समाचार मंदसौर मध्यप्रदेश 19 दिसंबर 2022 सोमवार
****”””””””**********************
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत गांव थड़ोद में हुवा चौपाल का आयोजन
कलेक्टर एवं अधिकारियों ने लोगों के सामने बैठकर सुनी लोगों की समस्याएं
कलेक्टर ने नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
मंदसौर 19 दिसंबर 22/ सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर के तहत एक विशेष चौपाल मल्हारगढ़ विकासखंड के गांव थड़ोद में आयोजित की गई। सुशासन सप्ताह 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। इस सप्ताह में प्रशासन गांव तक जाएगा तथा गांव में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुनेगा। गांव थड़ोद में शीतला माता मंदिर परिसर में आयोजित चौपाल में कलेक्टर श्री गौतम सिंह, सीईओ जिला पंचायत, मल्हारगढ़ एसडीएम, सभी जिलाधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में आमजन, पत्रकार मौजूद थे।
चौपाल में कलेक्टर एवं सभी जिला अधिकारियों ने गांव के लोगों की समस्याओं को एक-एक करके सुना। समस्याएं सुनने के पश्चात कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी आवेदन एवं समस्या लोगों के द्वारा बताई गई हैं, उन पर नियमानुसार कार्यवाही करें। कलेक्टर ने आम नागरिकों से कहा है कि प्रशासन आपके गांव तक आया है, इसलिए गांव में जितने भी समस्याएं हो उन समस्याओं से सभी अधिकारियों को अवगत कराएं। इसके अंतर्गत कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत गांव में सर्वे हुआ या नहीं, कितने आवेदन आए, कितनों को लाभ मिला, कौन-कौन लोग वंचित रहे। इसके बारे में भी गांव के सरपंच तथा सचिव से विस्तार से जानकारी ली।
चौपाल के दौरान ग्रामीण लोगों ने अपनी समस्याओं से कलेक्टर एवं अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने उचित मूल्य दुकान से राशन प्राप्त होने का मेसेज प्राप्त नहीं होने, राशन की पर्ची नहीं देने, आंगनवाड़ी में किचन सेड टूट जाने, गांव में पानी की समस्या, नाली बनवाने, सीमांकन की मांग, मकान का सर्वे पट्टा जारी करने, पीएम आवास, श्मशान घाट तथा मंदिर पर अतिक्रमण हटाने, पशु श्मशान घाट पर अतिक्रमण हटाने, सीसी सड़क बनाने आदि के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया।
कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, कृषि विभाग एवं कृषि वैज्ञानिक गांव में किसान के खेतों में जाए तथा फसलों में पड़े कीड़ों को देखे। किसान कौनसी दवाई छिड़काव करे इसके संबंध में किसानों को सलाह प्रदान करें। जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सहकारी उचित मूल्य की दुकान से हितग्राहियों को मैसेज नहीं मिलना, पर्ची नहीं देना इस संबंध में सात दिवस में कार्यवाही करके बताएं। उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत गांव के युवाओं ने रुचि जाहिर की तथा बड़ी संख्या में योजना का लाभ लेने के लिए युवाओं के द्वारा आवेदन दिया गया। तहसीलदार मल्हारगढ़ को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में जितने भी अतिक्रमण हैं तथा अवैध कब्जे हैं, उन पर बेदखली की कार्यवाही करें। अंत में कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांव में संचालित स्कूल में चल रहे मध्यान्ह भोजन को चेक किया। वहां पर भोजन कर रहे बच्चों के भोजन को टेस्ट किया। आंगनवाड़ी के किचन सेड को देखा तथा पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया।
=======================
सुशासन भवन की शपथ 23 दिसम्बर को
मंदसौर 19 दिसम्बर 22/ अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस मनाया जायेगा। 24 दिसम्बर 2022 को शनिवार का शासकीय अवकाश होने के कारण समस्त कार्यालयों में 23 दिसम्बर 2022 को प्रात: 11 बजे सुशासन की शपथ दिलाई जायेगी।
========================
अब सप्ताह में 1 दिन दुरस्त गांव में लगेगी चौपाल : कलेक्टर
विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत बही चौपाटी मंदिर परिसर में संपन्न
मंदसौर 19 दिसंबर 22/ कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में बही चौपाटी मंदिर परिसर में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि अब प्रति सप्ताह एक चौपाल दुरस्त गांव में आयोजित होगी। जिसमें सभी अधिकारी इस चौपाल में शामिल होंगे तथा गांव में मौके पर ही लोगों की समस्या को सुनेंगे तथा तुरंत समाधान करेंगे। इसके अंतर्गत विशेष तौर पर इस तरह के गांव को लिया जाएगा। जहां की पहुंच मार्ग दुरस्त हो। ऐसे गांव जो शहरों से काफी दूर हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में और प्रगति लाए। पीआईयू विभाग शिवना शुद्धिकरण के लिए वर्क आर्डर जल्द जारी हो इसके लिए कार्यवाही करें। गीर गाय केंद्र जल्द शुरू हो इसके लिए पशुपालन विभाग विभागीय तैयारियां करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
