बंधन बैंक में देर रात में लगी आग , पुलिसकर्मी की सजगता से पाया गया काबु
===============..=============
शामगढ़। गुरुवार शुक्रवार की दरमियान रात 2 बजे नगर के ढा़बला गुर्जर रोड़ स्थित राजपुत पैलेस में आग लगने की घटना सामने आई है। यहां दो मंजिला भवन के प्रथम तल के हाल में बंधन बैंक का संचालन होता है। आगजनी से बैंक के फर्नीचर , कम्प्यूटर व फाईले आगजनी के हवाले हो गए। लाकर में रखी नगद राशि सुरक्षित बच गई है।
राजपुत पेलेस में आरक्षक नितेश तिवारी , रामकरण गुर्जर व हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह किराए से रहते है। इनके अलावा एलएनटी कम्पनी कर्मचारी व बंधन बैंक मैनेजर गोपाल सिंह चंद्रावत स्टाफजन सहीत लगभग 15 लोग इसी भवन की दुसरी मंजिल पर निवास करते है। रात 2 बजे जब नितेश का घर आना हुआ तो यहाँ बैंक से धुंआ निकलते देख नितेश तिवारी ने नीम चौक पर रात्रिकालीन गश्त कर रहे आरक्षक साथी रामकरण गुर्जर को फोन पर सुचित कर स्टाफ बुलाया और इस दौरान दो मंजिला भवन में सो रहे लोगो को चिल्लाकर उठा दिया अन्यथा नगर में रात के सन्नाटे में बडी़ घटना हो सकती थी।
रामकरण ने फायर ब्रिगेड को सुचना दी व तुरंत फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर पानी छिड़काव कर आग बुझाई। इस दौरान 20 मिनट नगर में विद्युत प्रदायगी बंद रही। थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति भी मौके पर पहुंचे व आग लगने की घटना पर तफ्तीश की। अमूमन शार्ट सर्कीट से आग लगने का घटनाक्रम हो सकता है।
बता दें की बैंक में फायर अलार्म नही है और कर्मचारी भी उपरी मंजिल पर निवासरत है। कर्मचारी इतनी गहरी नींद में थे की भवन मालिक दुलेसिंह चौहान के भाई नारायणसिंह व अन्य अपने गांव दसौरीया से शामगढ़ पहुंच गए तब तक भी कर्मचारी नींद से उठकर बाहर ही आ रहे थे। भवन के बरामदे में 6 -7 बाईक पडी़ थी। आनन फानन में सभी बाहर निकाली गई। अभी कल गुरुवार को ही इसी भवन में स्थित एक फायनेंस कम्पनी के आफिस का शुभारम्भ हुआ है। वहाँ तक कोई क्षति नही पहुंच पाई। गनीमत रही की पुलिसकर्मी की सजगता से बडी़ घटना नही हो पाई है। नुकसान होने से बच गया है। एसे पुलिसकर्मी को एसपी मंदसौर द्वारा पुरस्कृत किया जाना चाहीये।