रेल निर्धारित ठहराव पश्चात रवाना होने पर एक महिला यात्री गलत गाड़ी में चढ़ जाने के कारण मालूम होने घबराकर कूदी हुई बेहोश
******************************
रतलाम 22.12.2022 / रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म सख्या 05 पर आई सवारी गाड़ी नंबर 22655 के निर्धारित ठहराव पश्चात रवाना होने पर एक महिला यात्री नाम सागर बाई पिता रामलाल जी, उम्र-65 वर्ष, जाति-धोबी, पता-गुलाब बाई कॉलोनी, नागदा, जिला-उज्जैन, म. प्र.जो गलत गाड़ी में चढ़ जाने के कारण ट्रेन रवाना होने के पश्चात मालूम होने पर घबराकर धीमी गति से चलती गाड़ी से प्लेटफॉर्म पर कूद गई एवं बेहोश हो गई जिसे त्वरित ही ऑन ड्यूटी कांस्टेबल मनोज अकोदिया द्वारा दौड़ कर वृद्ध महिला यात्री को संभाला तथा अन्य यात्री की मदद से अपने हाथों में उठाकर प्लेटफॉर्म पर स्थित बेंच पर लिटाया व पानी आदि पिलाया जिससे उक्त महिला यात्री जल्द ही होश में आ गई । होश में आने पर उक्त महिला यात्री ने पैरों में थोड़ी चोट लगना बताया अन्य कोई परेशानी नहीं होना बताया । कांस्टेबल मनोज अकोदिया ने अपनी सतर्कता से वृद्ध महिला यात्री को अटेण्ड कर उसकी सहायता की गई जिससे महिला यात्री शीघ्र ही होश में आ गई, जो कि सराहनीय कार्य है ।