ओल्ड इस गोल्ड राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल मिला
============================
मंदसौर।ओल्ड इस गोल्ड राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल मिला। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा गोल्ड मैडल, सर्टिफिकेट तथा सील्ड देकर सम्मानित किया। इस दौरान सिंधु महल समिति संचालक श्री द्रष्टानंद नेनवानी, थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री आराधना सोलंकी, समाजसेवी पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत अध्यक्ष श्री वासुदेव सेवानी, जिला खेल अधिकार श्री विजेंद्र देवड़ा, जिला कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर श्री भानू प्रताप सिंह सिसोदिया, समाजसेवी श्री गिरीश वगतानी, पत्रकार श्री सुरेश भाटी, व्यवस्थापक श्री विजय कोठारी मौजूद थे।
यह गोल्ड मैडल श्री गगन कुरील द्वारा कराई गई अथक मेहनत और परिश्रम के कारण ही सम्भव हो पाया। और जब एक सहपाठी एक अच्छा गुरु बन जाए तो फिर कुछ भी असम्भव नहीं रहता।