सुवासरामंदसौर जिला
सुवासरा से मंदसौर रेफर महिला का 108 में हुआ सुरक्षित प्रसव महिला ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया

=================
सुवासरा।अमृत बाई पति शंभूलाल गांव ढाबला भगवान को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुवासरा से जिला अस्पताल मंदसौर के लिए रेफर किया गया था सुवासरा 108 महिला को लेकर जिला अस्पताल मंदसौर लेकर जा रही थी रास्ते में हांदड़ी के समीप महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी एंबुलेंस को रोककर एंबुलेंस में उपस्थित इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन विष्णु बालोदिया और पायलेट रमेश मेहर ने स्थिति को देखते हुए प्रसव कराने का निर्णय लिया महिला ने एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया बाद में जच्चा और बच्चा दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों स्वस्थ हैं।