इन्दौर के दास बगीचे में मना फाग महोत्सव, किया श्याम भजन का आयोजन

संस्कार दर्शन न्यूज़ इंदौर मध्यप्रदेश
इन्दौर के दास बगीचे में मना फाग महोत्सव, किया श्याम भजन का आयोजन
इन्दौर। शहर के बडा गणपति चोराहा के पास दास बगीची हनुमान मंदिर पर आसपास के रहवासियों द्वारा खाटू श्याम भजन के साथ फ़ाग महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। व बाबा खाटू श्याम का फूलो से दरबार सजाया व 56 भोग लगाया इस कार्यक्रम में उपस्थित इंदौर उज्जैन के कलाकार व सुप्रशिद्ध भजन गायक अशोक पांचाल व सुप्रशिद्ध श्याम भजन गायिका सरिता शर्मा द्वारा ने अपने भजनो की सुंदर प्रस्तुति से सभी भक्तों का मन मोह लिया।
भजन संध्या में हनुमान,व राधारानी बनकर अपनी प्रस्तुति दी ।विनय अग्रवाल, राहुल इन्दौरे ने बताया कि कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी भक्तो के लिए महाप्रसादी व भोजन भंडारे की व्यवस्था की गई ।
संस्कार दर्शन न्यूज़ के लिए महेश पल्लै संवाददाता इन्दौर मध्य प्रदेश की रिपोर्ट