जिला पंचायत सदस्य ज्योति संजय रत्नावत व सरपंच ने फीता काटकर किया मैच का शुभारंभ

*******************************
लिम्बावास में आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ
लिम्बावास राहुल धनोतिया संवाददाता/लिम्बावास में जय महाकाल क्रिकेट क्लब द्वारा आठ दिवसीय तहसील स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्सय ज्योति संजय रत्नावत भाजपा कार्यक्रता द्वारा फीता काटकर एवं पिच पर स्ट्रोक लगाकर मैच का शुभारंभ किया गया है। मैच के शुभारंभ पर चपलाना ओर नाहगढ के खिलाड़ियों से परिचय लिया गया है।
इस अवसर पर प्रविण सिंह र ईश्वर सिंह, किशन धनगर ,पूर्व सपंच प्रतिनिधि मोडिराम धनगर ,सरपंच मांगिलाल पोरवाल भाजपा कार्यक्रर्ता , सहित खेलप्रेमी उपस्थित थे।
सरपंच मांगीलाल पोरवाल ने बताया कि लिम्बावास मे आठ दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का सुभारभ किया गया मँहाकाल क्रिकेट क्ल्ब द्वारा जिसमे शुक्रवार को चार टिमो का आयोजन हुआ जिसमे नाहरगढ ,व चपलाना कि टिम आमने सामने रही वही दूसरी पारी मे काचरिया कदमाला,व गुलाबखेडी के बिच हुआ वही पहली टिम नाहरगढ एक विकेट से विजय हुई