समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 21 दिसंबर 2022
सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने ढोढर मे चौपाल आयोजित कर समस्याओं का निराकरण किया
रतलाम 21 दिसम्बर 2022/ जारी सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अंतर्गत रतलाम जिले के ढोढर में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बुधवार को जन चौपाल आयोजित करके ग्रामीण जनों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान 21 आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से राजस्व प्रकरणों के निराकरण संबंधि 9 आवेदन थे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा ग्रामीणों से जनसंवाद करते हुए तहसीलदार को निर्देशित किया कि राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण आगामी सोमवार अथवा मंगलवार तके कर दिया जाए। अन्य आवेदनों पर भी निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी द्वारा भी ग्रामीणों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। पुलिस को 2 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े तथा ग्राम के सरपंच भी उपस्थित थे।
बांछड़ा समुदाय के नव युवकों को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री योजना से मदद
जन चौपाल में बांछड़ा समुदाय के लगभग 10 युवकों ने कलेक्टर से मांग की कि उनको रोजगार के लिए मदद की जाए, इस पर कलेक्टर ने तत्काल महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री उद्यम गांधी योजना के तहत युवकों के रोजगार हेतु प्रकरण बनाकर बैंकों में प्रस्तुत करें वहां से स्वीकृत कराकर युवकों के रोजगार की व्यवस्था की जाए। इसके लिए श्री शर्मा गुरुवार को जनपद पंचायत जावरा में पहुंचकर युवकों के रोजगार प्रकरण तैयार कराएंगे।
अंजुम को पात्रता पर्ची मिलेगी, दुर्गाबाई को मिलेगा आवास
जनचौपाल में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी से ढोढर की अंजुम तथा अनुसूचित जाति की महिला दुर्गाबाई ने अपने आवेदन प्रस्तुत किए। सुनवाई करते हुए कलेक्टर ने अंजुम को पात्रता पर्ची जारी करने तथा दुर्गाबाई को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभ देने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
वृद्ध नारायण को रेडक्रॉस से मिलेगी सहायता
जन चौपाल में आए ढोढर के लगभग 70 वर्षीय वृद्ध नारायणजी ने आर्थिक सहायता की मांग की। पात्रता श्रेणी में कठिनाई आने पर कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ कहा कि नारायणजी को रेडक्रॉस से आर्थिक सहायता दी जाएगी।
शिविर में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, महाप्रबंधक उद्योग श्री मुकेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री दिलीप सेठिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, उप संचालक उद्यानिकी श्री त्रिलोकचंद्र वास्कले, उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
कलेक्टर ने ढोढर में छात्रावास की बालिकाओं की पढ़ाई हेतु अतिरिक्त कक्षों की व्यवस्था की
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी बुधवार को जिले के ढोढर पहुंचे वहां सुशासन सप्ताह के तहत आयोजित जन चौपाल के पश्चात कलेक्टर ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा भी थे।
इस दौरान कलेक्टर ने बालिकाओं से उनकी पढ़ाई, भोजन, छात्र आवासीय सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। छात्रावास की बालिकाओं ने बताया कि उनको कोई परेशानी नहीं है, खाना अच्छी गुणवत्ता का मिलता है अन्य भी कोई परेशानी नहीं है। कलेक्टर ने बालिकाओं को चॉकलेट भी बांटी। छात्रावास में बालिकाओं की पढ़ाई के लिए पर्याप्त स्थान नहीं होने की दिक्कत महसूस करने पर कलेक्टर ने आसपास खाली भवन के बारे में पूछताछ करने पर जानकारी मिली थी कि समीप ही कृषि विभाग का भवन खाली है, इस पर कलेक्टर ने तुरंत कृषि विभाग के उपसंचालक श्री विजय चौरसिया को बुलाया और बालिकाओं के लिए भवन उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। साथ ही हाथों-हाथ भवन की चाबी भी छात्रावास की शिक्षिका को सौंपी गई।
=======================
रतलाम जिले में सी.एम. हेल्पलाईन में अपने समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया
रतलाम 21 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में रतलाम जिले ने सी.एम. हेल्पलाइन रैंकिंग में समूह-बी में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। माह दिसंबर में जारी की गई रैंकिंग मैं जिले का कुल वैटेज 83.11 प्रतिशत एवं श्रेणी ‘ए’ प्राप्त की गई। रतलाम जिले का कुल वैटेज 80 प्रतिशत से अधिक आज दिनांक तक केवल पांच बार ही प्राप्त हुआ है। उक्त पांचों ही बार उक्त वैटेज कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के कार्यकाल में (मई 2022, सितम्बर 2022, अक्टूबर 2022 एवं नवम्बर 2022, दिसंबर 2022) प्राप्त हो पाया है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला रतलाम का कुल वैटेज 80 प्रतिशत से अधिक एवं लगातार चौथी बार श्रेणी ‘ए’ प्राप्त कर रहा है।
====================
