तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराते चेम्पियनशीप का हुआ समापन
**********************************
मध्यप्रदेश प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय रहा, अतिथियो ने बांटे सफल खिलाडियो को पुरस्कार
मंदसौर। मिर्क्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के संयोजन में जिला कराते एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय राष्ट्रीय कराते चेम्पियनशीप का आयोजन स्थानीय माहेश्वरी धर्मशाला में किया गया। इस प्रतियोगिता में बडी संख्या मे खिलाडी बच्चो ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुये व्यक्तिगत र्स्पधाओ में पुरस्कार प्राप्त किये। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मध्यप्रदेश ( मंदसौर ) रहा, द्वितीय महाराष्ट्र की टीम रही। रविवार को सायंकाल विजेता दल एवं सफल खिलाडियो को जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सिंधु महल समिति संचालक श्री दृष्टानंद नेनवानी, थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री आराधना सोलंकी, समासेवी एवं पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत अध्यक्ष श्री वासुदेव सेवानी, पत्रकार श्री सुरेश भाटी, जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवडा, समाजसेवी श्री गिरीश वगतानी को पुरस्कृत किया। इस दौरान जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भानुप्रतासिंह सिसोदिया, व्यवस्था प्रभारी श्री विजय कोठारी, प्रतियोगिता संयोजक श्री गगन कुरील भी विशेष रूप से मंचासीन थे।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि मैं सफल आयोजन के लिये पुरी टीम को बधाई देता हूं। जिस प्रकार से मंदसौर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता हुई उससे आगामी दिनो में सुखद परिणमा देखने को मिलेगे। मै आशा करता हूं कि भविष्य में मार्शल आर्ट के क्षेत्र में अंर्तराष्ट्रीय पदक मंदसौर आये।
सिंधु महल संचालक समिति प्रमुख एवं समाजसेवी श्री दृष्टानंद नैनवानी ने कहा कि अच्छा सफल आयोजन रहा है। जिस प्रकार से टीम मेहनत कर रही है उससे अच्छे रिजल्ट आयेगे। इस दौरान उन्होनंें स्वयं एवं श्री वासुदेव सेवानी, श्री गिरिश वगतानी की ओर से संयुक्त रूप से 21 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर थाई बॉक्सिंग एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री आराधना सोलंकी, समासेवी एवं पूज्य सिंधी भाई बंध पंचायत अध्यक्ष श्री वासुदेव सेवानी, पत्रकार श्री सुरेश भाटी, जिला खेल अधिकारी श्री विजेन्द्र देवडा, समाजसेवी श्री गिरीश वगतानी ने भी पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित किया।
इससे पूर्व जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ भानुप्रतासिंह सिसोदिया ने स्वागत उदबोधन दिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतिवेदन व्यवस्था प्रमुख श्री विजय कोठारी ने प्रस्तुत किया।
प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत असलम खान, दिनेश चंदवानी, श्री दुगेश बेलानी, श्री दिनदयाल भावसार, श्री जगदीश सोलंकी, श्री बाबु ग्वाला, श्री अशोक माली, हितेश साल्वी, श्री सुनिल हिरवे, श्री धमेन्द्रसिंह रानेरा, श्री निशांत जोशी, शाहीद मंसुरी, श्री राजु आर्य, श्री कमलेश डोसी, श्री शाहीद हुसैन, श्री यशवंत सिंह, श्री सुनिल भाटी आदी ने किया। संचालन श्री गगन कुरील ने किया व आभार सैय्यद आफताफ आलम ने माना।