क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी हेतु नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कालाखेत खेल मैदान का निरीक्षण किया
******************”
ग्वाला गवली समाज के तत्वावधान में –
मन्दसौर। दिनांक 23, 24 व 25 दिसम्बर को कालाखेत खेल मैदान में श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव समाज मंदसौर के तत्वावधान में अखिल भारतीय ग्वाला समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिये कालाखेत खेल मैदान में क्रिकेट की पीच तैयार करने एवं ग्राउण्ड की सफाई आदि कार्य नपा परिषद मंदसौर द्वारा किया जा रहा है। ग्वाला गवली यादव समाज की इस क्रिकेट प्रतियोगिता में म.प्र. व राजस्थान सहित कई प्रांतों की 23 टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता के लिये कालाखेत खेल मैदान में साफ सफाई व पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये क्या-क्या तैयारियां की जाना है इसका निरीक्षण करने के लिये कल नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर ने नपा सीएमओ श्री पी.एस. धारवे व नपा के स्टॉफ के साथ कालाखेत खेल मैदान का मुआयना किया तथा इस संबंध में मौके पर उपस्थित नपा के स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा, गैरेज सहायक जाकिर भाई, प्रभारी सफाई दरोगा विजय पंडित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कालाखेत खेल मैदान में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने हेतु आगामी समय में क्या उपाय किये जा सकते है इस संबंध में दूरभाष पर प्रभारी शिक्षा अधिकारी सुदीप दास से भी आवश्यक बातचीत की और आगामी समय में कालाखेत खेल मैदान में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की बात कही। निरीक्षण के अवसर पर ग्वाला गवली समाज के प्रमुख नेमीचंद राठौर, विनय दुबेला, दिलीप ग्वाला, ईश्वर चंदेल, रवि ग्वाला, मंगल ग्वाला, गोविन्द सुरा, दीपक मसानिया, रामपाल मसानिया, लाला भाई ग्वाला, रोहित ग्वाला, पुष्कर ग्वाला आदि समाजजन भी उपस्थित थे।
इन जिलों की टीमें होगी शामिल- मंदसौर में पहली बार आयोजित हो रहे ग्वाला गवली समाज ेइस खेल महाकुंभ में भोपाल, शिवपुरी, झांसी, बुधनी, बड़नगर, शाजापुर, शुजालपुर, अजमेर, आगर, तराना, नलखेड़ा, मंदसौर, नीमच, चिकली, प्रतापगढ़, ब्यावर, उज्जैन, टोक, देवली, धार, सिहोर, बजरंगगढ़, महू क्षेत्र की टीमों के आने की सहमति मिली है। इसके अलावा अन्य टीमे भी भाग ले सकती है।
—————-
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने हॉकी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया
मन्दसौर। निरीक्षण के दौरान नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर व भारत सरकार की संस्था हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर ने कालाखेत खेल मैदान में प्रतिदिन हॉकी खेल की प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों से भी परिचय प्राप्त किया तथा उनसे हॉकी के खेल के संबंध में चर्चा की। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता विनय दुबेला, रवि ग्वाला, मंगल ग्वाला एवं बालागंज स्कूल के स्टॉफगण भी उपस्थित थे।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने हॉकी खिलाड़ियों से कहा कि आप सभी प्रतिदिन हॉकी के खेल की जो प्रेक्टिस कर रहे है वह अनवरत जारी रखे तथा खेल पर विशेष ध्यान दे। हॉकी के खेल में आगे बढ़ने की काफी संभावनाएं है।