प्रधान आरक्षक ने टीआई को भेजा मैसेज… दो स्टार वाला ऊपर चला गया, अब तीन स्टार वाला भी वहीं जाएगा

==============
प्रधान आरक्षक ने टीआई को भेजा मैसेज… दो स्टार वाला ऊपर चला गया, अब तीन स्टार वाला भी वहीं जाएगा
राजगढ़- एसपी आदित्य मिश्रा ने ब्यावरा थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। प्रधान आरक्षक ने टीआई को धमकीभरा मैसेज भेजा था, इसके बाद उस पर यह कार्रवाई की गई है।
मैसेज में प्रधान आरक्षक ने लिखा- मेरी बिना गलती के गैरहाजिरी लगा दी। मुझे बहुत दुख हो रहा। शायद ऊपर जाएगा अब यह, आपका एक दो स्टार वाला (एसआई दीपांकर गौतम) ऊपर गया। अब तीन स्टार वाला (वीरेंद्र धाकड़) उसके पास जाएगा।
गौरतलब है कि एसआई दीपांकर गौतम की हत्या पचोर थाने में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी। एसआई को कार को कुचल दिया गया था। अब प्रधान आरक्षक द्वारा टीआई को किए गए इस मैसेज को एसपी ने गंभीरता से लेकर तुरंत कार्रवाई की है।