 लाख के कार्यो का भुमिपूजन, जमुनिया रावजी में 3.43 के कार्यो का लोकार्पण व 10.6 लाख के कार्यो का भुमिपूजन, दाँतोली में 10.37 के लोकार्पण, मालखेड़ा में 6.87 लाख के कार्यो का लोकार्पण व 22.84 लाख के कार्यो का भूमिपूजन एवं पड़दा में 5.66 लाख के कार्यो का लोकार्पण व 17 लाख 56 हजार के विकास कार्यो का भुमिपूजन किया गया। ग्राम पंचायत पड़दा में विकास यात्रा का समापन हुआ। यहां सरपंच श्री सुभाष श्रीमाल ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर पुष्पवर्षा की गई।

==================

रोजगार दिवस कार्यक्रम में जिले के 5 हजार से अधिक लाभार्थियों को 45.12 करोड़ के लाभ पत्र वितरित 

जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित

नीमच 23 फरवरी 2023, जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति चौपडा, श्री पवन पाटीदार, श्री सतीश व्‍यास, श्री आयुष कोठारी, विधायक प्रतिनिधि श्री नीलेश पाटीदार एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद की उपस्थिति में जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्‍न विभागो व्‍दारा संचालित स्‍वरोजगार योजनाओं के तहत कुल 5 हजार 186 लाभार्थियों को 45 करोड 12 लाख 20 हजार रूपये की राशि के ऋण, अनुदान एवं स्‍व‍ीकृति पत्र वितरित किए गए। अ‍तिथियों व्‍दारा प्रतीक स्‍वरूप 20 लाभार्थियों को स्‍वीकृति पत्र एवं चेक प्रदान किए गए।

इस अवसर पर महिदपुर से मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया। जिसे उपस्थितजनों ने देखा व सुना।

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान ने वर्चुअली सम्‍बोधन में कहा, कि लाडली बहना योजना के तहत हर पंचायत वार्ड में 5 मार्च से लाडली बहना योजना के फार्म भरने का काम शुरू होगा। लाड़ली बहना योजना महिलाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना है। इसके तहत हर महिला को 12 हजार रूपये सालाना सरकार भुगतान करेगी।

एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने महिदपुर से कार्यक्रम को वर्चुअली सम्‍बोधित करते हुए कहा, कि आत्‍मनिर्भर भारत व आत्‍मनिर्भर म.प्र.बनाने के लिए प्रदेश में 22 नये औद्योगिक कलस्‍टर स्‍थापित किए गए है। साथ ही 13 नये कलस्‍टर स्‍थापित करने का कार्य प्रग‍ति पर है। उन्‍होने कहा, कि आगामी एक, दो साल में हर विधानसभा क्षेत्र में लघु उद्योग ईकाईयां स्‍थापित की जावेगी।

जिला स्‍तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को सम्‍बोधित करते हुए श्री पवन पाटीदार ने कहा, कि प्रदेश सरकार युवाओं को नये उद्योग स्‍थापित करने में मदद के लिए हर कदम पर उनके साथ खडी है। नये उद्यमियों को अनेकों सुविधाएं प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम को न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाती चौपडा ने भी सम्‍बोधित किया। महाप्रबंधक उद्योग श्री अमरसिह मोरे व जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने रोजगार दिवस कार्यक्रम की विस्‍तृत रूपरेखा प्रस्‍तुत की।

प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाप्रबंधक उद्योग श्री मोरे व श्री अरविंद डामोर ने अतिथियों का स्‍वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश पाटीदार ने किया तथा श्री अमरसिह मोरे ने आभार माना।

.==============

विकास यात्रा में रावतपुरा, भेरपुरा एवं बालागंज की चौपाल पर ग्रामीणों से रूबरू हुए विधायक श्री मारू

नीमच 23 फरवरी 2023, नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में गुरुवार को विधायक श्री अनिरुद्ध मारू के नेतृत्व में ग्राम रावतपुरा से विकास यात्रा का शुभारंभ हुआ। रावतपुरा की ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से संवाद करते हुए विधायक श्री मारू ने ग्रामीणों को क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वे लाडली बहना योजना के तहत 5 मार्च से अपने आवेदन अवश्य करें।