सी.एम. राईस स्कूलों के संचालन की समीक्षा कलेक्टर ने की
रतलाम 21 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विगत दिवस आयोजित बैठक में जिले में सी.एम. राईज स्कूल योजना क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री पारुल जैन आदि उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि रतलाम में विनोबा उ.मा.वि. अम्बेडकर नगर में सी.एम. राईस स्कूल संचालित है, जिला प्रशासन द्वारा नवीन भूमि का चयन ग्राम मथुरी में किया गया है। भवन बनाने हेतु शासन से आवंटन आना शेष है। आवंटन प्राप्त होते ही प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति कार्यवाही पश्चात् निर्माण एजेंसी पीआईयू के द्वारा भवन बनाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में संस्था कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित है, जिसमें लगभग 500 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
इसी प्रकार बिरमावल में वर्तमान में शा.उ.मा.वि. के पुराने भवन में स्कूल संचालित है। नवीन भूमि ग्राम बिरमावल में आवंटित की गई है। नवीन भवन बनाने हेतु शासन से आवंटन आना शेष है। शासन से आवंटन प्राप्त होते ही प्रशासकीय एवं तकनीकी स्वीकृति कार्यवाही पश्चात् निर्माण एजेंसी पीआईयू के द्वारा भवन बनाने संबंधी कार्यवाही की जाएगी। वर्तमान में संस्था कक्षा पहली से बारहवीं तक संचालित है, जिसमें लगभग 422 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
माडल उ.मा.वि. सैलाना में पर्याप्त भूमि होने से नवीन भूमि आवंटित नहीं की गई। संस्था को 2 एकड अतिरिक्त भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव जिला प्रशासन के पास विचाराधीन है। इसके अलावा शासन से 35.60 करोड रुपए का अतिरिक्त भवन हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है, जिसमें तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी होकर टेण्डर प्रक्रिया प्रचलन में है। विद्यालय कक्षा 8 वीं से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 525 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
पिपलौदा में वर्तमान में सी.एम. राईस स्कूल पुराने भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा भवन हेतु नवीन भूमि पिपलौदा नगर में आवंटित की गई। भवन बनाने हेतु शासन से कुल 35.80 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। भवन बनाने हेतु तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर टेण्डर मंगवाए गए हैं। विद्यालय कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 564 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
आलोट में वर्तमान में सी.एम. राईस स्कूल पुराने स्कूल भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा भवन हेतु नवीन भूमि महावीर स्कूल के पास आवंटित की गई है। शासन से कुल 35.60 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर टेण्डर मंगवाए गए हैं। विद्यालय कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 801 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
जावरा में वर्तमान में सी.एम. राईस स्कूल पुराने भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त भूमि होने से नवीन भूमि आवंटित नहीं की गई है। अतिरिक्त भवन हेतु शासन से कुल 35.60 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है। तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर टेण्डर मंगवाए गए हैं। विद्यालय कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 562 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
सैलाना में वर्तमान में सी.एम. राईस स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत पुराने भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा नवीन भूमि एकलव्य परिसर सैलाना में आवंटित की गई है। भवन हेतु शासन आवंटन आना शेष है। विद्यालय कक्षा 1 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 703 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
रावटी में सी.एम. राईस स्कूल आदिम जाति कल्याण विभाग अन्तर्गत संचालित वर्तमान में पुराने भवन में संचालित है। जिला प्रशासन द्वारा नवीन भूमि वर्तमान भवन से 800 मीटर की दूरी पर आवंटित की गई है। भवन हेतु शासन आवंटन आना शेष है। विद्यालय कक्षा 10 से 12 वीं तक संचालित है जिसमें लगभग 240 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि स्कूलों के नवीन भवनों के निर्माण हेतु तेजी लाई जाए। जो भी टेण्डर प्रक्रिया संचालित है, उसको शीघ्र अतिशीघ्र सम्पादित कर भवनों का निर्माण साकार करें।
========================
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 112 वां स्थापना दिवस
रतलाम 21 दिसम्बर 2022/ भारत के प्रथम स्वदेशी बैंक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के स्थापना की 112 वीं वर्षगाँठ 21 दिसंबर को क्षेत्रीय कार्यालय रतलाम, अग्रणी जिला कार्यालय रतलाम तथा रतलाम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न शाखाओं में उल्लासपूर्वक मनाई गई।
