हादसे को निमन्त्रण देती सड़क ने ले ली मासूम की जान

=================================
टकरावद(पंकज जैन):-बिल्लोद से बूढ़ा खस्ताहाल सड़क पर जोधा पीपलीया स्कूल के यहा एक लोडिंग वाहन पलटने से एक मासूम की मोत हो गई व कुछ लोग घायल हो गए इस मार्ग पर यातायात का दबाव होने व घटिया निर्माण होने से रोज हादसे होते हे कई बार होदसो की खबरे प्रकाशित होने पर मरम्मत के नाम पर माताजी पूजन किया जाता हे क्षेत्र के लोग कई समय से इस मार्ग को टू लाईन बनाने की माँग कर रहे हे लेकिन इस क्षेत्रवासियो का दुर्भाग की यह सड़क नही बन पाई व इससे पहले कम यातायात वाली ढ़ाबला से झार्दा होकर मल्हारगढ सडक टुलाईन बन गई
रविवार को तोरीराम पाटीदार अपना लोडिंग वाहन लेकर रतनपिपलीया से आत्रीमाताजी मेले मे जा रहे थे की जोधापिप्लिया स्कूल के यहा जो रोड से आधा आधा फिट साईडे निचे हे वहा सडक पर वाहन चढ़ नही सका जब उसने तेज रफ्तार मे चढाने की कोशिश की तो वाहन पुरा घूम गया व यह हादसा हो गया व एक मासूम बालिका की मोत हो गई। ज्ञात हो इस खस्ताहाल सड़क व साईडे निचे होने से रोज सडक दुर्घटनाए होती हे।