विकास यात्रा रावतपुरा से प्रारंभ होकर ग्राम भेरपुरा पहुंची। ग्राम भैरपुरा की चौपाल पर ग्रामीणों से संवाद करते हुए विधायक श्री मारू ने कहा, कि लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आयेगा। वे आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर बनेगी। विधायक श्री मारू ने कहा, कि गांधी सागर से जल जीवन मिशन योजना के तहत जिले की हर घर नल से जल प्रदाय की योजना स्‍वीकृत होकर उसका कार्य प्रारंभ हो गया है। इस योजना से हर घर से नल से 24 घंटे पीने का शुद्ध जल मिलेगा। विधायक श्री मारू ने कहा, कि गांधी सागर से जिले के लिए उद्वहन सिंचाई योजना भी स्‍वीकृत हो गई है। इस योजना से गांधी सागर का पानी सिंचाई के लिए क्षेत्र के किसानों के खेतों में पहुंचेगा। क्षेत्र में हरियाली और खुशहाली आएगी। विकास यात्रा गुरूवार को रावतपुरा से प्रारंभ होकर भेरपुरा, भाटखेडी, बालांगज, जमुनिया रावजी, दातोली, मालखेडा होते हुए पडदा पहुंचकर विकास यात्रा का समापन हुआ। विकास यात्रा में ग्रामीणों ने उत्‍साहपूर्वक विधायक श्री मारू एवं विकास यात्रा का स्‍वागत किया। गांव-गांव में कलश यात्राएं निकाली गई। विधायक श्री मारू ने मुख्‍यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत हितग्राहियों को लाभपत्र भी वितरित किए।

इस मौके पर जनप्रतिनिधि, गणमान्‍य नागरिक, एसडीएम श्री पवन बारिया व अधिकारी, कर्मचारी तथा बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

==================

विकास यात्रा में मिली खाद्यान्‍न पर्ची

खाद्यान्‍न पर्ची पाकर से खुश है साधना परमार

नीमच 23 फरवरी 2023, नीमच जिले मे आयोजित विकास यात्राओं का लाभ नागरिकों को मिल रहा है। गत दिनो विकास यात्रा नीमच क्षेत्र के गॉव धनेरिया कलां पहुची, तो खाद्यान्‍न की पात्रता पर्ची के लिए पिछले कई दिनो से परेशान साधना परमार को तत्‍काल पात्रता पर्ची मिल गई। विकास यात्रा में हाथों हाथ खाद्यान्‍न पात्रता पर्ची मिल जाने से वह बहुत खुश है। अब उसे आसानी से खाद्यान्‍न मिल सकेगा। साधना परमार विकास यात्रा में पात्रता पर्ची मिल जाने से खुश होकर मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिह चौहान को धन्‍यवाद दे रही है।

=================

नीमच शहर मे विकास यात्रा आज

आज मनासा के टामोटी क्षैत्र के विकास यात्रा पहुंचेगी

नीमच 23 फरवरी 2023, नीमच जिले में गत 5 फरवरी से आयोजित की जा रही विकास यात्राओं के क्रम में आज 24 फरवरी को विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार के नेतृत्‍व में नीमच शहरी क्षैत्र में विकास यात्रा शिवाजी सर्किल से प्रारम्‍भ होकर, अम्‍बेडकर मार्ग, गायत्री मंदिर रोड, सिंधी कालोनी महेश सर्कल, एलआईसी रोड, हुडको कालोनी, विकास नगर होते हुए जवाहर नगर पहुंचेगी।

मनासा विधान सभा क्षेत्र में 24 फरवरी को विधायक श्री अनिरूद्ध मारू के नेतृत्‍व में विकास यात्रा मनासा क्षैत्र के सांकरियाखेडी से प्रारम्‍भ होकर, सुवासरा बुजुर्ग, टामोटी, आमद , ढोढर ब्‍लॅाक, दांता होते हुए चिकली ब्‍लॉक पहुंचेगी।

================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}