विधानसभा अध्यक्ष ने मन्दसौर जिले के शिक्षकों डा प्रमोद सेठिया एवं जगदीश काला का किया सम्मान
=============================
भोपाल। शिक्षाविद् गिजुभाई शिक्षक सम्मान-2022 विधानसभा के मानसरोवर हाल में आयोजित किया गया। जिसमें अपने विद्यालय को आनंद घर बनाने वाले नवाचारी शिक्षकों को विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम जी ने प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिन्ह मेडल, स्कूल शिक्षा पत्रिका एवम दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गिजु भाई द्वारा स्थापित संस्था दक्षिणामूर्ति विद्यार्थी भवन, भावनगर, गुजरात के श्री विपुल भाई व्यास विशेष अतिथि थे। इस अवसर पर पूर्व संभागायुक्त रीवा श्री अशोक भार्गव,विपक्ष के नेता श्री पी.सी. शर्मा, शिक्षक संदर्भ समूह के समन्वयक डॉ. दामोदर जैन विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिक्षक संदर्भ समूह भोपाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 52 जिलों के शिक्षकों का सम्मान किया गया। जिसमें मन्दसौर जिले के शिक्षकों का गिजुभाई शिक्षक पुरस्कार से गरिमामय शानदार सम्मान विधानसभा सभागृह में किया गया।