मंदसौरमंदसौर जिला

गंदा कचरा हटाकर व झाड़ियों को काटकर उद्यान को किया साफ व स्वच्छ

*******†****************

पुलिस कॉलोनी स्थित बालाजी मंदिर उद्यान मंदसौर में किया श्रमदान

मन्दसौर। गायत्री परिवार मंदसौर द्वारा हर सप्ताह चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के दौरान इस बार पुलिस कालोनी मंदसौर के उद्यान में श्रमदानियों ने साफ-सफाई का काम किया। जहां से श्रमदानियों ने गंदा कचरा हटाया और झाड़ियों को काटने का काम किया है वृक्षों व पौधे के पास क्यारियो में खुदाई कार्य किया ताकि उनमे जल से सिंचाई हो सकें और उद्यान में स्वच्छता कार्य के दौरान वहां पड़ा सड़ा गला कचरा निकाला व नपा के वाहन में भरकर फिकवाया।

इस अवसर पर हर्ष शर्मा ने कहा कि आस-पास में रहने वाले सभी नागरिक स्वच्छता का महत्व समझ कर अपना अमूल्य समय निकाल कर श्रमदान करें तो यह उद्यान बहुत ही सुन्दर लगेगा। अभिषेक तिवारी ने कहा कि यहां बुद्धिजीवी निवास करते हैं जिनके स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखना स्वयं का मुलभूत कर्तव्य होना चाहिए। रमेश सोनी ने कहा कि हम सभी श्रमदानियों ने आसपास के निवासियों से निवेदन किया है कि अपने घर का कूड़ा कचरा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं डाले । योगेश सिंह सोम ने कहा कि नगर में तथा आसपास के स्थानों पर स्वच्छता, सुन्दरता को बनाए रखने में सहायता करें। स्थानीय निवासी रोहित पाल ने कहा कि आज गायत्री परिवार के अंतर्गत यहां श्रमदान किया गया और उद्यान की साफ-सफाई की बहुत सराहनीय कार्य है आज का समय बहुत कीमती है। आपने समय दान कर हमें स्वच्छता का महत्व समझाया मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।

आज के इस श्रमदान में हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, योगेश सिंह सोम, बालाराम दडिंग, अभिषेक तिवारी, दशपुर विकास परिषद के कन्हैयालाल शर्मा, जितेन्द्र सिंह पंवार, अशोक फरक्या, संजय सिंह डालफिया, आदि उपस्थित थे। नगरपालिका की स्वच्छता टीम का भी पूर्ण सहयोग रहा । अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}