सावन मास के प्रथम सोमवार पर छोटी काशी नगरी से हिंदू रक्षक की निकली भव्य कावड़ यात्रा

बड़ी संख्या कावड़ लेकर चल रहे महिला पुरुष ने भगवान महादेव देव को देव कोटेश्वर महादेव का लिया आशीर्वाद
सीतामऊ। छोटी काशी की नगरी से ऐतिहासिक भव्य कावड़ यात्रा सावन के प्रथम सोमवार के अवसर आयोजक हिंदू रक्षक आर्मी समस्त हिंदू समाज के नेतृत्व में लगातार चौथे वर्ष में कावड़ यात्रा ऐतिहासिक सफल आयोजन किया गया आपको बता दे कि हिन्दू रक्षक द्वारा सनातन धर्म को जागरूकता आने के लिए हर कदम ताप पर रहती हैं खड़ी रहती है इसी दौरान में सावन के प्रथम सोमवार का अवसर पर नगर के अराध्य देवी के मां मोडी माताजी मंदिर परिसर से डीजे ढोल नगाड़ा के साथ प्रातः 10:00 बजे का माता जी का आशीर्वाद लेकर भक्तजन बडी संख्या में श्रद्धालु कावड़ यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ जो कि मोड़ी माता दरवाजा आते-आते यहां पर भोई समाज द्वारा . स्वल्पाहार के साथ स्वागत किया गया वहीं नगर के मुख्य मार्केट होते हुए आजाद चौक में युवा शक्ति ग्रुप द्वारा रसना पिलाई गई वहीं जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया नगर परिषद स्टाफ द्वारा पुष्प माला स्वागत किया गया महाराणा प्रताप चौराहे पर वही स्वागत बीजेपी मंडल आदि वही मंदसौर रोड स्थित राधा बावड़ी हनुमान मंदिर समिति द्वारा कावड़ियों का अल्पाहार की व्यवस्था की अधिक अन्य को जगह पर कावड़ियों का स्वागत किया था
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग भी पदयात्रा में शामिल हुए साथ में भजन मंडली और नेतृ किया गया वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय पाटीदार ने कोटेश्वर में खिचड़ी प्रसादी में अपना सहयोग प्रदान किया इस अवसर पर समस्त हिंदू रक्षक समाज के बंधु गण उपस्थित थे।