भोपालमध्यप्रदेश

अगले 3 महीने तक शिक्षकों की हड़ताल और छुट्टी पर रोक, इस तारीख से लगेगी एस्मा

अगले 3 महीने तक शिक्षकों की हड़ताल और छुट्टी पर रोक, इस तारीख से लगेगी एस्मा

भोपाल।मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एसेंशियल सर्विसेज मेंटेनेंस एक्ट यानि एस्मा लागू कर दिया है इसके तहत तय की गई समयसीमा में विभाग के अधिकारी- कर्मचारी न तो किसी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे और न ही अवकाश मिलेगा हालांकि विशेष परिस्थियों में अवकाश की छूट रहेगी इस संबंध में राज्यपाल के अवसर सचिव ने आदेश जारी कर दिया है।

3 महीने तक नहीं मिलेगा अवकाश

बता दें कि एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हो रही हैं इन परीक्षाओं को व्यवधानरहित और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए इस आदेश को लागू किया गया है मध्य प्रदेश में एस्मा की अवधि 15 फरवरी से 15 मई तक रहेगी इस दौरान शिक्षकों के अवकाश के साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करने पर भी रोक रहेगी मतलब मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को सरकार ने अति आवश्यक सेवा घोषित किया है।

राज्यपाल के सचिव के जारी किया आदेश

मध्य प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को देखते हुए राजपत्र में प्रकाशन के बाद राज्यपाल के सचिव गौरव राजपूत ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के बेहतर संचालन और इसकी तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी संभागायुक्तों और कलेक्टरों की वीडियो कांफ्रेंसिग 5 फरवरी को आयोजित होगी इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव ने विभाग के अधिकारियों को पत्र जारी किया है डीपीआई की आयुक्त शिल्पा गुप्ता ने बताया “माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार दसवीं-बारहवीं की परीक्षाओं के लिए 3 हजार 887 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए हैं इनमें सघन निगरानी की भी पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है इनमें करीब पांच सौ से अधिक संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र हैं।

परीक्षा केंद्रों पर भी होगी सघन निगरानी

उन्होंने आगे कहा “मुरैना में सबसे अधिक 44 केंद्र अतिसंवेदनशील और 10 सेंटर संवेदनशील हैं हालांकि इस बार भिंड में अतिसंवेदन स्थिति में कमी आई है यहां मात्र चार परीक्षा केंद्र अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं लेकिन मंडल के पास जो रिपोर्ट है उसके अनुसार पिछले एक दशक में सबसे अधिक सामूहिक नकल के प्रकरण भी इन्हीं जिलों से आए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}