कार्यवाहीमंदसौरमंदसौर जिला
खनिज विभाग कि रेत माफिया पर कार्यवाही, अप्रैल से दिसंबर तक 50 ट्राली रेत जप्त की
खनिज विभाग अधिकारी सेंगर ने झिरकन जोगी खेड़ा सहित कई नदीयो व तालाब का रेत माफियाओं को पकड़ने के लिए किया आस्मिक निरीक्षण
================
बड़वन। धुन्धड़का टप्पा व अफजलपुर थाने के अंतर्गत आने वाले गांव झिरकन, जोगीखेड़ा, सिखेडी़, सहित कई गांव के नदी व नालो का आस्मिक निरीक्षण मंदसौर जिला खनिज विभाग अधिकारी भावना सेगर द्वरा किया गया एवं झिरकन तुमड़ नदी व तालाब में रेत धोने वाले ट्रैक्टरों को जप्ती में लेकर अफजलपुर पुलिस के सुपुर्द किया साथ में खनिज विभाग की जिला अधिकारी भावना सेगर ने बताया कि ऐसी 50 ट्राली अप्रैल से लगाकर दिसंबर तक हमारे द्वारा पकड़ कर जप्ती में ली गई है आगे के लिए भी इन रेत माफियाओं के लिए कार्यवाही खनिज विभाग की ओर से हमारी जारी रहेगी।