ग्वाला गवली समाज द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन ,27 टीमें पहुंची मंदसौर, 3 स्टेट से आए खिलाड़ी
****************************
मंदसौर। श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव समाज द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कालाखेत ग्राउंड में किया जा रहा है जिसमें जीतने वाली टीम को लगभग डेढ़ लाख रुपए का इनाम जिसमें फर्स्ट सेकंड और मैन ऑफ द सीरीज दिए जाएंगे यह आयोजन 3 स्टेट की टीमें जो सभी ग्वाला समाज की प्रतिभागी खिलाड़ी द्वारा किया जा रहा है जिसके अध्यक्ष अनिल मसानिया ने जानकारी दी है । जिसमें रहना खाना-पीना सारी व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए की गई है उनका कहना है अगर यह आयोजन सफल रहा तो अगले वर्ष पूरे देश के ग्वाला गवली समाज की प्रतिभाओं को मंदसौर बुलाकर टूर्नामेंट कराया जाएगा जिसमें 27 टीमें इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग ले रही है।
टूर्नामेंट का शुभारंभ में समाज के वरिष्ठ ओं का सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा शुभारंभ कराया गया जिसमें समाज के पटेल छोटेलाल बानिया, मुन्नालाल बानिया, प्यारेलाल बानिया, आयोजन समिति के संरक्षक दिलीप वाला संयोजक विनय दुबेला, सचिव गोविंद सुरा, मंगल थमार, भोला दीवान, रवि ग्वाला, महेश दीवान, सुनील हिनवार, दीपक मसानिया, रामपाल मसानिया, लाला सतोगिया, हेमंत सुरा, मुकेश हास अनिल सुराह रोहित सुराह आदि सभी बड़ी संख्या में समाज जानो द्वारा टूर्नामेंट में अपनी सहभागिता दी।