
बढ़ते ठंड और जारी शीतलहर को लेकर डीएम ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण
बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता
जिले में बढ़ते ठंड और जारी शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा गांधी मैदान के पास स्थित रैन बसेरा का स्थल निरीक्षण किया एवं इसमें आवासित लोगों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई।
गौरतलब हो कि औरंगाबाद नगर परिषद क्षेत्र में तीन स्थानों पर रैन बसेरा है जिसमें पहला गांधी मैदान के पास, दूसरा सदर अस्पताल के पास एवं तीसरा बाईपास चौक के पास रैन बसेरा कार्यरत हैं जहां पर बेघर लोगों के लिए आवासन की सुविधा उपलब्ध है।
स्थल निरीक्षण के दौरान नगर कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार, कनीय अभियंता लवकुश सिंह एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।