
ताल निप्र। सोमवार रात बारिश मे बिजली लाइन में करंट की चपेट में आकर गोयरा चिपक जाने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई गुल हुई बिजली मंगलवार दोपहर के बाद लोटी जिससे मेलुखेड़ी कोठड़ी खेर जमूनीया नाकतवाडा के ग्राम प्रभावित रहै लोगों को लगा कि कोई तकनीकी खराबी आई होगी जिसके दूर होते ही कुछ देर में सप्लाई बहाल हो जाएगी कई घंटे बीत जाने के बाद भी सप्लाई बहाल नहीं हुई तो लोगों ने विद्युत कर्मचारियों से संपर्क साधा और जानकरी ली लोगो ने बताया की बिजली गुल के चलते बारिश से रात मे ऊमस और मच्छरों से परेशानी रही और सुबह पेयजल की भी परेशानी रही लगातार घंटो तक बिजली गुल के चलते हमारे मोबाइल चार्ज भी नहीं हो सके जिसके चलते अपनों से संपर्क साधने में परेशानी हुई है मंगलवार दोपहर के बाद फाल्ट को दूर कर आपूर्ति सुचारू की जा सकी।
इनका कहना –
रात मे बारिश के चलते फाल्ट दूर नही कीया जा सका – गोयरा चिपकने जाने से फाल्ट हुई थी दिन में फाल्ट को दूर कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई।
–इमरान खान – लाइनमैन विद्युत विभाग