============================
सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम चौपाल का आयोजन 25 दिसंबर तक
मंदसौर 19 दिसंबर 22/ भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासकीय सुधार एवं लोक शिकायत विभाग नई दिल्ली के निर्देशन में कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत 25 दिसंबर 2022 तक प्रशासन गांव की ओर चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 20 दिसंबर को कुचड़ोद, 21 दिसंबर को परासली दीवान, 22 दिसंबर को खजूरी मांडा एवं ढाबला देवल, 23 दिसंबर को बनी, 24 दिसंबर को खड़ावदा एवं 25 दिसंबर 2022 को कंवला गांव में चौपाल का आयोजन किया जाएगा।
===================
कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन 21 दिसम्बर को
मंदसौर 19 दिसम्बर 22/ जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि 21 दिसंबर 2022 को प्रात: 11 बजे से शाम 03:30 बजे तक श्री राम आई.टी.आई. कथोड चौराहा माकड़ी माता जी रोड शामगढ़ में कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वेलसन फॉर्मर फर्टिलाइज कंपनी द्वारा 30 पदों पर सेल्स एक्जीक्यूटिव ,सेल्स ऑफिसर के लिए नियुक्ति कि जाएगी। आवेदक की उम्र 22 वर्ष से 45 वर्ष, जिसमें शैक्षिणक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातन, स्नातकोत्तर, बीएससी एग्री, एमएससी एग्री । वेतन 10 हजार रूपये, TA, DA , incentive, room rent, mobile bill । आवेदक अपने मूल दस्तावेज अंकसूची, आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो , रिज्यूम आदि साथ लेकर आवे । अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नंबर 8602830706, 9118870369 से संपर्क कर सकते है ।
======================
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद श्री राम प्रसाद बिस्मिल और श्री अशफाक उल्ला खान के बलिदान दिवस पर नमन किया
मंदसौर 19 दिसम्बर 22/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद श्री राम प्रसाद बिस्मिल और श्री अशफाक उल्ला खान के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास कार्यालय सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
शहीद श्री राम प्रसाद ‘बिस्मिल’ और श्री अशफाक उल्ला खाँ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की क्रान्तिकारी धारा के प्रमुख सेनानी थे। वर्ष 1925 में हुए काकोरी कांड के बाद इन्हें फाँसी की सजा सुनाई गई थी। शहीद श्री बिस्मिल को 19 दिसम्बर 1927 को जिला गोरखपुर की जेल में और शहीद श्री अशफाक उल्ला खाँ को फैजाबाद में फाँसी दी गई थी।
====================
नेशनल लोक अदालत की तारीखें घोषित
मंदसौर 19 दिसम्बर 22/ सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालतों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। सदस्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि 11 फरवरी, 13 मई, 9 सितम्बर और 9 दिसम्बर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा।
नेशनल लोक प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी सबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण (मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबधी अदालतों के लिये चिन्हित किये गये लम्बित और प्रिलिटिगेशन के प्रकरणों में न्यायालयों में लम्बित (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवानिवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला/उच्च न्यायालयों में लम्बित) दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं। इनके अतिरिक्त, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैण्डलाइन/मोबाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामले भी सुने जायेंगे। सदस्य सचिव ने बताया कि आमजनता/ पक्षकारगण, जो न्यायालय में लम्बित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) नेशनल लोक अदालत के लिये चिन्हित किये गये प्रकरणों/विवादों का उचित समाधान कर, आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर अपना मामला आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालतों में रखे जाने के लिये अपनी सहमति और आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायें। सदस्य सचिव ने पक्षकारों से नेशनल लोक अदालतों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है।