सीतामऊ में सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में जैन समाज के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
========================
सीतामऊ। झारखंड सरकार द्वारा जैन समाज के सम्मेद शिखर जी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित किया जाने के विरोध में सीतामऊ नगर सुबह से ही पूर्ण तरह बंद रहा।इस दौरान सकल जैन समाज के नेतृत्व में नगर के महावीर चौक से जुलूस निकालकर मुख्य मार्गो से होता हुआ महाराणा प्रताप चौराहे होकर बस स्टैंड पर समाज सेवकों जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न दलों के नेताओं की उपस्थिति में तहसीलदार वैभव जैन को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन का वाचन डॉ. निशिद बरडिया ने किया। इस अवसर पर सकल जैन समाज अध्यक्ष विवेक जैन गौरव जैन अरुण जैन अभय ओसवाल मोनू जैन हेमंत जैन अपूर्व जैन राकेश मोदी मनोज जैन संजय भंसाली निलेश पटवा प्रदीप जैन दिलीप पटवा किशोर जैन बापू वैभव जैन राजा भाजपा नेत्री सुनीता पालीवाल महेंद्र जैन बाबू अनोखी लाल जैन नरेंद्र जैन (गुरुकृपा), राजेश ओस्तवाल पप्पू भंसाली भूपेंद्र राजगुरु विकास जैन अजीत तातेड़ उत्सव जैन राजेंद्र भंसाली शैलेन्द्र जैन पंकज जैन बजाज तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओम सिंह भाटी रामेश्वर जामलिया विधानसभा क्षेत्र नेता राकेश पाटीदार कांग्रेस जिला महामंत्री गोविंद सिंह पवार रमेश चंद्र मालवीया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कर्मवीर सिंह भाटी संजय सोनी, संजय वर्मा भागीरथ भंभोरिया भाजपा नेता अनिल पांडे नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला उपाध्यक्ष सुमित रावत मुकेश कारा, कैलाश चंद्र घाटिया रामगोपाल घाटिया मुकेश चौरड़िया राजकुमार पोरवाल राजेंद्र राठौर गोविंद पेंटर खेजडिया, युवा मोर्चा महामंत्री रोहित सोनी नयन जैन सहित बड़ी संख्या में सकल जैन समाज जन एवं विभिन्न समाजों के नागरिक उपस्थित रहें।इस अवसर पर संचालन दिलीप पटवा आभार प्रदीप जैन ने व्यक्त किया।