*********************
मंदसौर। झारखंड में जैन समाज के प्रमुख तीर्थ श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल एवं अभ्यारण घोषित करने के विरूध्द जारी आंदोलन को जिला कांग्रेस कमेटी ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। बुधवार को 21 दिसंबर को मंदसौर में जैन समाज द्वारा निकाली जाने वाली मौन रेली को अपना समर्थन दिया है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री नवकृष्ण पाटील ने कांग्रेस की ओर से समर्थन देते हुये कहा कि सम्मेद शिखर जैन समाज का प्रमुख तीर्थ है, झारखंड सरकार द्वारा बिना जैन समाज की सहमति के लिये गये फैसले से पुरे देशभर के जैन समाजजनो में गहरा रोष है तत्काल प्रदेश सरकार अपना फैसला बदले।