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना 21 दिसम्बर 1911 को सर श्री सोराबजी पोचखानवाला द्वारा की गई थी जो एक भारतीय थे। सन 1911 से सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया निरन्तर बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान कर रहा है। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि रतलाम क्षेत्र रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ तथा अलीराजपुर जिले में स्थित विभिन्न शाखाओं द्वारा विभिन्न बैंकिंग सेवाएं प्रदान करके संस्थापक सर श्री सोराबजी पोचखनवाला के स्वप्न को साकार कर रही हैं। इस उपलक्ष्य पर क्षेत्र प्रमुख ने सभी को बधाई प्रेषित की।
=======================
ग्राम स्तरीय सामुदायिक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
रतलाम 21 दिसम्बर 2022/ जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम स्तरीय सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ होटल अजंता पैलेस में किया गया जिसमें रतलाम विकासखंड की 10 ग्राम पंचायतों से 5 सदस्य सरपंच, सचिव ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य एवं समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित हुए।
शासन की मंशा अनुरूप कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे के मार्गदर्शन में 5जी डाइमेंशन अकैडमी ग्वालियर द्वारा पीआरआई मेंबर एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को ग्राम में चल रही नल जल योजना के संचालन, संधारण, जनभागीदारी एवं जल समिति के दायित्व को लेकर अजमेर (राजस्थान) से आए मास्टर ट्रेनर श्री आनंद शर्मा ने प्रशिक्षण दिया जिसमें सरपंच, सचिव एवं जल समिति के सदस्यों एवं समूह की महिलाओं ने अपनी भागीदारी की।
पीएचई विभाग के जिला जल सलाहकार श्री आनंद व्यास ने बताया कि योजना के सफल संचालन के लिए समुदाय की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है। समुदाय के सहयोग के बिना योजना का सफल रूप से क्रियान्वित किया जाना संभव नहीं है, इसके लिए एक सशक्त ग्राम जल समिति ग्राम में होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर जिला सलाहकार श्रीमती किरण चौहान, ग्रामीण विकास ट्रस्ट की मीनाक्षी शर्मा, श्री जितेंद्र राव, श्री दुर्गेश आदि उपस्थित थे।
========================
कन्या शिक्षा परिसर में छात्रा की मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच
घटना के संबंध में साक्ष्य अथवा दस्तावेज 30 दिसंबर तक प्रस्तुत करें
रतलाम 21 दिसम्बर 2022/ रतलाम स्थित कन्या शिक्षा परिसर में अध्ययनरत छात्रा कुमारी कृष्णा पिता बहादुर सिंह डामोर कक्षा 9 वी की छात्रावास की छत से गिरने से मृत्यु एवं उससे उत्पन्न कानून व्यवस्था की विपरीत स्थिति की जांच हेतु जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर श्री संजीव पांडे को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जांच अधिकारी श्री पांडे द्वारा कहा गया है कि जांच के निर्धारित बिंदुओं एवं घटना के संबंध में किसी व्यक्ति विशेष को कोई दस्तावेज, साक्ष्य अथवा प्रमाण या आपत्ति प्रस्तुत करना है तो वह आगामी 30 दिसंबर तक (अवकाश दिवस को छोड़कर) अनुविभागीय दंडाधिकारी रतलाम शहर के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। जांच के बिंदु निम्नानुसार है –
घटना वाले दिन बालिका कहां थी, उस दिन बालिका की गतिविधि क्या थी। बालिका की मृत्यु कैसे हुई, क्या बालिका की हत्या हुई। क्या बालिका बीमार थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व से छात्रावास में ऐसी कोई परिस्थितियां थी जिनके कारण बालिका ने आत्महत्या करी। क्या बालिका का किसी से वाद-विवाद हुआ, बालिका की मृत्यु के दिन परीक्षा भी थी क्या। इस दौरान किसी के द्वारा डांट या अन्य ज्यादति की गई। बालिका के मृत्यु के दिन परिसर व बालिका विशेष की स्थिति कैसी थी सामान्य अथवा विकट। बालिका के साथ कौन-कौन था। बालिका की सहेलियों के अनुसार घटना के पूर्व की स्थिति कैसी थी। क्या बालिका की मृत्यु के पूर्व हॉस्टल के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कोई ज्यादति की थी। अन्य कोई कारण, भविष्य में सुरक्षा के उपाय।
==========================
सरवन पशु चिकित्सालय भवन के सम्बन्ध में प्रकाशित समाचार का खण्डन
रतलाम 21 दिसम्बर 2022/ उपसंचालक पशुपालन श्री जैन ने 21 दिसम्बर को समाचार पत्र में जिले के ग्राम सरवन के पूर्व में संचालित पशु चिकित्सालय भवन के सम्बन्ध में प्रकाशित समाचार का खण्डन किया है। श्री जैन ने बताया कि सरवन में पूर्व में संचालित होने वाला पशु चिकित्सालय भवन श्री यादवेन्द्रसिंह पिता महेन्द्रसिंह राजपूत के द्वारा प्रदत्त भूमि पर 1 कक्ष एवं 1 बरामदा पशु चिकित्सालय संचालित करने हेतु दिया गया था। पूर्व में संचालित पशु चिकित्सालय सरवन का कोई भी शासकीय रिकार्ड कार्यालय में संधारित नहीं है। वर्तमान में विभाग द्वारा नवीन पशु चिकित्सालय भवन इंदिरा कालोनी सरवन में संचालित हो रहा है एवं शासकीय जमीन का खसरा क्रमांक 180/2 है एवं क्षेत्रफल 100 हेक्टेयर है।
===========================