स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर नवांकुर श्री शिवम संस्था ने किया युवा सेमिनार का आयोजन

======================
सुवासरा()म. प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड सीतामऊ में नवांकुर संस्था श्री शिवम शिक्षण एवम सामाजिक कल्याण समिति द्वारा युवा दिवस के अवसर पर सुवासरा के सफल आईटीआई कॉलेज में युवा दिवस समस्त विद्यार्थियों के साथ मनाया गया सर्वप्रथम श्री शिवम संस्था के अध्यक्ष पंकज काला ने स्वामी विवेकानंद जी तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
तत्पश्चात शिक्षक अर्जुन बैरागी ने कहा की राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन मनाया जाता है उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाए जाने का प्रमुख कारण उनका दर्शन सिद्धांत अलौकिक विचार और उनके विचार है जिनका उन्होंने स्वयं पालन किया और भारत के साथ साथ उन्हें अन्य देशों में भी स्थापित किया उनके ये विचार और आदर्श युवाओं में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करते है ।
श्री शिवम संस्था के अध्यक्ष पंकज काला ने कहा कि युवा किसी भी देश के विकास का सशक्त आधार होता है आज आवश्यकता है आज का युवा स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरणा लेकर उचित मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में भागीदार बने अच्छे संस्कार,उचित शिक्षा प्राप्त करे बुरी आदतों जैसे नशा जुआ हिंसा से बचे क्युकी चरित्र निर्माण ही देश की उन्नति के लिए परम आवश्यक है आप सभी लक्ष्य बनाकर काम करे और अपने प्रदेश और देश के विकास में भागीदार बने।
शिक्षक नितेश राठौर ने अपने विचार व्यक्त करते हुवे कहा की आज के युवा वर्ग को अपने विद्यार्थी जीवन में अध्ययन शील, संयमी चरित्र निर्माण के लिए अनुशात्मकता लाकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाने का प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर सफल आईटीआई कॉलेज के छात्र एवम टीचर्स उपस्थित रहे।