रग्बी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन ,अतिक्ष, लक्ष्मी, गौरी, दिव्या ओर दर्शना पाटीदार मध्य प्रदेश टीम की उप कप्तान बनी
मन्दसौर के रग्बी खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन
बड़वन- इंडियन रग्बी फुटबॉल द्वारा आयोजित सब जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता 21 दिसंबर से 24 दिसंबर के बीच गांधीनगर गुजरात में संपन्न होगी। इसमें मंदसौर जिले से अतिक्ष राठौर बालक वर्ग, लक्ष्मी, दिव्या, गोरी, और दर्शना पाटीदार को मध्य प्रदेश टीम में बालिका वर्ग की उप कप्तानी की जिम्मेदारी मिली। इस उपलब्धि पर जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा शिक्षा कीड़ा अधिकारी श्री अशोक जी शर्मा मधुसूदन पाटीदार जिला रग्बी फुटबॉल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया डॉक्टर निशिद जी बढ़िया (संचालक जै. के. पब्लिक) वीरेंद्र सहाय प्राचार्य, विजय वर्मा, गोपाल धनगर, मयूर सिंह राठौर ब्लॉक समन्वयक खेल युवा कल्याण विभाग एवं सचिव रग्बी फुटबॉल जैनुल आबेदीन एवं जिले समस्त खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी। यह जानकारी जिला रग्बी फुटबॉल मीडिया प्रभारी चैन सिंह पंवार द्वारा दी गई।