जल जीवन मिशन का ग्राम स्तरीय समुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

======================
प्रतिभागियों ने एक्सपोज़र विजिट मे की कई गतिविधिया
मंदसौर:- ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामवासी को क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से वर्षभर शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के मुख्य उद्देश्य से भारत शासन ने महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना सम्पूर्ण भारतवर्ष मे 15 अगस्त 2019 को लागु की,जिसके अनुसार प्रत्येक ग्रामवासी को 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के मान से शुद्ध पेयजल स्थायी पेयजल स्त्रोतो के माध्यम से उपलब्ध करवाने के लिए योजना का निर्माण किया जा रहा हे,जिसमे खर्च का 50 प्रतिशत केंद्राश व 50 प्रतिशत राज्यांश रहेगा एवं वर्ष 2024 तक योजना पूर्ण की जाना हे।
नल जल योजना क्रियान्वयन के पश्चात योजना के सुचारु रूप से वर्षभर संचालन व संधारण करने के लिए ग्राम स्तर पर गठीत ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियो को योजना के रख रखाव के लिए 3 दिवसीय ग्राम स्तरीय समुदायिक प्रशिक्षण PHE विभाग के कार्यपालन यंत्री मनोहर पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन मे प्रमुख संसाधन केंद्र (KRC) जयपुर द्वारा दिया जा रहा हे,जिसमे उन्हे पेयजल योजनाओं के संचालन/संधारण,पेयजल स्त्रोतो का समुचित रखरखाव,नियमित क्लोरीनेशन करने,FTK से पानी की जाँच के तरीके,योजना के आय-व्यय का लेखा रखने,ठोस व तरल अपशिष्ट पदार्थो का समुचित उपाय करने,जल सरक्षण व संवर्धन की गतिविधियों को अपनाने,योजना के प्रति स्वामित्व की भावना विकसित करने,ग्राम मे स्वच्छ जल व स्वच्छता का वातावरण बनाये रखने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हे।
इस दौरान प्रशिक्षण मे भाग ले रहे मंदसौर विकासखंड के चयनित 10 ग्रामो रिण्डा, कचनारा,करजू, खजुरिया सारंग, रठाना ,खोड़ाना, लोध, निम्बोद, रीछा बच्चा,बेखेड़ा के सभी प्रतिभागियों को एक दिवसीय क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान रामघाट स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का भ्रमण करवाकर मंदसौर विकासखंड के ग्राम रठाना मे जाकर कई गतिविधियों जिनमे PRA (ग्रामीण सहभागी समीक्षा),ट्रांजीट वाक,FTK (फील्ड टेस्टिंग किट) के माध्यम से जल गुणवत्ता जाँच करने,जनसभा,ग्रामवासियो से जल संवाद,योजना के रख रखाव की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के तीसरे दिवस समापन अवसर पर प्रशिक्षण मे भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अखिलेश जैन,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अनिल नकुम,विभाग के सहायक यंत्री डी. के.जैन व जिला सलाहकार मुकेश गुप्ता ने वितरित किये गये एवं प्रशिक्षण के अनुभव के सम्बन्ध मे फीड बेक फार्म सभी प्रतिभागियों से भरवाया गया,प्रशिक्षण मे सम्मिलित सभी ग्राम पंचायतो को इस अवसर पर विभाग द्वारा पानी की जाँच करने के लिए फिल्ड टेस्ट किट (FTK) वितरित किये गये।
प्रशिक्षण के दौरान KRC संस्था के डायरेक्टर डा.उपेन्द्रसिंह,नेशनल ट्रेनर निर्मल चित्रोड़ा उदयपुर,मांगीलाल,PHE विभाग के सहायक यंत्री डी. के.जैन,जिला सलाहकार (मानव संसाधन विकास) मुकेश गुप्ता,उपयंत्री जे.के.जैन,जे.प्रजापति,हिमांशु बोराना,प्रयोगशाला प्रभारी हस्तिमल सांखला,केमिस्ट हेमिता पंड्या, उषा तिवारी,क्रियान्वयन सहायक संस्था(ISA) के टीम लीडर विनायक बैरागी,विजय बैरागी,बालमुकुंद मालवीय,कमलेश रायकवार,PMU से विक्रम रियार,संतोष जैन,अंकित ठाकुर,पंकज राठौर,राहुल शर्मा,सार्थक जोशी उपस्थित रहे।